ETV Bharat / state

एमपी में बेखौफ रेत माफिया, पुलिस पर किया हमला, ट्रैक्टर-ट्रॉली लूटकर भागे

author img

By

Published : Feb 12, 2023, 8:49 AM IST

Morena Sand Mafia attack on morena police
मुरैना रेत माफिया का पुलिस पर हमला

भले ही मध्य प्रदेश के मुखिया शिवराज सिंह चौहान माफियाओं को जमीन में गाड़ देने की बात करते है, लेकिन चंबल में माफिया इतने बेखौफ है कि, वह पुलिस पर एक के बाद एक हमले करने में लगे हैं.

एमपी में बेखौफ रेत माफिया

मुरैना। जिले मे बेखौफ रेत माफियाओं ने पुलिस पर हमला कर रेत से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली लूटकर भाग गए. इस दौरान माफियाओं ने थाना प्रभारी सहित आरक्षक की जमकर मारपीट कर उनकी वर्दी को फाड़ दिया. जिसमें थाना प्रभारी सहित 4 आरक्षक घायल हो गए हैं. घटना सिहोनियां थाना क्षेत्र स्थित माता का पुरा गांव की बताई गई है. पुलिस ने इस मामले में 6 नामजद आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है.

ट्रैक्टर चालक मौके से भागा: इस समय जिले में रेत माफियाओं का बोल वाला चल रहा है. हालात यह है कि, इसे रोकने के लिए सरकार से लेकर प्रशासन हिम्मत नहीं जुटा पा रहा है. इन माफियाओं के द्वारा रोज कहीं ना कहीं घटनाएं सामने आ रही हैं. सिहोनियां थाना प्रभारी रूबी तोमर को सूचना मिली कि, अवैध रेत से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली खड़ियाहर के पास से गुजरी रही है. इसी सूचना पर थाना प्रभारी ने माता का पुरा गांव के पास दबिश देकर रेत से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली को पकड़ लिया. हालांकि इस दौरान ट्रैक्टर चालक मौके से भाग गया.

Illegal Mining in Sheopur: एमपी में बेखौफ रेत माफिया दिनदहाड़े कर रहे खनन, देखें VIDEO

पुलिस पर बोला हमला: ट्रैक्टर-ट्रॉली को पकड़ने के बाद पुलिस उसे थाने लेकर जा रही थी. तभी कई हथियारबंद माफिया मोटर साइकिलों पर सवार होकर वहां आ गए. बताया जा रहा है कि, माफियाओं ने ट्रैक्टर पर बैठे आरक्षक की मारपीट करते हुए उसे नीचे उतार दिया था. इसके बाद माफिया ट्रैक्टर-ट्रॉली लूटकर भागने लगे. तभी थाना प्रभारी और उनकी टीम ने उनको रोकने का प्रयास किया. पुलिस की टीम को अपनी ओर आता देख माफियाओं ने उन पर हमला बोल दिया. माफियाओं के हमले से घबरा कर पुलिसकर्मी इधर-उधर भागने लगे. भगदड़ में थाना प्रभारी रूबी तोमर तार फेंसिंग में उलझकर जमीन पर गिर पड़ीं. इससे उनके हाथ मे चोट आ गई. इस दौरान माफियाओं ने हमला कर कुछ पुलिसकर्मियों के कपडे फाड़ दिए. इसके बाद माफिया ट्रैक्टर-ट्रॉली लूटकर भाग गए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.