ETV Bharat / state

MP Election 2023: दिग्विजय सिंह का बड़ा दावा, विरोधी कुछ भी कहें मगर कमलनाथ ही बनेंगे MP के अगले CM

author img

By

Published : Apr 13, 2023, 2:20 PM IST

विधानसभा चुनाव की सुगबुगाहट शुरू होते ही राजनीतिक पार्टियां मैदान में उतर गईं हैं. गुरुवार को मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह सागर के जैसीनगर पहुंचे. इस दौरान उन्होंने पत्रकारों से बात करते हुए कमलनाथ के मुख्यमंत्री बनने की भविष्यवाणी की. वहीं राहुल गांधी को लेकर सिंधिया के बयान से जुड़े सवाल को उन्होंने टाल दिया.

diggi raja told kamalnath become next cm
दिग्गी राजा ने कहा कमलनाथ बनेंगे अगले सीएम

दिग्गी राजा ने कहा कमलनाथ बनेंगे अगले सीएम

सागर। आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारियों के मद्देनजर मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह बुंदेलखंड के दौरे पर हैं. इस दौरान वे राजस्व एवं परिवहन मंत्री गोविंद सिंह राजपूत के विधानसभा क्षेत्र सुरखी के जैसीनगर पहुंचे. यहां उन्होंने पत्रकारों से बात की. इस दौरान जब उनसे पूछा गया कि क्या ज्योतिरादित्य सिंधिया मुख्यमंत्री बनेंगे, तो उन्होंने बीजेपी के एक-एक करके 7 दावेदारों के नाम गिना दिए और कहा कि यह लोग न जाने कब से सूट सिलवाए बैठे हैं, फिर भी किसी को मौका नहीं मिलेगा. असल बात तो ये है कि एमपी के मुख्यमंत्री तो कमलनाथ ही बनेंगे.

कमलाथ होंगे एमपी में कांग्रेस के सीएम पद का चेहरा: राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह से जब ज्योतिरादित्य सिंधिया के सीएम बनने का सवाल किया गया तो उन्होंने भाजपा में सीएम उम्मीदवारों के एक-एक कर नाम गिना दिए. उन्होंने कहा "शिवराज सिंह सीएम पद छोड़ने को तैयार नहीं हैं. भूपेंद्र सिंह, गोपाल भार्गव, नरोत्तम मिश्रा, नरेंद्र सिंह तोमर, कैलाश विजयवर्गीय, वीडी शर्मा तैयारी में बैठे हुए हैं. अब 7 लोग सीएम बनने के लिए सूट सिलवाए हुए हैं, लेकिन मौका नहीं मिलेगा, सीएम तो कमलनाथ ही बनेंगे."

पढ़ें ये भी खबरें...

सिंधिया से जुड़े सवालों को टाला: सिंधिया के मुख्यमंत्री बनने के सवाल को लेकर भले ही दिग्विजय सिंह ने भाजपा के मुख्यमंत्री पद के दूसरे दावेदारों के नाम गिना डाले, लेकिन राहुल गांधी को लेकर सिंधिया के बयान पर जब उनसे सवाल पूछा गया तो वह उन सवालों को टालते नजर आए. उन्होंने खुद कहा कि आपने भी सुना होगा कि सिंधिया और उनके परिवार के लिए क्या कहा जाता है. जैसीनगर दौरे के दौरान उन्होंने कार्यकर्ताओं के साथ बैठक भी की.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.