Sheopur News: श्योपुर में फैली उल्टी-दस्त की बीमारी, 3 की मौत 15 ग्रामीणों की हालत नाजुक, गांव में पहुंची स्वास्थ विभाग की टीम

author img

By

Published : Jul 24, 2022, 7:02 PM IST

Sheopur Village Disease In Spread

श्योपुर के विजयपुर में उल्टी-दस्त की बीमारी फैलने से कई ग्रामीण इसकी चपेट में आ गए हैं. 15 से ज्यादा ग्रामीणों की हालत नाजुक है, जबकि 3 लोगों की मौत हो चुकी है. (Sheopur Village Disease In Spread)

श्योपुर। जिले के आरोद में रविवार के दिन से उल्टी दस्त की बीमारी फैल गई है. इसकी चपेट में आने से 3 लोगों की मौत हो गई है, जबकि 15 से ज्यादा ग्रामीणों की हालत नाजुक बताई जा रही है. सभी को उपचार के लिए विजयपुर के सामुदायिक अस्पताल के अलावा श्योपुर और मुरैना के जिला अस्पतालों के लिए रेफर किया गया है. जिन लोगों कि मौत हुई है उनमें एक बच्चा, महिला और बुजुर्ग शामिल हैं.

श्योपुर गांव में फैली बीमारी

गांव में पहुंची टीम: मामला विजयपुर विकासखंड क्षेत्र की आरोद ग्राम पंचायत के चक पारोंद गांव का है. जहां उल्टी दस्त की बीमारी का प्रकोप पूरे गांव में फैल गया है. बीमारी की वजह से 2 साल की मासूम बालिका गुड्डी आदिवासी के अलावा महिला रामदासी बाई और बुजुर्ग केदार आदिवासी की मौत हो चुकी है. मामले की जानकारी मिलने के बाद प्रशासन और स्वास्थ्य महकमे की टीमें गांव में पहुंच गई है. गांव के सरकारी अस्पताल में शिविर लगाकर बीमार मरीजों का उपचार शुरू कर दिया गया है.

प्राथमिक स्कूल में शिविर: बताया गया कि 20 से ज्यादा ग्रामीण इस बीमारी से पीड़ित हैं. इनमें से 15 की हालत नाजुक है. मामले की जानकारी मिलने के बाद विजयपुर एसडीएम नीरज शर्मा के अलावा सीएमएचओ डॉ. बीएल यादव अपने विभाग की टीम को लेकर गांव में पहुंचे हैं. इनके द्वारा गांव के प्राथमिक स्कूल में शिविर लगाकर उपचार किया जा रहा है. बीमारी किस वजह से फैली है. इस बात का भी पता नहीं लग सका है.

Rewa Haiza Deaths? हैजा की दस्तक! आदिवासी गांव में उल्टी-दस्त से 3 की मौत, हेल्थ चेकअप लिए स्वास्थ्य विभाग की टीम तैनात

बीमारी का कारण अज्ञात: ग्रामीण दूषित पानी पीने से बीमारी फैलने का अंदेशा जता रहे हैं. जबकि, सीएमएचओ डॉ. बीएल यादव का कहना है कि, यह बीमारी कैसे फैली इस बात का पता लैब से रिपोर्ट आने के बाद लग सकेगा, फिलहाल ऐसा लग रहा है कि, यह लोग जौरा में किसी कार्यक्रम से लौटे हैं और वहां खाने में कोई गलत चीज आने से इस तरह की दिक्कत हुई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.