ETV Bharat / state

कांग्रेस को नहीं EVM की सुरक्षा पर भरोसा, रतलाम में स्ट्रांग रूम के बाहर जमाया डेरा - Congress Worker Outside Strong Room

author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : May 17, 2024, 10:43 PM IST

एमपी में चार चरणों में मतदान के बाद ईवीएम मशीनों को स्ट्रांग रूम में रखा गया है. वहीं स्ट्रांग रूम के बाहर प्रशासन की चौकस व्यवस्था है. रतलाम में स्ट्रांग रूम के बाहर बैठे कांग्रेस कार्यकर्ता लगातार नजर बनाए हुए हैं. जबकि कांग्रेस ने प्रशासन पर भरोसे की बात कही.

CONGRESS WORKER OUTSIDE STRONG ROOM
कांग्रेस को नहीं EVM की सुरक्षा पर भरोसा (ETV Bharat)

कांग्रेस को नहीं EVM की सुरक्षा पर भरोसा (ETV Bharat)

रतलाम। 13 मई को मध्य प्रदेश में वोटिंग के बाद मध्य प्रदेश की सभी 29 सीटों पर मतदान संपन्न हो चुका है. जिसके बाद अब 4 जून को आने वाले परिणाम का इंतजार है. रतलाम जिले में तीन संसदीय क्षेत्र की ईवीएम स्ट्रांग रूम में रखी गई है. जिन्हें तीन लेयर की सुरक्षा में 24 घंटे सीसीटीवी की निगरानी में रखा गया है. प्रशासन ने यहां सीसीटीवी स्क्रीन स्ट्रांग रूम के बाहर भी लगवाई. जहां स्ट्रांग रूम में होने वाली हर गतिविधि देखी जा सकती है. कांग्रेस के प्रतिनिधि यहां दिन-रात रुक कर ईवीएम की निगरानी कर रहे हैं.

कांग्रेस नहीं करना चाहती EVM की सुरक्षा से समझौता

मंदसौर से कांग्रेस उम्मीदवार दिलीप सिंह गुर्जर के प्रतिनिधि निगरानी के लिए तैनात किए गए हैं. वहीं, रतलाम से कांग्रेस उम्मीदवार कांतिलाल भूरिया के प्रतिनिधियों ने भी प्रशासन से अनुमति के लिए आवेदन किया है. दरअसल, कांग्रेस को शंका है कि ईवीएम के साथ छेड़छाड़ ना हो जाए. इसलिए वह किसी भी मामले में रिस्क लेने को तैयार नहीं है. रतलाम में स्ट्रांग रूम के बाहर बैठे कांग्रेस के प्रतिनिधि राजेश गुर्जर ने बताया कि EVM की सुरक्षा के साथ कोई समझौता हम नहीं करना चाहते. इसलिए दिन रात यहां निगरानी में बैठे हुए हैं.

यहां पढ़ें...

रतलाम में स्ट्रांग रूम के बाहर लगा टेंट आंधी-तूफान में उड़ा, मतदानकर्मी रात 3 बजे तक जमा कराते रहे चुनाव सामग्री

कांग्रेस प्रत्याशी ने फर्जी मतदान को लेकर चुनाव आयोग में की शिकायत, कहा- 24 घंटे EVM की सुरक्षा करेंगे

4 जून तक स्ट्रांग रूम के बाहर कांग्रेसियों का डेरा

हालांकि रतलाम और उज्जैन संसदीय क्षेत्र के कांग्रेस उम्मीदवारों के प्रतिनिधि अब तक यहां नहीं पहुंचे है. जबकि भाजपा का कहना है कि उन्हें निर्वाचन आयोग और जिला प्रशासन की व्यवस्थाओं पर पूरा भरोसा है. इसलिए निगरानी की कोई आवश्यकता नहीं है. बहरहाल मंदसौर और रतलाम लोकसभा सीट पर कांग्रेस को अपने बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद है. इसी वजह से कांग्रेस नेताओं को आशंका है कि कहीं ईवीएम में छेड़छाड़ ना हो जाए. जिसके लिए कार्यकर्ता 4 जून तक यहीं डेरा डाले हुए हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.