मध्य प्रदेश

madhya pradesh

MP Jhabua Crime : बाइक सवार को पीट पीटकर मार डाला, हादसे का रूप देने के लिए शव को कुएं में फेंका, पुलिस ने खोला हत्या का राज

By

Published : Oct 3, 2022, 5:50 PM IST

कुछ बदमाश इतने शातिर होते हैं कि पुलिस से बचने के लिए सबूतों को नष्ट कर देते हैं लेकिन कहीं न कहीं कोई एक छोटा सा साक्ष्य उनके गुनाह को उजागर कर देता है. ऐसा ही एक मामला पश्चिमी मध्यप्रदेश के के आदिवासी अंचल झाबुआ में सामने आया है. यहां एक युवक की हत्या को हादसा बताने के लिए आरोपियों ने शव को कुएं में फेंक दिया, लेकिन पोस्टमार्टम रिपोर्ट में सच सामने आ गया. इसके बाद पुलिस ने न केवल हत्या का प्रकरण दर्ज कर लिया बल्कि दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायलय के आदेश पर जेल भी भेज दिया. Bike rider beat death, Body thrown into well, police opened murder, MP Jhabua murder case

MP Jhabua murder case
बाइक सवार को पीट पीटकर मार डाला

झाबुआ।झाबुआ जिले में बाइक से हुई टक्कर के बाद पिटोल क्षेत्र के दो ग्रामीणों ने गुजरात के एक युवक की पीट पीटकर हत्या कर दी. दो दिन तक परिजन युवक को ढूंढ़ते रहे. काफी तलाशने पर शव कुएं में पड़ा मिला. ये घटना पिटोल चौकी क्षेत्र की है. पुलिस के मुताबिक सीमावर्ती गुजरात राज्य के ग्राम लीमडाबरा थाना कतवारा का निवासी नरेश पिता पारू परमार (28) अपने भतीजे विजय कुमार पिता रामूभाई परमार (18) के साथ बाइक से पिटोल बाजार करने आए थे.

पीटने के दौरान हुई मौत :लौटते समय शाम करीब साढ़े सात बजे ग्राम कालाखूंट -लीमडाबरा रोड पर सामने से बाइक लेकर आ रहे हेमराज पिता तोलिया बबेरिया निवासी ग्राम कालाखूंट से उनकी बाइक की टक्कर हो गई.हेमराज के साथ बाइक पर बदिया पिता झितरा डामोर बैठा था। इस दुर्घटना के बाद हेमराज और बदिया ने नरेश और उसके भतीजे विजय के साथ मारपीट शुरू कर दी। नरेश तो जैसे तैसे बचकर भाग निकला, लेकिन विजय के साथ वे मारपीट करते रहे। इस दौरान गंभीर चोट लगने से विजय की मौत हो गई. ऐसे में हत्या का साक्ष्य छुपाने के लिए हेमराज और बदिया ने लाश को पास ही एक ग्रामीण तितरिया के कुएं में फेंक दिया।

दो दिन तक परिजन ढूंढते रहे विजय को :इस घटना के बाद नरेश जब भागा तो रास्ते में उसके पिता पारूभाई का फोन आया. नरेश ने उन्हें बताया कि उनका एक्सीडेंट हो गया है. वह और विजय बाइक छोड़कर अलग अलग भागे हैं और अब विजय नहीं मिल रहा है. ऐसे में परिजन विजय को ढूंढने निकले, लेकिन उसका कुछ पता नहीं चला. दो दिन तक घरवाले विजय को तलाशते रहे. इसी बीच खबर आई कि ग्राम कालाखूंट में ग्रामीण तितरिया के कुएं में एक लाश पड़ी है. परिजन ने पहुंचकर शव की शिनाख्त विजय के रूप में की.

MP Shivpuri Murder : सरकारी राशन दुकान के सेल्समैन की हत्या, पहले लाठी-कुल्हाड़ी से हमला फिर गोली मारी

पुलिस तफ्तीश में खुला मामला :उस वक्त सभी को यही लग रहा था कि भागते समय कुएं में गिरने से विजय की मृत्यु हुई है. ऐसे में पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी. जब पोस्टमार्टम रिपोर्ट आई तो पुलिस भी हैरान रह गई. उसमें ये साफ हो गया कि विजय की मौत डूबने से नहीं, बल्कि शरीर में गंभीर चोट लगने से हुई है. इसके बाद पुलिस ने एक- एक कड़ी को जोड़ा तो सच सामने आ गया. पुलिस ने आरोपी हेमराज पिता तोलिया और बदिया पिता झितरा को गिरफ्तार कर लिया. रमेश कोली, चौकी प्रभारी, पिटोल ने बताया कि हत्या करने के बाद साक्ष्य छुपाने के लिए इसे दुर्घटना का रूप दिया गया था. पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किया, जहां से दोनों को जेल भेज दिया गया. Bike rider beat death, Body thrown into well, police opened murder, MP Jhabua murder case

ABOUT THE AUTHOR

...view details