मध्य प्रदेश

madhya pradesh

Morena Crime News: भारत फायनेंस कंपनी के मैनेजर के साथ लूट, पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर 72 घंटे में किया खुलासा

By

Published : Jun 15, 2023, 11:00 PM IST

मुरैना की बानमोर थाना पुलिस ने एक फायनेंस कंपनी के मैनेजर को लूटने वाले गिरोह का खुलासा किया है. पुलिस ने न केवल लूट में शामिल एक आरोपी को पकड़ लिया है बल्कि उससे लूट का माल भी जब्त कर लिया है. (Morena Police Revealed)

Morena Crime News
भारत फायनेंस कंपनी के मैनेजर के साथ लूट

मुरैना।जिले के नूराबाद थाना क्षेत्र में बीते तीन दिन पहले हाईवे पर बैंक मैनेजर के साथ हुई सनसनीखेज लूट का पुलिस ने महज 72 घंटे में खुलासा कर दिया है. पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लूट का सामान भी बरामद कर लिया है. हालांकि इस मामले का मास्टर माइंड अभी फरार है. पुलिस इसकी गिरफ्तारी के लिए लगातार दबिश दे रही है. एसपी शैलेन्द्र सिंह चौहान के अनुसार, योगेश राजे निवासी सूदपुर, ग्वालियर भारत फायनेंस कंपनी में बतौर मैनेजर पदस्थ है. उनकी कंपनी महिलाओं को लोन देती है.

जानिए कैसे हुई लूट की घटना:पिछले 12 जून को योगेश राजे मुरैना स्थित चौखुटी गांव में बैंक की किस्त लेने के लिए आया था. लौटते समय हाईवे पर रास्ते में एक बाइक पर सवार होकर आए दो नकाबपोश बदमाशों ने लात मारकर उसकी बाइक गिरा दी. इसके बाद बदमाश उसका बैग लूटकर भाग गए. बैग में 50 हजार नकदी के अलावा लेपटॉप व अन्य सामान रखा हुआ था. पुलिस ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए बदमाशों की तलाश शुरू कर दी थी. पड़ताल के दौरान पता चला कि मैनेजर के साथ लूट करने वाले बदमाश लोकल के ही रहने वाला है.

ये खबरें भी पढ़ें...

वारदात में इस्तेमाल बाइक:नूराबाद थाना प्रभारी को मुखबिर के जरिये सूचना मिली कि, लूट की वारदात को अंजाम देने वाले बदमाशों में से एक बदमाश चौखुटी तिराहे पर खड़ा है. इसी सूचना पर थाना प्रभारी ने बताए गए स्थान पर रेड कर उसे बाइक के साथ दबोच लिया. पूछताछ करने पर उसने बताया कि "वह रामपाल का पुरा, खरगपुर भर्राड का रहने वाला है. उसके पास वही बाइक थी, जो उन्होंने लूट की वारदात के समय प्रयुक्त की थी.

मास्टर माइंड फरार: पुलिस ने लॉकअप में उससे सख्ती से पूछताछ की तो उसने अपना अपराध स्वीकार करते हुए लूट की वारदात को अंजाम देना बताया. उसने बताया कि, उसने चौखुटी गांव के अपने एक अन्य साथी के साथ लूट की वारदात को अंजाम दिया था. पुलिस ने बदमाश की निशानदेही पर नकदी व लेपटॉप सहित पूरा माल बरामद कर लिया है. थाना प्रभारी के अनुसार, इस वारदात का मास्टर माइंड अभी फरार है. उसकी गिरफ्तारी के लिए लगातार दबिश दी जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details