मध्य प्रदेश

madhya pradesh

Gwalior की स्वच्छता रैंकिंग को सुधारने की कवायद शुरू, सर्वेक्षण की टीम करेंगी निरीक्षण

By

Published : Jan 5, 2023, 3:19 PM IST

efforts to gwalior number one in swachh survekshan
ग्वालियर की स्वच्छता रैंकिंग सुधारने की कोशिश तेज ()

ग्वालियर के वॉटर और सीवर ट्रीटमेंट प्लांटों का निरीक्षण करने शुक्रवार को केंद्रीय दल ग्वालियर आ सकता है. बता दें कि स्वच्छता सर्वेक्षण में जिले को नंबर वन लाने की हर संभव कोशिश की जा रही है. केंद्रीय दल ने दिसंबर में मुरैना निगम में सर्वे किया है, वहीं अब ग्वालियर निगम की बारी है.

ग्वालियर। एक बार फिर ग्वालियर को स्वच्छता सर्वेक्षण में नंबर वन लाने की कवायद शुरू हो गई है. बताया जा रहा है कि अब इसको लेकर शहर के वॉटर और सीवर ट्रीटमेंट प्लांटों का निरीक्षण करने के लिए कल केंद्रीय दल आ सकता है. ये दल सिर्फ निगम के प्लांटों और लैंडफिल साइट का निरीक्षण करेगा. ऐसे में नगर निगम ने प्लांटों पर मटेरियल रिकवरी फेसिलिटी शुरू करने के साथ ही लैंडफिल साइट पर कचरे से खाद बनाना शुरू कर दिया है. दरअसल स्वच्छता सर्वेक्षण 2023 की परीक्षा इस बार 7500 के बजाय 9500 अंकों की है. हर तीन माह में सर्वेक्षण के चरण चलेंगे. सर्वेक्षण के लिए निगम ने इस बार फिर वॉटर प्लस और गार्बेज फ्री सिटी की सेवन स्टार रैंकिंग के लिए दावेदारी की है. पिछले सर्वेक्षण के नतीजों में ग्वालियर पिछड़ गया था. इसके साथ ही शहर में गंदगी ना हो इसके लिए अलग-अलग टीमें नगर निगम में तैनात की है. यह सुबह से लेकर शाम तक शहर के हर इलाकों का निरीक्षण कर रही है.

अलर्ट मोड पर अधिकारी: देश के स्तर पर ग्वालियर को 2021 की तुलना में तीन स्थान नीचे खिसककर 18वें स्थान पर रहना पड़ा था. इस लिहाज से 2023 में हर हाल में रैंकिंग में सुधार पर अधिक जोर दिया जा रहा है. बता दें कि ग्वालियर-चंबल अंचल के अंतर्गत दो ही जिलों में नगर निगम है. इनमें ग्वालियर और मुरैना शामिल है. बाकी जिलों में नगर परिषद व नगर पालिकाए हैं. केंद्रीय दल ने दिसंबर माह में नगर निगम मुरैना में सर्वे कर लिया है, अब ग्वालियर निगम की बारी है. अगले दो दिन के अंदर शहर में भी सर्वे की शुरुआत होने के कारण अधिकारी अलर्ट मोड पर हैं.

स्वच्छता सर्वेक्षण में 7 स्टार रैंकिंग का पहला शहर बना इंदौर, स्वच्छता की थीम पर होगा गरबा, शहर में जश्न का माहौल

गीला और सूखा कचरा किया जाएगा अलग: वहीं निगम आयुक्त का कहना है कि हर घर से गीला और सूखा कचरा अलग-अलग मिले, यह सुनिश्चित करने के लिए अब निगम हर टिपर वाहन पर चालक के साथ एक सहयोगी नियुक्त करेगा. इनमें अधिकतर आउटसोर्स कर्मचारियों को नियुक्त किया जाएगा. ये वे कर्मचारी हैं, जिनके पास स्वच्छता संबंधी ज्यादा जिम्मेदारियां नहीं हैं. ऐसे में अतिरिक्त खर्च बचाने और अमले की उपयोगिता के आधार पर कर्मचारियों को चिहिन्त कर लिया गया है. ये कर्मचारी वाहनों के साथ जाएंगे और घरों से गीला-सूखा कचरा अलग-अलग दिलाएंगे. गौरतलब है कि लगातार स्वच्छता सर्वेक्षण की रैंकिंग में ग्वालियर पर चढ़ता जा रहा है. हर साल शहर को स्वच्छता के नाम पर करोड़ों रुपए खर्च हो रहे हैं, लेकिन हालात यह हैं कि रैंकिंग में सुधार होने की बजाय पर पिछड़ती जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details