ETV Bharat / state

दिग्विजय सिंह बोले- 'फिर से बनेगी कांग्रेस की सरकार, हे महाकाल दूसरा सिंधिया पैदा नहीं करना'

author img

By

Published : Apr 21, 2023, 2:24 PM IST

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह नेताओं और कार्यकर्ताओं में नया जोश भरने के लिए जिलों के दौरे पर हैं. उज्जैन में प्रेस वार्ता में दिग्विजय सिंह ने कहा कि इस बार फिर कांग्रेस ही सरकार बनाएगी लेकिन हे महाकाल कांग्रेस में फिर से कोई ज्योतिरादित्य सिंधिया पैदा नहीं करना. इसके साथ ही दिग्विजय सिंह ने केंद्र व प्रदेश सरकार को आड़े हाथों लिया.

Digvijay Singh said Congress government formed again
दिग्विजय सिंह जोश भरने के लिए जिलों के दौरे पर

दिग्विजय सिंह जोश भरने के लिए जिलों के दौरे पर

उज्जैन। मध्यप्रदेश में कांग्रेस पार्टी ने आगामी चुनावों को लेकर तैयारियां शुरू कर दी हैं. दिग्गज नेता प्रत्येक जिले में जाकर मंडल वार्ड स्तर के कार्यकर्ताओं व पदाधिकारियों से चर्चा कर रहे हैं. पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह गुरुवार देर रात उज्जैन पहुंचे. उन्होंने शुक्रवार सुबह प्रेस वार्ता की और कई मुद्दों पर अपनी बात रखी. दिग्विजय सिंह ने बिजली, डीजल गैस व अन्य चीजों पर बढ़ती महंगाई को लेकर केंद्र व राज्य सरकार को घेरा. दिग्विजय सिंह ने सबसे पहले जम्मू में शहीद हुए जवानों को लेकर कहा कि पुंछ आतंकवादी मुक्त क्षेत्र था. अन्य क्षेत्रों में अब तक आतंकी हमले हो रहे थे.

देश में आतंकवाद बढ़ा : दिग्विजय सिंह ने कहा कि धारा 370 हटाने के बाद आतंकवाद नियंत्रित होने के दावे किए गए थे. लेकिन ऐसा नहीं हुआ. जम्मू रीजन में घटनाएं बढ़ी हैं. हमले में चाइना मार्किंग वाले कारतूस पाए गए हैं. रक्षा मंत्री व आर्मी चीफ कह रहे हैं कि देश में चीन का सीमा क्षेत्र बढ़ा है लेकिन प्रधानमंत्री उसको गलत बता रहे हैं. खुद के नेताओ का बयान भी गलत बता रहे हैं पीएम मोदी. ये दर्शाता है चीन के माध्यम से आतंक को बढ़ावा दिया जा रहा है. 1033 हमले पिछले तीन वर्षों हुए. 177 जवान शहीद हुए हैं. पुलवामा हमले को लेकर सतपाल मलिक ने इंटेलिंजेस को फेलियर माना है. राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार और प्रधानमंत्री दोनों ही सतपाल मलिक को चुप कराते रहे. विपक्ष भी सवाल करता है लेकिन सरकार कोई जवाब नहीं देती. ये लोकतंत्र के लिए खतरा है.

विचारधारा से जुड़ने वाला बिकता नहीं : दिग्विजय सिंह ने कहा कि हमारी सरकार मध्यप्रदेश में बनी तो 15 महीने में कुछ विधायक कमाई में लग गए. उन्होंने दूसरी सरकार बना ली बीजेपी के साथ मिलकर. ये हमारे साथ बैठे हैं विधायक जिनके पास 25 से 50 करोड़ के आफर आये लेकिन इन्होंने मना कर दिया. सिर्फ अनुसूचित जाति व जनजाति का विधायक नहीं बिका. भाजपा के खरीद फरोख्त आंदोलन में राजा महाराजा व जमींदार जैसे बिके. इस देश मे जो विचारधारा से जुड़ा है वो कभी नहीं बिकेगा. इसी दौरान पत्रकार ने सवाल किया कि जीत का दावा आप कर रहे हैं. लेकिन दोबारा कोई सिंधिया जैसे व्यक्ति हुआ तो फिर सरकार गिरेगी. इस पर दिग्विजय सिंह ने कहा कि हे प्रभु हे महाकाल दोबारा कोई सिंधिया जैसा कांग्रेस में पैदा ना हो.

Also read: ये खबरें भी पढ़ें...

आरएसएस रजिस्टर्ड संगठन नहीं : दिग्विजय सिंह ने कई संगठनों पर आरोप लगाए. आरएसएस भी रजिस्टर्ड संगठन नहीं है. इसको लेकर कई बार पत्र लिखे लेकिन कोई जवाब आज तक नहीं आया. बीजेपी आईटी सेल के अध्यक्ष, बजरंग दल के बलराम सिंह जो कि ISI पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी से पैसा लेकर काम कर रहे है, उनका प्रकरण हम अदालत में जाएंगे. दिग्विजय सिंह ने सांची यूनिवर्सिटी व शहर के मुद्दों पर भी बात रखी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.