स्वच्छता सर्वेक्षण में 7 स्टार रैंकिंग का पहला शहर बना इंदौर, स्वच्छता की थीम पर होगा गरबा, शहर में जश्न का माहौल

author img

By

Published : Oct 1, 2022, 8:37 PM IST

Updated : Oct 1, 2022, 8:49 PM IST

swachh survekshan 2022

स्वच्छता सर्वेक्षण अवार्ड 2022 में मध्य प्रदेश ने झंड़े गाड़ दिए हैं. बड़े राज्यों की कैटेगरी में MP देश का सबसे साफ राज्य बन गया है. वहीं एक बार फिर इंदौर ने बाजी मारी है. इस शहर ने लगातार 6 बार देश के 'सबसे स्वच्छ शहर' का खिताब हासिल किया है. नगर निगम मुख्यालय पर आतिशबाजी कर मिठाई वितरण किया जा रहा है. इस दौरान आज शहर भर में स्वच्छता की थीम पर गरबा आयोजित होगा. indore 6th time cleanest city of india, indore garba on cleanliness theme, 1st city in 7 star ranking indore, swachh survekshan 2022 award

इंदौर। देश के सबसे स्वच्छ शहर इंदौर ने छठवीं बार स्वच्छता रैंकिंग में पहले नंबर पर आकर स्वच्छता का छक्का लगाया है. आज दिल्ली में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने एक भव्य समारोह में इंदौर को स्वच्छता में पहले नंबर पर आने का पुरस्कार प्रदान किया है. गौरतलब है इंदौर देश का इकलौता शहर है जिसने स्वच्छता रैंकिंग में लगातार छठवीं बार बाजी मारी है. स्वच्छता रैंकिंग की घोषणा होते ही इंदौर में जश्न का माहौल है. वहीं नगर निगम मुख्यालय पर आतिशबाजी कर मिठाई वितरण किया जा रहा है. इस दौरान आज शहर भर में स्वच्छता की थीम पर गरबा आयोजित होगा. indore 6th time cleanest city of india, indore garba on cleanliness theme
400 से ज्यादा सिटी बस चलाने को लेकर चर्चा में: दरअसल देश में स्वच्छता को लेकर मिसाल बन चुका इंदौर इस बार स्वच्छता सर्वेक्षण में बायो सीएनजी प्लांट शुरू करने और शहर में प्रतिदिन 400 से ज्यादा सिटी बसें चलाने को लेकर चर्चा में था. इस प्लांट का उद्घाटन हाल ही में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा किया गया था. इसके बाद से ही इंदौर का पहले नंबर पर दावा पक्का माना जा रहा था. दरअसल यह पहला प्लांट है, जिसमें एशिया के सबसे बड़े बायो सीएनजी प्लांट से न केवल 600 टन कचरा प्रोसेस हो रहा है, बल्कि नगर निगम को इससे सालाना ढाई करोड़ रुपए की आय हो रही है. इस प्लांट से जो सीएनजी गैस बन रही है, उससे शहर की 400 बसें चल रही है. इसके अलावा शहरी विकास मंत्रालय ने 2022 के लिए जो टूल किट जारी की थी, उसके अनुसार सूखे कचरे को अलग करने के बाद शहर को वॉटर प्लस बनाने और अन्य तैयारियों के तहत वायु गुणवत्ता सुधार का लक्ष्य निर्धारित किया गया था. जिसके फलस्वरूप इंदौर नगर निगम ने शहर की फैक्ट्रियों से निकलने वाले धुंए पर नियंत्रण के अलावा शहर को पॉलीथिन मुक्त बनाने के प्रयास किए गए. इसी तरह शहर में चलने वाली कोयले की भट्टी समेत ऐसे प्रदूषण उत्सर्जन करने वाले स्त्रोतों को बंद किया गया. जिन से शहर का एयर क्वालिटी इंडेक्स प्रभावित होता है, परिणाम स्वरूप शहर की वायु गुणवत्ता में सुधार हुआ और इंदौर अब जल और वायु की दृष्टि से 7 प्लस रैंकिंग के शहर की श्रेणी में है. इसी की बदौलत इंदौर को फिर छठवीं बार स्वच्छता सर्वेक्षण में इसी की बदौलत छक्का लगाने का मौका मिला है.

