ETV Bharat / state

'इमरती का रस खत्म, नहीं बची चाशनी', पूर्व मंत्री पर ये क्या कह गये जीतू पटवारी - JITU PATWARI on IMARTI DEVI

author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : May 3, 2024, 8:00 AM IST

Updated : May 3, 2024, 10:22 AM IST

JITU PATWARI ON IMARTI DEVI
जीतू पटवारी का इमरती देवी पर विवादित बयान (ETV BHARAT)

पीसीसी अध्यक्ष जीतू पटवारी ने पूर्व मंत्री इमरती देवी के कथित वायरल ऑडियो को लेकर विवादित बयान दिया है. उन्होंने अपनी चुप्पी तोड़ते हुए कहा कि ''इमरती देवी का रस खत्म हो चुका है. उनके अंदर की चासनी के बारे में मैं कोई बात नहीं करूंगा.''

जीतू पटवारी के विवादित बोल (ETV BHARAT)

ग्वालियर। मध्य प्रदेश में चुनाव का प्रचार प्रसार अंतिम पड़ाव पर है ऐसे में पक्ष और विपक्ष दोनों ही एक दूसरे पर जुबानी हमले बोलने में लगे हुए हैं. ऐसा ही एक बयान ग्वालियर में पीसीसी चीफ जीतू पटवारी का सामने आया है जिसमें पूर्व मंत्री इमरती देवी को लेकर बयान बाजी करते हुए नजर आ रहे हैं. जिसमें उन्होंने कहा है कि ''इमरती देवी की अंदर की जो चाशनी है वह खत्म हो चुकी है.''

जीतू पटवारी ने इमारती देवी पर कसा तंज

मुरैना में गुरुवार को प्रियंका गांधी वाड्रा का दौरा था, जहां उन्होंने कांग्रेस प्रत्याशी सत्यपाल सिंह सिकरवार नीटू चुनावी सभा को संबोधित किया. इस कार्यक्रम में कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी भी शामिल हुए थे. कार्यक्रम की समाप्ति के बाद प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष पटवारी ग्वालियर पहुंचे जहां मीडिया से चर्चा के दौरान उनसे इमरती देवी के वायरल ऑडियो के बारे में सवाल किया गया तो जीतू पटवारी ने तंज कसते हुए कह दिया कि ''अब इमरती जी का रस खत्म हो गया है जो उसमें चासनी होती है वह खत्म हो गई है. जीतू पटवारी के बयान के बाद राजनीतिक गलियारों में इस स्टेटमेंट के अलग-अलग मायने निकाले जा रहे हैं. कोई इसे असभ्य बता रहा है तो कोई इसे और मर्यादित भाषा कह रहा है.

SCINDIA targets JITU PATWARI
केंद्रीय मंत्री सिंधिया ने किया पलटवार (Twitter)

केंद्रीय मंत्री सिंधिया ने किया पलटवार

मामले को लेकर भारतीय जनता पार्टी के गृह लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी और केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने जीतू पटवारी के बयान पर पलटवार किया है. उन्होंने सोशल मीडिया हेंडल 'X' (पूर्व मैं ट्विटर) पर ट्वीट कर लिखा है कि, "यह केवल इनके बोल नहीं, बल्कि पूरी कांग्रेस पार्टी की मानसिकता है. दलितों व खासकर महिलाओं का अपमान इस पार्टी की रीत बन गई है. बाबा साहेब अंबेडकर ने देश की महिलाओं व दलितों को अपने सम्मान के लिए लड़ने की प्रेरणा दी है. हमारे मध्यप्रदेश के दलित भाई-बहन, इमरती देवी के ऊपर इनकी ओछि टिप्पणी का बदला आगामी 7 तारीख को अपने वोट से लेंगे, जय भीम."

Also Read:

'कांग्रेस प्रत्याशी फूल सिंह बरैया को जिताना है' भाजपा नेता इमरती देवी के वायरल ऑडियो से भूचाल - Imarti Devi Audio Viral

मुरैना में प्रियंका गांधी की सभा से पहले जीतू पटवारी गरजे, बोले-लोकतंत्र बचाना है तो मोदी को भगाना है - Morena Jitu Patwari Roared Modi

सिंधिया के गढ़ में सेंध: प्रियंका गांधी दहाड़ेंगी, BJP की नाकामियां गिना बताएंगी क्यों कांग्रेस को चुनें

वायरल हुआ था इमरती देवी का ऑडियो

गौरतलब है कि पिछले दिनों कांग्रेस से BJP में शामिल हुई सिंधिया समर्थक नेत्री और पूर्व मंत्री इमरती देवी का हाल ही में एक ऑडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है. जिसमें वे किसी व्यक्ति से भिंड में BJP प्रत्याशी संध्या राय की जगह कांग्रेस के प्रत्याशी फूल सिंह भैया को समर्थन दिलाने की बात कहती सुनाई दे रही हैं. इस ऑडियो के वायरल होने के बाद BJP इसे कांग्रेस की साजिश बता रही है.

भाजपा संविधान खत्म करने की कोशिश में है

प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी ने एक बार फिर भारतीय जनता पार्टी और उसके नेताओं को कटघरे में खड़ा किया है. उन्होंने कहा है कि, ''प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की गारंटी चीन के माल की गारंटी की तरह हो गई है. बीजेपी अगर तीसरी बार सत्ता में आती है तो देश का संविधान, लोकतंत्र, आरक्षण, वोट देने का अधिकार और अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता पर खतरा और ज्यादा बढ़ जाएगा. भाजपा संविधान खत्म करने की कोशिश में है वह आरक्षण के खिलाफ है. भविष्य में चुनाव होगा नहीं होगा कह नहीं सकते, इसलिए मतदाता जागरूक होकर अपने विवेक से देश के सही विकास और सही हाथों में सत्ता देने का काम करें.''

Last Updated :May 3, 2024, 10:22 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.