ETV Bharat / state

दिग्गी राजा का सिंधिया पर तंज, हम तो महाराज बनाकर लाए, बीजेपी ने बना दिया भाईसाहब

author img

By

Published : Apr 27, 2023, 3:33 PM IST

मध्यप्रदेश कांग्रेस केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया पर हमलावर है. कांग्रेस सिंधिया पर निशाना साधने का कोई मौका नहीं छोड़ना चाहती है. वहीं धार पहुंचे राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह ने सिंधिया पर तंज कसा है.

Digvijay Singh and Scindia
दिग्विजय सिंह और सिंधिया

सिंधिया पर दिग्विजय का तंज

भोपाल। इस विधानसभा चुनाव में कांग्रेस का टारगेट सिंधिया ही रहने वाले हैं. धार जिले के बदनावर में कांग्रेस के मंडल सेक्टर के कार्यकर्ताओं की बैठक लेने पहुंचे पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह ने एक बार फिर कांग्रेस से बगावत करने वालों पर हमला बोलने के साथ सिंधिया पर चुटकी ली. दिग्विजय सिंह ने कहा कि हम तो महाराज कहते थे, लेकिन सिंधिया भाईसाब हो गए. दिग्विजय सिंह दिवंगत कांग्रेस नेता माधव राव का भी जिक्र किया और कहा कि ज्योतिरादित्य सिंधिया के पिता को भी कांग्रेस में हम लाए थे. किसानों की आय दुगनी हो जाने के बयान पर सीएम शिवराज पर हमलावर हुए दिग्विजय सिंह ने कहा कि किसानों की आय नहीं खर्चा दुगने से ज्यादा हो गया. दिग्विजय सिंह पुलवामा हमले को लेकर भी बोला कि मैंने तो पहले ही कहा था कि ये सरकार का बड़ा इंटेलिजेंस फेलियर है.

पुलवामा हमले पर दिग्विजय का बयान

किसानों की आय नहीं खर्च दुगना हो गया: दिग्विजय सिंह ने सीएम शिवराज के उस बयान का जिक्र करते हुए कहा कि जिसमें शिवराज ने कहा था कि मध्यप्रदेश में किसानों की आय दुगनी हो गई है. दिग्विजय सिंह ने कहा कि बीजेपी ने पिछले दो दशक में कोई भी उल्लेखनीय कार्य नहीं किया, फिर भी सीएम शिवराज चौहान कहते हैं कि किसानों की आय उन्होंने दोगुनी से ज्यादा कर दी है, जबकि खाद, बिजली, पेस्टिसाइड इन सब की कीमत बढ़ गई और फसल का मुआवजा बीमा कुछ भी नहीं मिला. दिग्विजय ने कहा कि भाजपा केवल निजी कंपनियों को हजारों करोड़ का लाभ पहुंचाना चाहती है, किसानों की कोई चिंता नहीं.

महिला हिंसा में नंबर वन एमपी: दिग्विजय सिंह ने कहा कि चुनावी वर्ष में सरकार लाडली बहना योजना लाई है. जबकि कांग्रेस की सरकार हिमाचल में महिलाओं को 1500 रुपए देने की योजना प्रारंभ कर चुकी है और कर्नाटक में ₹2000 की राशि देने का आश्वासन हमने दिया है. एनसीआरबी के अनुसार महिला अत्याचार में मध्यप्रदेश नंबर एक पर, धार में एक दलित लड़की ने तीन बार FIR करवाई. आरोपी पर कोई मुकदमा नहीं लेकिन दलित लड़की की गोली मारकर के खुलेआम हत्या कर दी गई. यह निकम्मा प्रशासन भाजपा की देन है.

कुछ खबरें यहां पढ़ें

कमजोर सीटों को मजबूत करने निकला हूं: दिग्विजय सिंह ने कहा कि मध्यप्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ ने मुझे ऐसी सीटों की जिम्मेदारी दी है. जहां हमें ध्यान अधिक देने की आवश्यकता है. हालांकि बदनावर की सीट पर हम अच्छे मतों से जीते थे, लेकिन वहां के जनप्रतिनिधि ने जनमत को धोखा देते हुए भारतीय जनता पार्टी जॉइन कर ली. दिग्विजय ने कहा कि हमें हर विधानसभा क्षेत्र में मंडलम सेक्टर तक अपने संगठन को मजबूत करना है एवं बूथों पर अधिक ध्यान देने की आवश्यकता है. इसके साथ ही जहां जहां हमारे कार्यकर्ताओं पर ज्यादती हो रही है. वहां के कार्यकर्ताओं की लड़ाई लड़ने की व्यवस्था भी करनी है,भारतीय जनता पार्टी के भ्रष्टाचार के मामलों को हर जगह हम कार्यकर्ताओं से चर्चा करके उजागर करेंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.