मध्य प्रदेश

madhya pradesh

सिंधिया ने कमलनाथ पर साधा निशाना, कहा- वादाखिलाफी करने वाले ग्वालियर चंबल ही नहीं पूरे मध्यप्रेदश के गद्दार

By

Published : Oct 11, 2020, 7:55 AM IST

Updated : Oct 11, 2020, 8:22 AM IST

ग्वालियर में पांच दिवसीय दौरे पर आए ज्योतिरादित्य सिंधिया ने शनिवार को रामकृष्ण मंडल में आयोजित बीजेपी कार्यकर्ता सम्मेलन में पूर्व की कमलनाथ सरकार पर जमकर हमला बोला. इस दौरान उन्होंने उपचुनाव में जीत का दावा भी किया. पढ़िए पूरी खबर...

Jyotiraj Scindia attacked Congress
ज्योतिरादित्य सिंधिया का कांग्रेस पर हमला

ग्वालियर। राज्यसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया 28 सीटों पर होने वाले उपचुनाव की तैयारियों में जुटे हैं. शनिवार को सिंधिया ने भाजपा कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित किया और कांग्रेस पर जमकर हमला बोला. सिंधिया ने कहा कि जिस सरकार में भ्रष्टाचार हुआ, विकास के काम नहीं हुए, विधायक-मंत्री विकास की योजनाएं लेकर जाते तो कमलनाथ जी अपने दरवाजे बंद कर लेते थे. अब सरकार जाने पर पूछ रहे हैं कि मेरा क्या कसूर था, जो मुख्यमंत्री ग्वालियर-चंबल के साथ वादाखिलाफी करे और विकास की योजनाओं पर ध्यान नहीं दे, वह पूरे मध्य प्रदेश का गद्दार है.

ज्योतिरादित्य सिंधिया का कांग्रेस पर हमला

ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि जिस ग्वालियर-चंबल अंचल में 34 सीटों में से 26 सीटें जिताकर कांग्रेस की सरकार बनवाई थी, इसके बाद भी पार्टी के नेताओं की सुनवाई नहीं हुई. सिंधिया ने मीडिया के सवालों पर उपचुनाव में जीत का दावा भी किया.

ये भी पढ़ें:खुद को कांग्रेस का ठेकेदार मानते हैं कमलनाथ, अजय सिंह, अरुण यादव को ताले में कर दिया बंद: प्रभात झा

कांग्रेस का करना है सूपड़ा साफ- सिंधिया

ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि 15 महीने प्रदेश में कांग्रेस की सरकार रही और कमलनाथ मुख्यमंत्री रहे, लेकिन न तो गरीबों को पट्टा मिला और न ही विकास का काम हुआ. हर मामले में केवल जनता के साथ वादाखिलाफी हुई. वल्लभ भवन भ्रष्टाचार का अड्डा बन गया, जो व्यक्ति ग्वालियर-चंबल के साथ वादाखिलाफी करे, वो पूरे मध्य प्रदेश की साढ़े सात करोड़ जनता का गद्दार है. अब मैं भाजपा के परिवार का हिस्सा हूं और उस कार्यकर्ता के साथ हूं, जो पार्टी की नींव है. कार्यकर्ता के लिए मतदान केन्द्र एक किले के समान है और इसकी रक्षा करनी है. इन बूथों की रक्षा करते हुए पूरे प्रदेश में 28 सीटों पर कांग्रेस का सूपड़ा साफ करते हुए उनके नेताओं को घर बिठाना है.

कमलनाथ ने नहीं किया जनादेश का सम्मान- सिंधिया

ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि एमपी में पहली बार ग्वालियर-चंबल अंचल से कांग्रेस को 34 में से 26 सीटें मिलीं, लेकिन मुख्यमंत्री कमलनाथ और कांग्रेस पार्टी ने जनादेश का सम्मान नहीं किया. मुन्नालाल गोयल यहां के विधायक थे, वे जब भी सड़क, बिजली पानी की समस्या लेकर मुख्यमंत्री कमलनाथ के पास जाते तो उनके दरवाजे बंद मिलते. इसलिए अब ग्वालियर-चंबल की जनता को कमलनाथ और कांग्रेस के लिए दरवाजे बंद करने हैं. मुन्नालाल गोयल को जिताना है.

ग्वालियर पूर्व सीट से बीजेपी प्रत्याशी मुन्नालाल गोयल ने कहा कि जनता के विकास के लिए मुझे जनप्रतिनिधि चुना. बिजली, पानी सड़क की बदहाली को लेकर कई बार मैं मुख्यमंत्री कमलनाथ से मिला, लेकिन एक काम भी 15 महीने में नहीं हुआ. इससे मेरा नुकसान नहीं, बल्कि मेरी जनता का नुकसान हुआ. इसलिए सिंधिया जी के नेतृत्व में हम 22 विधायकों को कांग्रेस का साथ छोड़ना पड़ा.

रामकृष्ण मंडल में कुल 148 मतदान केन्द्र हैं और यहां पर सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखते हुए इतनी ही संख्या में टेबल लगाई गई थीं. बूथ लेबल के हर टेबल पर पांच-पांच कार्यकर्ता उपस्थित थे. कार्यक्रम के दौरान सिंधिया हर टेबल पर जाकर कार्यकर्ताओं से मिले और इस रणनीति की सराहना की.

Last Updated :Oct 11, 2020, 8:22 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details