मध्य प्रदेश

madhya pradesh

Indore पहुंचे सऊदी अरब के मेहमानों ने की CM की तारीफ, मंत्री सारंग ने कही दिल की बात

By

Published : Jan 8, 2023, 9:01 PM IST

Pravasi Bhartiya Sammelan Indore: प्रवासी भारतीय सम्मेलन में भाग लेने के लिए देश-विदेश से कई प्रवासी इंदौर पहुंच चुके हैं. इस दौरान मुख्यमंत्री एवं प्रधानमंत्री की प्रवासी भारतीयों ने जमकर तारीफ की साथ ही कहा कि मध्य प्रदेश के साथ ही देश में जिस तरह से काम हो रहा है वह आने वाले दिनों में भारत के लिए काफी सफलतापूर्वक रहेगा.

Pravasi Bhartiya Sammelan Indore
मंत्री विश्वास सारंग इंदौर पहुंचे

इंदौर पहुंचे विश्वास सारंग का बयान

भोपाल।प्रवासी भारतीय सम्मेलन में भाग लेने के लिए प्रदेश के मंत्री विश्वास सारंग भी इंदौर पहुंचे. इस दौरान ईटीवी भारत से बात करते हुए उन्होंने सम्मेलन और इन्वेस्टर मीट को मेडिकल फील्ड के लिए बेहतर बताया. स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि, मध्यप्रदेश में स्वास्थ्य को लेकर काफी संभावना है. इस प्रवासी भारतीय सम्मेलन और इन्वेस्टर मीट में स्वास्थ्य सेवाओं को लेकर काफी इन्वेस्टमेंट लोग कर सकते हैं. इसी के चलते कई तरह के सेशन यहां पर आयोजित किए गए.

कांग्रेस पर तंज:स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि आने वाले दिनों में पीपीपी मॉडल के माध्यम से हॉस्पिटल बनाने की योजना है. उसको लेकर भी विचार रखे गए हैं. कई प्रवासी भारतीयों ने भी मेडिकल हेल्थ से संबंधित जानकारी दी है. जिस तरह से मुख्यमंत्री और प्रधानमंत्री इस तरह का आयोजन कर रहे हैं यह काफी कारगर होगा. मंत्री विश्वास सारंग ने कांग्रेस पर कटाक्ष करते हुए कहा कि, कांग्रेस इस कार्यक्रम को लेकर जिस तरह से अड़ंगा लगा रही है. वह उनके विकास की गाथा खुद बता रहे हैं.

सीएम की तारीफ:प्रवासी भारतीय सम्मलेन में शिरकत करने सऊदी अरब से पहुंचे मेहमानों ने कहा कि, मध्यप्रदेश और देश में उद्योगों के लिए काफी सम्भावना है. जिस तरह से प्रदेश के मुख्यमंत्री ने उनसे मुलाकात की उन्हें काफी अच्छा लगा. प्रवासी भारतीयों ने मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की जमकर तारीफ की. इस दौरान उन्होंने यह भी आश्वशन दिया है कि, आप जो भी उद्योग प्रदेश में लगाना चाहते हैं वह यहां लगा सकते हैं.

प्रवासी भारतीय सम्मलेन में शमिल होने इंदौर पहुंच रहे मेहमान, 100 से ज्यादा परिवार अपने घरों पर करेंगे मेजबानी

कई देशों के प्रवासी होंगे शामिल:इंदौर में दिनांक 8, 9, 10 जनवरी को प्रवासी भारतीय सम्मेलन होगा. 8 जनवरी यूथ पार्लियामेंट्री, 9 जनवरी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी प्रवासी भारतीय सम्मेलन का उद्घाटन करेंगे और 10 जनवरी को महामहिम राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू सम्मेलन का समापन करेंगी. इस प्रवासी भारतीय सम्मेलन में 80 देशों के तकरीबन 3 से 4 हजार प्रवासी भारतीय सम्मिलित होंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details