मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ओंकारेश्वर दर्शन के लिए जा रहा परिवार कार सहित नहर में बहा, मां-बेटी की मौत, पति ने कूदकर बचाई जान

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Nov 26, 2023, 6:50 AM IST

Updated : Nov 26, 2023, 7:48 AM IST

Khargone Accident News: खरगोन जिले में दर्दनाक हादसा हो गया. शनिवार शाम को दर्शन के लिए ओंकारेश्वर जा रहे परिवार की कार नहर में गिर गई. हादसे में मां और बेटी की मौत हो गई. जबकि महिला के पति ने कार से कूदकर अपनी जान बचाई.

Car fell into canal in Khargone
खरगोन में नहर में गिरी कार

खरगोन में नहर में गिरी कार

खरगोन।मध्यप्रदेश के खरगोन जिले में शनिवार की शाम नर्मदा नदी की नहर में कार गिरने से एक 28 वर्षीय महिला व उसकी बेटी की मौत हो गई. वहीं मृत महिला के पति ने कार से कूदकर अपनी जान बचाई. प्राप्त जानकारी के अनुसार, जामनिया गांव से कार में सवार अर्जुन ठाकुर अपने परिवार के साथ ओंकारेश्वर दर्शन करने के लिए नहर के रास्ते से जा रहे थे. कार में उसके साथ उसकी 28 वर्षीय पत्नी पूजा और 7 वर्षीय बेटी माही सवार थी. इसी दौरान कार असंतुलित होकर नहर में जा गिरी.

नहर में गिरी कार: बताया जा रहा है कि, कार के नहर में गिरने के दौरान अर्जुन कार का दरवाजा खोलकर बाहर आ गया और उसने अपनी पत्नी पूजा व बेटी माही को स्थानीय लोगों की मदद से बचाने का भी प्रयास किया, लेकिन वो कामयाब नहीं हो पाया. नहर के तेज बहाव में कार डूब गई और उसमें सवार अर्जुन की पत्नी पूजा और बेटी माही की पानी में डूबने से मौत हो गई. जिनके शवों को पुलिस की टीम और गोताखोरो की मदद से नहर से निकालकर पीएम के लिए अस्पताल पहुंचाया गया है.

दर्शन करने ओंकारेश्वर जा रहा था परिवार: एसडीओपी अर्चना रावत ने बताया कि, ''बड़वाह के पास एक्वाडक्ट की पंचवटी नहर में शनिवार शाम एक कार गिर गई. कार तेज बहाव में करीब 100 मीटर आगे बह गई. घटना के चलते उसमें सवार पूजा ठाकुर और उसकी बेटी माही की मौत हो गई. इस दौरान पूजा का पति अर्जुन ठाकुर किसी तरह बाहर निकल कर आ गया. परिवार बड़वाह क्षेत्र के जामनिया से ओंकारेश्वर अपने रिश्तेदारों से मिलने और दर्शन करने जा रहा था. ओंकारेश्वर जाने के लिए अन्य मार्ग भी है, लेकिन यह शॉर्टकट रास्ता था. जैसे ही कार नहर में गिरी, आसपास के गोताखोर उसमें कूद गए. अर्जुन ठाकुर ने पहले परिवार को बचाने की कोशिश की, लेकिन सफल नहीं हुआ. इसके बाद आकाश स्वयं निकलकर बाहर आ गया.''

Also Read:

महिला-बच्ची को दिया सीपीआर: यह भी बताया जा रहा है कि रेस्क्यू में ज्यादा समय नहीं लगा, पूजा और माही को भी तत्काल नहर से बाहर निकाल लिया गया था. एसडीओपी ने स्वयं पूजा को सीपीआर दिया, इसके अलावा माही को भी सीपीआर दिया गया. सीपीआर देने के चलते दोनों की नब्ज भी चलने लगी थीं. लेकिन अस्पताल ले जाने के दौरान पूजा को दो उल्टियां हुईं और अस्पताल पहुंचने पर चिकित्सकों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया.

Last Updated :Nov 26, 2023, 7:48 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details