मध्य प्रदेश

madhya pradesh

MP Liquor Ban: एमपी में शराबबंदी पर सियासत! भाजपा विधायक का मुख्यमंत्री को पत्र, कहा-शराबबंदी से आसान होगी 2023 की राह

By

Published : Nov 3, 2022, 1:45 PM IST

Updated : Nov 3, 2022, 2:04 PM IST

जबलपुर के पाटन से विधायक और भाजपा के वरिष्ठ नेता अजय विश्नोई उमा भारती के शराबबंदी अभियान के समर्थन में आ गए हैं. विधायक ने सीएम शिवराज सिंह चौहान को पत्र लिखकर गांव-गांव बिक रही शराब पर रोक लगाने की मांग की है. अजय विश्नोई ने अपनी ही सरकार पर तंज कसते हुए कहा कि जब हम यूपी की योगी सरकार का अनुसरण कर ही रहे हैं तो यूपी की तरह यहां भी गांव गांव शराब की बिक्री रोकी जानी चाहिए. यदि शराबंदी होती है तो 2023 के चुनाव में भाजपा को फायदा मिलेगा. वहीं शराबबंदी को लेकर कांग्रेस ने तंज सकते हुए कहा कि बीजेपी के संरक्षण में ही अवैध शराब माफिया प्रदेश में फल-फूल रहे हैं. (MP Liquor Ban politics) (Ajay Vishnoi supported prohibition of liquor)

Ajay Vishnoi supported prohibition of liquor
भाजपा विधायक का मुख्यमंत्री को पत्र

जबलपुर।मध्यप्रदेश में शराबबंदी को लेकर एक बार फिर सियासत शुरू हो गई है. पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती के शराबबंदी अभियान के साथ ही अब बीजेपी के वरिष्ठ विधायक अजय विश्नोई ने भी गांव-गांव बिक रही शराब पर रोक लगाने की मांग की है. बीजेपी विधायक की सरकार को सलाह है कि अगर गांव-गांव में बिक रही शराब को बंद कर दिया जाए तो 2023 की राह बीजेपी के लिए आसान हो जाएगी. बीजेपी को हर बूथ पर कम से कम 100 वोट अतिरिक्त मिल जाएंगे क्योंकि जनता भी अवैध शराब बिक्री से परेशान है.

भाजपा विधायक का मुख्यमंत्री को पत्र

उमा के निशाने पर अब भ्रष्ट अधिकारी! शराबबंदी के बाद BJP सरकार में रहे अफसरों को बनाया निशाना

भाजपा विधायक ने अपनी ही सरकार को घेरा: शराब के मुद्दे को लेकर बीजेपी के कद्दावर नेता और जबलपुर से विधायक अजय विश्नोई ने फिर अपनी ही सरकार को घेरा है. अजय विश्नोई ने मध्यप्रदेश में गांव-गांव बिक रही शराब पर सवाल उठाए हैं. विश्नोई ने कहा कि गांव गांव शराब की बिक्री अब सामाजिक बुराई से कहीं बढ़कर अभिशाप बन गई है. उन्होंने मामले में सीएम शिवराज को पत्र लिखा है और उनसे शराब माफिया पर तत्काल एक्शन लेने की मांग की है. अजय विश्नोई ने अपनी ही सरकार पर तंज कसते हुए कहा कि जब हम यूपी की योगी सरकार का अनुसरण कर ही रहे हैं तो यूपी की तरह यहां भी गांव गांव शराब की बिक्री रोकी जानी चाहिए.

Jabalpur Logistics Hub: रिंग रोड के साथ अब लॉजिस्टिक हब की मांग ने पकड़ा जोर, वरिष्ठ भाजपा विधायक ने CM शिवराज को लिखा पत्र

कांग्रेस का तंज-बीजेपी के संरक्षण में शराब माफिया फल फूल रहे:इधर कांग्रेस ने शराब के मुद्दे पर बीजेपी पर पलटवार किया है. कांग्रेस का कहना है की बीजेपी सरकार ही घर-घर शराब बेच रही है और एक तरफ बयान बाजी कर खुद को पाक साफ बताने का ढोंग कर रही है. कांग्रेस का कहना है कि बीजेपी के संरक्षण में ही अवैध शराब माफिया प्रदेश में फल-फूल रहे हैं, यहां केवल दिखावा किया जा रहा है. कुल मिलाकर कहा जाए कि मध्यप्रदेश में शराबबंदी हो या ना हो लेकिन राजनीति जमकर हो रही है. 2023 का विधानसभा चुनाव नजदीक है ऐसे में हर एक नेता अपनी-अपनी राजनीतिक रोटियां सैकने में लगा हुए हैं, फिर चाहे वह कांग्रेस के हो या फिर बीजेपी.
(MP Liquor Ban politics) (MLA Ajay Vishnoi Targeted His Own Government) (Ajay Vishnoi supported prohibition of liquor) (Ajay Vishnoi letter to CM Shivraj) (Congress Targeted BJP on Liquor)

Last Updated :Nov 3, 2022, 2:04 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details