मध्य प्रदेश

madhya pradesh

MP में उद्योग को बढ़ाने वाले उद्यमी होंगे सम्मानित, इंदौर में आयोजित होगा प्राइड ऑफ एमपी अवार्ड

By

Published : Nov 9, 2022, 4:18 PM IST

इंदौर में आयोजित होने वाले प्राईड ऑफ एमपी अवार्ड समारोह में प्रदेश के आईटी कंपनियों के फाउंडर और सीईओ समेत उल्लेखनीय कार्य करने वाले आईटी सेक्टर सम्मानित होंगे. सांसद शंकर लालवानी ने बताया कि प्रदेश भर में करीब 2000 स्टार्टअप बन चुके हैं. इसमें से अकेले इंदौर में 700 से ज्यादा स्टार्टअप आ गए हैं. इसलिए उनके प्रमोशन के लिए उन कंपनियों के फाउंडर और सीईओ को सम्मानित किया जा रहा है.

pride of mp award ceremony organized in indore
एमपी में उद्यमी होंगे सम्मानित

इंदौर। मध्य प्रदेश में औद्योगिक निवेश के प्रयासों के साथ अब राज्य सरकार आईटी सेक्टर को भी बढ़ावा दे रही है. लिहाजा पहली बार आईटी सेक्टर में उल्लेखनीय कार्य करने वाले प्रोफेशनल और उद्यमियों को सम्मानित किया जा रहा है. इंदौर में आयोजित होने वाले प्राईड ऑफ एमपी अवार्ड समारोह (Pride Of MP Award Ceremony Organized In Indore) में प्रदेश के आईटी कंपनियों के फाउंडर और सीईओ समेत उल्लेखनीय कार्य करने वाले आईटी सेक्टर सम्मानित होंग .

25 फाउंडर और सीईओ होंगे सम्मानित:इंदौर में 11 नवंबर से होने जा रहे समारोह में प्रदेश भर की आईटी, आईटीएस, बीपीओ, केपीओ के फाउंडर और सीईओ शामिल होने जा रहे हैं. इसमें से प्रदेश का नाम रोशन करने वाली कंपनियों के टॉप 25 फाउंडर और सीईओ को केंद्रीय उद्यमिता एवं इंर्फोर्मेशन टेक्नोलॉजी मंत्री राजीव चंद्रशेखर सम्मानित करेंगे. इस अवसर पर सबसे तेजी से आगे बढ़ते अन्य 50 कंपनियों के फाउंडर और सीईओ को भी सम्मानित किया जाएगा. ब्रिलियंट कन्वेंशन सेंटर में होने जा रहे समारोह में इंदौर सांसद शंकर लालवानी, एमएसएमई मंत्री ओम प्रकाश सकलेचा, आईएएस संजय कुमार शुक्ला, इन्वेस्ट इंदौर के सचिव और वर्की के फाउंडर सावन लड्ढा और कई नामी कंपनियों के फाउंडर और सीईओ मौजूद रहेंगे. अवॉर्ड जूरी में आईएएस संजय कुमार शुक्ला, एमपीएसईडीसी के एमडी आईएएस अभिजीत अग्रवाल और इन्वेस्ट इंदौर के सचिव सावन लड्ढा शामिल हैं.

एमपी में उद्यमी होंगे सम्मानित

Shivraj Cabinet Decisions: एमपी में लैंड पूलिंग मॉडल, उद्योग में मिलेगा किसानों को हक, माफिया से मुक्त जमीन पर बनेंगे गरीबों के घर, संविदा शिक्षकों के लिए ग्रेड पे

प्रदेश में दो हजार स्टार्टअप का प्रमोशन: इंदौर सांसद शंकर लालवानी ने बताया प्रदेश भर में करीब 2000 स्टार्टअप बन चुके हैं (Promotion Of Two Thousand Startups In MP). इसमें से अकेले इंदौर में 700 से ज्यादा स्टार्टअप आ गए हैं. इसलिए उनके प्रमोशन के लिए उन कंपनियों के फाउंडर और सीईओ को सम्मानित किया जा रहा है, जिनसे अन्य कंपनियों को भी प्रेरणा मिल रही है. अमृत महोत्सव के तहत होने जा रहे कार्यक्रम का मकसद है, प्रदेश में व्यवसाय का और बेहतर माहौल निर्मित हो. इन्वेस्ट इंदौर के सचिव सावन लड्ढा ने बताया कि देश के सबसे स्वच्छ इमर्जिंग शहर इंदौर पर देश- दुनिया के उद्यमियों की नजर है. प्रदेश में बड़ी संख्या में कई आईटी, बीपीओ और स्टार्टअप आ रहे हैं. इसका बड़ा कारण यह है कि यहां व्यवसाय करने के लिए अच्छा इकोसिस्टम मौजूद है. जमीन, पानी, बिजली, शिक्षा, मेडिकल और अच्छे युवा मौजूद हैं, जो कंपनियों के लिए सबसे जरूरी होता है. प्रदेश को गति देने के लिए समय-समय पर सम्मेलन कराएं जा रहे हैं ताकि सभी एक जगह एकत्रित होकर ज्ञान का आदान-प्रदान करने के साथ मिलकर अपने व्यवसाय को गति दे सकें. शहर का वातावरण भी व्यवसाय करने के लिए सबसे बेहतर है. यहां बड़े शहरों की तरह सभी तरह की सुविधाएं हैं. वह भी बेहतर वातावरण के साथ. बड़े शहरों में पाल्युएशन, धूल और कई तरह की परेशानियां है, लेकिन इंदौर में नहीं है. राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय कनेक्टिविटी भी बेहतर है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details