मध्य प्रदेश

madhya pradesh

Indore News: इंदौर में भारतीय किसान संघ की बैठक, किसानों की विभिन्न मांगों और मुद्दों को लेकर हुआ मंथन

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Sep 6, 2023, 8:30 PM IST

इंदौर में भारतीय किसान संघ की बड़ी बैठक का आयोजन हुआ. इस दौरान किसानों की विभिन्न मांगों को लेकर मंथन किया गया. किसानों की समस्या को लेकर किसान संघ सीएम शिवराज से मुलाकात भी करेगा.

indian farmers union
इंदौर में भारतीय किसान संघ की बैठक

इंदौर।भारतीय किसान संघ की एक बड़ी बैठक का आयोजन इंदौर के एक गार्डन में किया गया, जिसमें मालवा प्रांत के सैकड़ों किसानों ने हिस्सा लिया. इस दौरान किसानों को जो भी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है उसको लेकर मंथन किया गया. आने वाले दिनों में किसान संघ प्रदेश सरकार को इन तमाम समस्याओं से अवगत करायेगा और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से मुलाकात करेगा.

किसानों की मूलभूत परेशानियां:मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव है जिसके चलते विभिन्न संगठन अभी से मोर्चा संभालते हुए नजर आ रहे हैं. इसी कड़ी में इंदौर के बाइपास स्थित एक गार्डन में किसान संघ के मालवा प्रांत की बैठक का आयोजन किया गया, जिसमें अखिल भारतीय स्तर के अधिकारियों ने शिरकत की. किसान संघ के कार्यकर्ताओं को विभिन्न तरह की जानकारी दी गई. इसके साथ ही संगठन को इस दौरान किस तरह के काम करना है उसके बारे में भी बैठक में जानकारी दी गई है. इस बार किसान संघ का लक्ष्य है कि मालवा में तकरीबन 1,00,000 किसानों को संगठन से जोड़ना है. किसानों की मूलभूत परेशानियां हैं, उसको लेकर सरकार को जानकारी देना है. जिस तरह से प्याज पर विभिन्न तरह का टैक्स लगाया जा रहा है उसको लेकर भी सरकार से आने वाले दिनों में बात की जाएगी.

ये भी पढ़ें...

पदाधिकारी ने क्या कहा:राष्ट्रीय महामंत्री किसान संघ के पदाधिकारी मोहन मिश्रा ने बताया कि" इस बार चुनाव में मतदान उन्हीं लोगों को करेंगे जो देश और किसान के हित की बात करेगा. साथ ही जिस तरह से बारिश नहीं होने के कारण विभिन्न क्षेत्र में रहने वाले किसानों को विभिन्न परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है, उसके चलते जल्द ही किसान संघ के द्वारा मुख्यमंत्री से मुलाकात की जाएगी. जिस तरह से विभिन्न क्षेत्रों में बिजली कटौती की जा रही है. उसको लेकर भी पदाधिकारियों से बात कर मुख्यमंत्री को जानकारी दी जाएगी. परेशान किसानों के समाधान के लिए प्रदेश सरकार से चर्चा की जायेगी."

ABOUT THE AUTHOR

...view details