मध्य प्रदेश

madhya pradesh

मंत्री प्रहलाद पटेल ने बताया -लोकसभा चुनाव 2024 में बीजेपी कैसे जीतेगी 400 सीटें

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Jan 5, 2024, 3:00 PM IST

लोकसभा चुनाव 2024 से पहले पूर्व केंद्रीय मंत्री और एमपी सरकार में कैबिनेट मंत्री प्रह्लाद पटेल ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि बीजेपी इस चुनाव में 400 पार होगी. Prahlad Patel statement

Minister Prahlad Patel statement
मंत्री प्रहलाद पटेल ने बताया, बीजेपी कैसे जीतेगी 400 सीटें

मंत्री प्रहलाद पटेल ने बताया, बीजेपी कैसे जीतेगी 400 सीटें

जबलपुर।लोकसभा चुनाव के नजदीक आते ही भारतीय जनता पार्टी ने एक स्लोगन देते हुए 400 सौ पार का नारा दिया है. स्लोगन में कहा गया है कि तीसरी बार मोदी सरकार 400 पार.. इस स्लोगन पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए केंद्र सरकार में मंत्री रहे और मध्य प्रदेश सरकार में पंचायत ग्रामीण विकास एवं श्रम विभाग मंत्री प्रह्लाद पटेल ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी जो लक्ष्य देती है, उसे पूरा करती है. इसके साथ ही प्रहलाद पटेल ने कहां कि हमने पिछली बार 300 पार का नारा दिया था और हमने उसे प्राप्त किया.

बीजेपी का नारा 400 पार :पटेल ने कहा कि इस बार 400 पार का नारा दिया है और उसे पूरा करेंगे. इसके साथ ही कैबिनेट मंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की गारंटी जो गांव-गांव में पहुंच रही है, यह बदलते कार्यप्रणाली का आईना है. कैबिनेट मंत्री ने कहा कि पहले समय हुआ करता था कि जब जनता को अपनी समस्या लेकर जनप्रतिनिधियों और नेताओं के पास ढूंढकर जाना पड़ता था लेकिन वह समय अब खत्म हो गया है. अब सरकार उन्हें ढूंढने के लिए निकली है, जो सरकारी योजनाओं से लेकर किसी भी चीज के लिए वंचित हैं.

ALSO READ:

ग्रामीण विकास पर जोर :प्रहलाद पटेल ने कहा कि ग्रामीण विकास देश व प्रदेश के विकास की रीढ़ है. इसके लिए हमारी भाजपा सरकार गांव के समग्र विकास के लिए संकल्पित है. गांव, नगर, कस्बा यदि समृद्ध और सामर्थवान सशक्त हैं तो देश की आर्थिक मजबूती तय है. प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में मध्यप्रदेश की भाजपा सरकार प्रत्येक गांव तक सड़क, बिजली, स्वास्थ्य, शिक्षा, रोजगार और नल जल योजना के माध्यम से प्रत्येक परिवार को शुद्ध पीने का पानी पहुंचा रही है. प्रधानमंत्री ग्रामीण सडक योजना के माध्यम से हमने असंख्य गावों को नगरों से जोड़कर ग्राम विकास की संकल्पना को साकार किया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details