मध्य प्रदेश

madhya pradesh

Ashwini Vaishnav in Indore: महाकाल मंदिर की थीम पर बनेगा इंदौर का लक्ष्मीबाई नगर रेलवे स्टेशन, रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने किया निरीक्षण

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Oct 6, 2023, 5:55 PM IST

Updated : Oct 6, 2023, 6:36 PM IST

Indore railway station built on Mahakal Theme: केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव इंदौर पहुंचे और लक्ष्मीबाई नगर रेलवे स्टेशन का निरीक्षण किया. अश्विनी वैष्णव ने यहां पूरे प्रोजेक्ट को देखकर उसकी प्रगति देखी. लक्ष्मीबाई नगर रेलवे स्टेशन को महाकाल मंदिर की थीम पर बनाया जाएगा. इतना ही नहीं इस स्टेशन से शहर के पुराने और नए हिस्से को जोड़ने के लिए रूफ प्लाजा भी तैयार करने की घोषणा अश्विनी वैष्णव ने की.

Laxmibai Nagar Railway Station Inspection
रेलवे का बड़ा केंद्र बनेगा इंदौर

रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने किया रेलवे स्टेशन का निरीक्षण

इंदौर।लक्ष्मीबाई नगर रेलवे स्टेशन पर यात्री सुविधा को ध्यान में रखते हुए नवीन निर्माण कार्य किया जा रहे हैं और इस रेलवे स्टेशन को विकसित किया जा रहा है. जहां यात्रियों को विभिन्न तरह की सुविधा मिलेगी. नए भवन और प्लेटफार्म के साथ अंतरराष्ट्रीय स्तर का रेलवे स्टेशन बनेगा. पूरे प्रोजेक्ट और निर्माण कार्यों के निरीक्षण के लिए केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव इंदौर आए. इस दौरान भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय, सांसद शंकर लालवानी भी मौजूद रहे. अश्विनी वैष्णव ने यहां पूरे प्रोजेक्ट को देखकर उसकी प्रगति देखी. निरीक्षण के दौरान मौजूद पश्चिम रेल मंडल के वरिष्ठ अधिकारियों को भी मंत्री ने कई निर्देश दिए.

महाकाल मंदिर के स्वरूप में बनेगा रेलवे स्टेशन:लक्ष्मीबाई नगर रेलवे स्टेशन पर निरीक्षण के लिए पहुंचे केंद्रीय मंत्री ने हुए कहा कि ''पीएम नरेंद्र मोदी खुद इंदौर की चिंता करते हैं. उनके आग्रह पर ही इंदौर के समग्र विकास का डेवलपमेंट प्लान तैयार किया जा रहा, इसमें रेलवे की अहम भूमिका रहेगी. इंदौर रेलवे का बड़ा केंद्र बनेगा. आधुनिक स्टेशन कार्गो टर्मिनस इंदौर को नई पहचान देंगे.'' वहीं केंद्रीय मंत्री द्वारा लक्ष्मीबाई नगर स्टेशन महाकाल मंदिर के स्वरूप में बनेगा इसकी घोषणा की. उन्होंने कहा कि ''रेलवे स्टेशन का डिजाइन उज्जैन के महाकाल मंदिर की थीम पर होगा जिसके अप्रूवल दे दिए गए हैं. बहुत जल्द लक्ष्मीबाई नगर को इंदौर का रेलवे मेजर हब के रूप में विकसित किया जाएगा.''

Also Read:

सर्व सुविधायुक्त वेटिंग हाल सहित बनेगा नया टिकिट भवन:रेल मंत्री ने बताया कि ''देशभर में 508 स्टेशन का काम किया जा रहा है. इंदौर में ऐसा प्लान बन रहा कि यहां 6 तरफ से ट्रेन आ सकेगी. लक्ष्मीबाई नगर स्टेशन महाकाल मंदिर के स्वरूप में बनेगा. लक्ष्मीबाई नगर रेलवे स्टेशन के रिडेवलपमेंट प्लान के तहत 15 करोड़ रूपए की लागत से केवल स्टेशन बनेगा. इसके अलावा 2 करोड़ रुपए की लागत से प्लेटफार्म व अन्य विकास कार्य होंगे. सर्वसुविधायुक्त नया भवन वेटिंग हॉल टिकट घर समेत सभी आवश्यक सुविधाएं होंगी.''

Last Updated :Oct 6, 2023, 6:36 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details