खुशी से झूमें इंदौरवासी

Swachh Survekshan 2022: स्वच्छता सर्वेक्षण में मध्य प्रदेश ने गाड़े झंड़े, देश का नंबर-1 राज्य, बाकी राज्यों का हाल जानें

इंदौर इस तरह से बना हुआ है पहले नंबर पर: दरअसल इंदौर में स्वच्छता अभियान की शुरुआत 2017 में नगर निगम प्रशासन ने कचरे के प्रबंधन से की थी, उसी दौरान तय कर लिया गया था कि हर घर से निकलने वाला गीला और सूखा कचरा अलग-अलग डस्टबिन में एकत्र किए जाएगा. तत्कालीन नगर निगम आयुक्त मनीष सिंह ने इस प्रयास को जन आंदोलन का रूप दिया और इसके बाद शहर के देवगुराडिया स्थित ट्रेंचिंग ग्राउंड पर शहर का पूरा कचरा एकत्र किए जाने लगा. यहां कचरे के अपशिष्ट प्रबंधन के लिए प्लांट तैयार किया गया. इसके बाद इस कचरे को 400 लोगों द्वारा छटनी करके उसे रीसाइक्लिंग करने का प्रबंध किया गया. इसमें भी नगर निगम द्वारा धातु स्क्रैप करके उसे अलग बेचा गया. इससे जब आय प्राप्त होने लगी तो प्लास्टिक मटेरियल को भी रूप बदल कर उसे भी बेचा जाने लगा. इसके अलावा गीले कचरे को खाद के रूप में तब्दील करने के लिए प्लांट में ही बड़े चेंबर बनाए गए, जिनमें 12 औसतन के ढेर के मान से अलग-अलग चेंबर में कंपोस्ट लिक्विड डालकर उसे कंपोस्ट के रूप में बदले जाने का काम शुरू हुआ.

swachh survekshan 2022
इंदौर में जश्न का माहौल

इसके बाद जब ट्रेंचिंग ग्राउंड पर ही कंपोस्ट प्लांट में 7 से 14 दिनों में गीला कचरा कंपोस्ट में बदलकर मशीनों से छानकर खाद के रूप में तैयार हो गया तो निगम प्रशासन कचरे के प्रबंधन में सफल हो सका. इसी दौरान स्वच्छ सर्वेक्षण टीम ने इस प्रोजेक्ट को ही सबसे सफल और कारगर मान कर स्वच्छता के साथ कचरा प्रबंधन की श्रेणी में इंदौर को सर्वाधिक अंक दिए. दरअसल देश के किसी शहर में यह पहला प्रयोग था जिसमें शहर भर के कचरे का 100 फ़ीसदी निष्पादन हो रहा था. इंदौर के देव गुराडिया में लगाए गए 600 टन क्षमता के अवशेष प्रबंधन प्लांट के जरिए गीले कचरे से प्रतिदिन 50 से 7 टन खाद बेची जा रही है. जबकि सूखे कचरे को छोड़कर उसे स्क्रैप प्लास्टिक और भराई मटेरियल के रूप में उपयोग कर उसका अलग-अलग रूप में उपयोग कर बेचा जा रहा है. इससे जो आए प्राप्त हो रही है, उससे प्लांट के कर्मचारियों को वेतन सहित अन्य खर्चों की भरपाई हो रही है. इसी आय का बीते 2 सालों के मान से आकलन करें तो इंदौर में प्रतिवर्ष ₹36000000 की जैविक खाद बनाकर भेजी जा रही है. जिसे खरीदने वाले ग्राहक किसान हैं, उल्लेखनीय यह भी है कि इंदौर के ट्रेंचिंग ग्राउंड में करीब डेढ़ सौ एकड़ में फैले कचरे को अवशेष प्रबंधन के जरिए अब सुंदर पार्क का रूप दिया गया. इसी परिसर में देश का पहला बायो मीथेन प्लांट स्थापित हुआ जो अब स्वच्छता के लिहाज से इंदौर की पहचान बन चुका है यहां अब इंदौर शहर की बसें इसी प्लांट से तैयार किए जाने वाली मीथेन गैस से दौड़ रही हैं.

Swachh Sarvekshan Award 2022 List: स्वच्छता में इंदौर का सिक्सर, बना देश का सबसे साफ शहर, स्वच्छ राज्य में MP नंबर 1

शहर भर में जश्न, स्वच्छता थीम पर आयोजित होगा गरबा: इंदौर का लगातार छठवीं बार स्वच्छता रैंकिंग में पहले नंबर पर आने की खुशी में आज इंदौर में गरबा पंडालों में स्वच्छता की थीम पर गरबा आयोजित होगा. इसके अलावा इंदौर के नगर निगम मुख्यालय पर जश्न का माहौल है यहां आतिशबाजी कर मिठाई वितरण हो रहा है वही स्वस्थ कर्मियों के अलावा शहर के लोगों में इंदौर की इस सफलता को लेकर शुभकामनाएं दी जा रही हैं. (indore 6th time cleanest city of india) (indore garba on cleanliness theme) (1st city in 7 star ranking indore) (swachh survekshan 2022 award)

Last Updated :Oct 1, 2022, 8:49 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.