मध्य प्रदेश

madhya pradesh

Morena Youth Jal Satyagrah मुरैना स्टेडियम बना तालाब, नाराज युवाओं का जल सत्याग्रह, घंटों पानी में बैठकर जताया विरोध, करेंगे हाईवे जाम

By

Published : Aug 22, 2022, 1:24 PM IST

Updated : Aug 22, 2022, 2:17 PM IST

morena agniveer recruitment
मुरैना युवाओं का जल सत्याग्रह

MP News, मुरैना में सेना की तैयारी कर रहे युवाओं ने आज जल सत्याग्रह किया. दरअसल बारिश के दिनों में यहां का स्टेडियम तालाब में तब्दील हो गया है. इसकी सुध कोई नहीं ले रहा है जिसके चलते खेलकूद के एकमात्र स्थल की बर्बादी को लेकर लोगों में नाराजगी है. लोगों का कहना है कि इतने सालों के बाद भर्तियां निकली हैं मगर यहां अब प्रैक्टिस के लिए मुहैया एकमात्र स्टेडियम को लेकर भी प्रशासन और खेल विभाग लापरवाह है. छात्रों का कहना है कि बस स्टैंड का पानी भी स्टेडियम में मिल रहा है. ऐसे में अगर जल्द कुछ ना किया गया तो NH को जाम किया जाएगा. Morena Youth jal satyagrah, MP Sports Department Stadium, Morena Agniveer Recruitment

मुरैना। मध्य प्रदेश सरकार भले ही खेलों को बढ़ावा देकर छात्रों के उज्जवल भविष्य की कामना कर रही है, लेकिन अधिकारियों की बेरुखी से सरकार की यह मंशा ठीक आकार लेती नहीं दिख रही. खेल को अपने जीवन का हिस्सा बनाकर स्वर्णिम भविष्य का सपना देख रहे छात्रों के लिए अधिकारी ग्रामीण और ब्लॉक स्तर पर खेल सुविधाएं उपलब्ध करवाना तो दूर, जिला मुख्यालय पर स्टेडियम में भी सुविधाएं उपलब्ध नहीं करा पा रहे. मुरैना शहर के डॉ भीमराव अंबेडकर स्टेडियम की में इसे लेकर युवाओं ने जल सत्याग्रह की शुरुआत की. स्टेडियम में जल भराव की समस्या होने से न सिर्फ नियमित खेल कार्यक्रम ठप्प हो गए हैं, बल्कि सेना भर्ती की तैयारी कर रहे युवाओं की भी नियमित प्रैक्टिस बंद हो गई है. समस्या से जूझ रहे 2 सौ के करीब छात्रों ने पानी मे बैठकर नगर निगम कमीश्नर के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया. छात्रों ने हाईवे जाम करने की चेतावनी दी है. Morena Youth jal satyagrah, MP Sports Department Stadium, Morena Agniveer Recruitment

मुरैना में युवाओं ने पानी में बैठकर जताया विरोध

सेना भर्ती के लिए प्रैक्टिस कर रहे युवाओं का जल सत्याग्रह:मुरैना में डॉ भीमराव आंबेडकर स्टेडियम बनाया गया. स्टेडियम निर्माण के दो-तीन साल तक अधिकारियों ने इसकी देखरेख में काफी रुचि दिखाई, लेकिन इसके बाद धीरे-धीरे स्टेडियम की ओर से अधिकारियों का मोह भंग हो गया. अब यह स्टेडियम छोटी-मोटी खेल गतिविधियों के अलावा सेना भर्ती की तैयारी कर रहे छात्र और कोचों के हवाले है. यही वजह है कि, बारिश का मौसम शुरू होते ही यह पानी से लबालब भर जाता है. इसलिए खेल के मैदान सहित रनिंग ट्रैक भी पानी मे डूब जाता है.

मुरैना स्टेडियम बना तालाब

पानी भर जाने से प्रैक्टिस को गई बंद:पानी भरने से यहां नियमित खेलों के साथ सेना भर्ती की तैयारी कर रहे छात्रों की प्रैक्टिस भी बंद हो गई है. शुरुआत में तो छात्रों ने रनिंग ट्रैक पर पानी को टाट की बोरियों से सुखाकर अपनी रनिंग जारी रखी, लेकिन जैसे ही बारिश का प्रकोप बढा, यह व्यवस्था भी खत्म हो गई.सेना भर्ती की तैयारी कर रहे नाराज छात्रों ने सोमवार की सुबह पानी मे बैठकर नगर निगम कमिश्नर के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया. छात्रों का कहना है कि, यदि उनकी बात नहीं सुनी गई तो, वे आगे MS रोड और हाईवे पर भी जाम लगाएंगे.

मुरैना युवाओं का जल सत्याग्रह

निलंबित शिक्षक की बहाली के लिए छात्राओं का जल सत्याग्रह, बोले- टीचर को बुलाओ, वरना बोर्ड परीक्षा में हो जाएंगे फेल

जाम करने की दी चेतावनी:युवाओं का कहना है की काफी सालों बाद भर्ती आने वाली है, जिसके लिए वो तैयारी कर रहे हैं. लेकिन बारिश के चलते स्टेडियम में पानी भर गया है, पानी को सूखने में लगभग 10 दिन लगेंगे. क्योंकि बारिश के पानी के साथ साथ बस स्टैण्ड का भी पानी स्टेडियम में आ रहा है. युवाओं का कहना है की वो अपने स्तर पर कम पानी को निकाल लेते हैं, लेकिन ये पानी बहुत ज्यादा है. इस समस्या को लेकर युवा नगर निगम महापौर और कमिश्नर से भी मिले, लेकिन वहां भी कोई संतोषजनक जवाब नहीं मिला. अगर ये समस्या का जल्द ही समाधान नहीं हुआ तो कई युवाओं का करियर चौपट हो जाएगा. अगर नगर निगम की यही लापरवाही रही तो सेना भर्ती देख रहे युवा आक्रोषित होकर कहीं ग्वालियर जैसा आंदोलन ना कर दें. इसके साथ ही युवाओं ने चेतावनी भी दी है अगर इस समस्या का जल्द समाधान नहीं किया तो वो आगामी दिनों में हाइवे पर चक्का जाम करेंगे.

Morena Youth jal satyagrah, MP Sports Department Stadium, Morena Agniveer Recruitment

Last Updated :Aug 22, 2022, 2:17 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details