मध्य प्रदेश

madhya pradesh

मंदसौर पुलिस को बड़ी सफलता, ATM लूट और नोटों की जालसाजी करने वाले गिरोह का किया भंडाफोड़

By

Published : Mar 4, 2022, 10:43 PM IST

Updated : Mar 4, 2022, 11:29 PM IST

वायडीनगर थाना पुलिस को अलग-अलग मामलों मे सफलता मिली है. पुलिस ने एटीएम लूट व ठगी कर रुपयों को डबल करने का झांसा देने वाले एक गिरोह का पर्दाफाश किया है. एसपी ने बताया की एटीएम लूट की योजना बनाते हुए चार आरोपियों को वायडी नगर पुलिस ने हिरासत में लिया है. जबकि दूसरे मामले में नकली नोट बनाने का झांसा देकर ठगी करने वाले एक आरोपी को गिरफ्तार किया है.

mandsaur police caught gang
ATM लूट और नोटो की जालसाजी का किया भंडाफोड़

मंदसौर।वायडीनगर थाना पुलिस को अलग-अलग मामलों मे सफलता मिली है. पुलिस ने एटीएम लूट व ठगी कर रुपयों को डबल करने के मामले का पर्दाफाश किया है. पहले मामले मे पुलिस ने एटीएम लूटने वाली गैंग के चार आरोपियों को धर-दबोचा, तो वहीं दूसरे मामले में जाली नोट के ठग को गिरफ्तार किया है. दोनों ही मामलों का खुलासा पुलिस अधीक्षक अनुराग सुजानिया ने शुक्रवार दोपहर प्रेसवार्ता में किया. एसपी ने बताया की एटीएम लूट की योजना बनाते हुए चार आरोपियों को वायडी नगर पुलिस ने हिरासत में लिया है. जबकि दूसरे मामले में नकली नोट बनाने का झांसा देकर ठगी करने वाले एक आरोपी को गिरफ्तार किया है.

मंदसौर पुलिस को मिली बड़ी सफलता
मशीनी उपकरणों, मिर्च पाउडर के सहारे लूटने वाले थे एटीएमपहले मामले मे एसपी सुजानिया ने बताया की वायडीनगर थाना पुलिस को सूचना मिली थी की महु-नीमच बाईपास के पास गोदरशाह दरगाह के निकट हथियारबंद बदमाश लूट की प्लानिंग बना रहे हैं. सूचना मिलते ही पुलिस ने दो अलग-अलग टीमें बनाकर घेराबंदी कर दी. पुलिस ने मौके से चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है. जबकि मौके से एक आरोपी फरार हो गया, जिसकी तलाश जारी है. पुलिस की पूछताछ में आरोपियों ने बताया की वे बैंक एटीएम लूटने की साजिश रच रहे थे. आरोपियों के पास से दो बाइक, धारदार हथियार, एटीएम काटने के लिए कटर मशीन, वेल्डिंग मशीन के साथ ही लाल मिर्च पाउडर जब्त किए हैं. जब्त सामान की कीमत 1 लाख 17 हजार 600 रुपए है. पुलिस आरोपियों को रिमांड में लेकर अन्य मामलों में भी पूछताछ कर सकती है. गिरफ्तार आरोपियों मे एक पर पहले भी लूट का मामला दर्ज है.

जंगल में युवक के साथ बेहोशी की हालत मिली आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, पांच दिन पहले हुई थी लापता, दुष्कर्म का लगाया आरोप

कैमिकल से नोटो की जालसाजी कर ठगी करने वाला युवक गिरफ्तार
दूसरे मामले में पुलिस ने रुपये दोगुना करने के नाम पर ठगी करने वाले आरोपी युवक को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने मंदसौर जिले के ही बिल्लोद गांव निवासी युवक कदम हुसैन खां पिता सलीम खां को गिरफ्तार किया है. आरोपी नकली नोट बनाने का झांसा देकर ठगी करता था. आरोपी असली नोट को टिंचर में भिगोकर रखता था. बाद में टिंचर से भीगे नोट को चूने के पानी से धोकर साफ़ कर देता था, इस दौरान वह चूने को कैमिकल बताता और सामने वाले को इस तरह झांसे में लेता की नकली नोट को प्रिंट करने के बाद केमिकल में धोने से हूबहू असली जैसा नोट बन जाता है. इसके बाद आरोपी नकली नोट की डील करता और कागज की गड्डी के ऊपर और नीचे असली नोट लगाकर बीच में प्लेन कागज फंसा कर उसे गड्डी की शक्ल देता था. पुलिस ने आरोपी से टिंचर की बॉटल, नोट के आकार के कोरे कागज और चूने की पुड़िया बरामद की है.

Last Updated :Mar 4, 2022, 11:29 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details