मध्य प्रदेश

madhya pradesh

इंदौर महापौर पुष्यमित्र भार्गव की फिसली जुबान, शरद यादव की जगह शरद पवार को दी श्रद्धांजलि

By

Published : Apr 27, 2023, 4:08 PM IST

Updated : Apr 27, 2023, 4:51 PM IST

इंदौर के महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने जेडीयू के दिवगंत नेता शरद यादव की जगह एनसीपी नेता शरद पवार को श्रद्धांजलि दे दी. बाद में गलती का अहसास होते ही महापौर भार्गव ने दोबारा शरद यादव को श्रद्धांजलि दी.

Sharad Pawar
शरद पवार

इंदौर महापौर की फिसली जुबान

इंदौर।मध्यप्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर के महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने दिवगंत नेता शरद यादव की जगह शरद पवार को श्रद्धांजलि दे दी. नगर निगम इंदौर के परिषद सम्मेलन में राष्ट्रवादी कांग्रेस नेता शरद पवार को श्रद्धांजलि दे दी गई. हालांकि बाद में जब महापौर पुष्यमित्र भार्गव को अपनी गलती का एहसास हुआ तो उन्होंने सुधार करते हुए शरद यादव को दोबारा श्रद्धांजलि अर्पित की.

बीजेपी महापौर ने दी शरद पवार को श्रद्धांजलि: दरअसल आज इंदौर के ब्रिलिएंट कन्वेंशन सेंटर में नगर निगम का बजट सम्मेलन आयोजित किया गया था. बजट सम्मेलन की शुरुआत करते ही नियमानुसार देश के दिवंगत नेताओं को श्रद्धांजलि अर्पित की जानी थी. इस दौरान महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने शरद यादव के स्थान पर एनसीपी नेता शरद पवार का नाम लेते हुए उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की. हालांकि उन्होंने इस दौरान शरद यादव की पार्टी के नाम का जिक्र भी किया. बाद में जब महापौर भार्गव को अपनी गलती का एहसास हुआ तो उन्होंने मंच से ही उसमें सुधार किया.

कुछ खबर यहां पढ़ें

कांग्रेस ने कसा तंज

कांग्रेस ने दी इतिहास पढ़ने की सलाह: गौरतलब है हाल ही में जनता दल यूनाइटेड के नेता शरद यादव का 12 जनवरी को निधन हो गया. हालांकि इससे पहले शरद यादव गुरुग्राम स्थित अपने घर में बेहोश हो गए थे. इधर इंदौर शहर के प्रथम नागरिक महापौर पुष्यमित्र भार्गव की भूल पर कांग्रेस ने निशाना साधा है. इस गलती पर कांग्रेस ने आपत्ति लेते हुए महापौर को एक बार फिर इतिहास पढ़ने की सलाह दी है. कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राकेश सिंह यादव ने तंज कसते हुए कहा आरएसएस की पाठशाला में इस तरह की ही शिक्षा दी जाती है. जिसमें जीवित जन नेता को अकारण ही दिवंगत बताकर उन्हें श्रद्धांजलि दे दी जाती हो, यह श्रद्धांजलि के स्थान पर वरिष्ठ नेता का अपमान है. इस मामले में उन्होंने महापौर पुष्यमित्र भार्गव से माफी मांगने की अपील भी की है. कांग्रेस का कहना है कि जानबूझकर इस तरीके से गलती करना भाजपा नेताओं की आदत है. जिसमें वे गलती करने के बाद भूल सुधार को भी जरूरी नहीं समझते.

Last Updated : Apr 27, 2023, 4:51 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details