मध्य प्रदेश

madhya pradesh

MP Assembly Election 2023: एमपी में BJP को फिर विजयी बनाने की मुहिम में मेरी भूमिका बिजली के तार जैसी, इंदौर में बोले भूपेंद्र यादव

By

Published : Jul 9, 2023, 10:54 PM IST

मध्यप्रदेश के चुनावी प्रभारी केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव को बनाया गया है. यादव इंदौर के सरकारी कार्यक्रम निपटाने आए थे. इसके बाद भाजपा के शहर कार्यालय पहुंचे और वहां कार्यकार्ताओं से बातचीत की . इस दौरान उन्होंने कहा कि मध्य प्रदेश की अहम जिम्मेदारी मिली है. इसलिए मध्य प्रदेश में भाजपा को फिर विजयी बनाने की मुहिम में मेरी भूमिका बिजली के तार जैसी होगी.

Union Minister Bhupendra Yadav
केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव

इंदौर (PTI) मध्यप्रदेश में इस साल के आखिर में होने वाले विधानसभा चुनावों के लिए भाजपा संगठन द्वारा प्रभारी बनाए गए केंद्रीय श्रम एवं रोजगार मंत्री भूपेंद्र यादव ने रविवार को कहा कि सूबे में पार्टी को फिर विजयी बनाने की मुहिम में उनकी भूमिका महज बिजली के तार सरीखी है. यादव, चुनाव प्रभारी बनाए जाने के बाद पहली बार मध्यप्रदेश आए थे, जहां सियासी विश्लेषकों का मानना है कि आगामी विधानसभा चुनावों में सत्तारूढ़ भाजपा और प्रमुख विपक्षी दल कांग्रेस के बीच टक्कर पहले से कड़ी रहने वाली है.

इंदौर के सरकारी कार्यक्रम में आए थे: यादव इंदौर में अपना सरकारी कार्यक्रम निपटाने के बाद सीधे भाजपा के शहर कार्यालय पहुंचे. जहां भाजपा नेताओं ने उनका स्वागत किया. इस दौरान भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा, पार्टी के प्रदेश संगठन महामंत्री हितानंद शर्मा और भाजपा महासचिव कैलाश विजयवर्गीय समेत कई आला नेता मौजूद थे. इस दौरान यादव ने भाजपा कार्यकर्ताओं को महत्व देते हुए कहा, "मेरा सौभाग्य है कि मुझे भाजपा को फिर विजयी बनाने के संकल्प की जिम्मेदारी दी गई है. लेकिन मैं इस काम में केवल एक तार की तरह हूं. प्लग, स्विच और उजाला देने वाले बल्ब तो आप (पार्टी कार्यकर्ता) ही हो."

देश को महान बनने की राह पर आगे बढ़ेंगे: केंद्रीय मंत्री ने प्रदेश में भाजपा संगठन को खड़ा करने में कुशाभाऊ ठाकरे और प्यारेलाल खंडेलवाल जैसे दिग्गज नेताओं के योगदान को याद किया. उन्होंने कहा, "इन नेताओं ने भाजपा को सत्ता में लाने या कुछ लोगों को विधायक बनाने के लिए सूबे में खड़ा नहीं किया था, बल्कि उन्होंने इस विचारधारा के ध्येय से पार्टी को खड़ा किया था कि हमें भारत को महान बनाना है. आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में हम देश को महान बनने की राह पर आगे बढ़ते देख रहे हैं."

Also Read: स्मृति ईरानी से जुड़ी अन्य खबरें

आईआईएम में विद्यार्थियों को किया संबोधित: भूपेंद्र यादव के पास पर्यावरण, वन और जलवायु परिवर्तन मंत्रालय भी है. उन्होंने अपने एक दिवसीय दौरे में इंदौर के भारतीय प्रबंध संस्थान (आईआईएम) में विद्यार्थियों को संबोधित भी किया. यादव ने जोर देकर कहा कि प्रकृति के साथ एकात्मकता स्थापित करके जलवायु परिवर्तन के मौजूदा संकट से निपटा जा सकता है. उन्होंने कहा कि केवल तकनीक को केंद्र में रखते हुए इस संकट से नहीं निपटा जा सकता. यादव ने चुनाव प्रभारी बनाए जाने के बाद अपने पहले मध्यप्रदेश दौरे में स्थानीय मीडिया से दूरी बनाए रखी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details