मध्य प्रदेश

madhya pradesh

चीन में बच्चों में फैली बीमारी, एमपी में अलर्ट, ये है स्वास्थ्य मंत्रालय की एडवाइजरी

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Dec 12, 2023, 4:08 PM IST

पड़ोसी देश चीन में फैली घातक बीमारी निमोनिया और इन्फ्लूएंजा फ्लू को लेकर केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने एडवाइजरी जारी की है. किसी भी हालात से निपटने के लिए सभी सरकारी मेडिकल कॉलेजों व अस्पतालों में तैयारियां की गई हैं. ग्वालियर के सरकारी अस्पतालों में भी इंतजाम किए गए हैं. हालांकि अभी तक कोई ऐसा मामला सामने नहीं आया है.

Disease spread among children in China alert in MP
चीन में बच्चों में फैली बीमारी, एमपी में अलर्ट

चीन में बच्चों में फैली बीमारी, एमपी में अलर्ट

ग्वालियर।कोरोना महामारी के बाद चीन में बच्चों में फैल रही बीमारी निमोनिया और इन्फ्लूएंजा फ्लू को लेकर मध्य प्रदेश में भी स्वास्थ्य विभाग ने अलर्ट जारी कर लोगों को सतर्क किया है. स्वास्थ्य विभाग ने बच्चों में निमोनिया और इन्फ्लूएंजा के लक्षणों पर नजर रखने को कहा है. लेकिन अभी तक 'इन्फ्लूएंजा फ्लू'का कोई मामला सामने नहीं आया है. लेकिन अस्पतालों ने तैयारी पूरी कर ली है. ग्वालियर के सरकारी अस्पतालों में इस मामले को लेकर तैयारियां हैं.

अस्पतालों के लिए गाइडलाइन जारी :भारत सरकार के स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा दिए गए दिशा निर्देशों के बाद प्रदेश सरकार ने 'इन्फ्लूएंजा फ्लू' वायरस को लेकर ग्वालियर सहित सभी जिलों को सतर्कता और निगरानी बढ़ाने के निर्देश जारी किए हैं. चीन की नई बीमारी से सतर्क रहने की सलाह देते हुए स्वास्थ्य विभाग ने अलर्ट जारी कर अस्पतालों के लिए एडवाइजरी जारी की है. ग्वालियर-चंबल अंचल सहित प्रदेशभर के जिलों में अभी तक बच्चों में निमोनिया और इन्फ्लूएंजा फ्लू का कोई मामला सामने नहीं आया है. लेकिन सावधानी के तौर अंचल के सबसे बड़े गजरा राजा मेडिकल कॉलेज और उसके समूह के अस्पतालों में निमोनिया, इन्फ्लूएंजा फ्लू रोगियों के उपचार के लिए, आइसोलेशन वार्ड आक्सीजन बेड, आइसीयू बेड, वेंटीलेटर आक्सीजन सिलेंडर की व्यवस्था कर ली गई है.

ये खबरें भी पढ़ें...

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय को दें जानकारी :स्वास्थ्य मंत्रालय से मिले निर्देशों में अस्पताल, समुदाय केंद्रों के स्तर पर किसी भी प्रकार की सांस से संबंधित बीमारी, इन्फ्लूएंजा के लक्षणों वाले रोगियों की निगरानी कर जानकारी केंद्र सरकार के अधिकृत स्वास्थ्य सूचना पोर्टल पर देनी होगी. लक्षणों से ग्रसित रोगियों के नाक व गले की जांच के लिए मेडिकल कॉलेज में भेजा जाएगा. एक भी रोगी मिला तो संबंधित पूरे क्षेत्र में जांच दल मौके पर जाकर पूरे इलाके की जांच करेगा और मॉनिटरिंग भी की जाएगी. गजरा राजा मेडिकल कॉलेज के डीन डॉ. अक्षय निगम का कहना है कि हमारी ओर से पूरी तैयारी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details