मध्य प्रदेश

madhya pradesh

Gwalior Lokayukta Raid: ट्रांसफर के बदले गुना पोस्टऑफिस अधीक्षक ने ली घूस, 30 हजार रुपये लेते गिरफ्तार

By

Published : Oct 17, 2022, 11:20 AM IST

गुना में हेड पोस्टऑफिस अधीक्षक भगवत सिंह मालवीय 30 हजार रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किए गए हैं, अधीक्षक ने अपने अधीनस्थ कर्मचारी डाक सहायक इंद्रभान सिंह यादव से रिश्वत की मांग की थी. अधीक्षक द्वारा फरियादी से 60 हजार रुपये मांगे गए थे, लेकिन आखिर में बात 30 हजार रुपये में फ़ायनल हुई थी. रिश्वतखोर अधीक्षक से नाराज पीड़ित कर्मचारी ने ग्वालियर लोकायुक्त में शिकायत दर्ज करा दी, जिसके बाद घूस लेते वे रंगे हाथों गिरफ्तार हुए. (Gwalior Lokayukta Raid) (Guna crime news) (Guna Raid on post office superintendent)

Etv Bharat
Etv Bharat

गुना।ग्वालियर लोकायुक्त की टीम ने जाल बिछाकर पोस्टऑफिस अधीक्षक भगवत सिंह मालवीय को रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ लिया, आरोपी अधिकारी सरकारी बंगले पर ही रिश्वत ले रहा था, जिसे सुबह 8:30 am बजे रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया गया. आरोपी पोस्टऑफिस अधीक्षक से विभाग के अन्य कर्मचारी भी पीड़ित हैं, आरोपी भगवत सिंह मालवीय इंदौर में पदस्थ था जो कुछ समय पूर्व गुना पोस्टऑफिस में प्रभारी अधीक्षक के तौर पर पदस्थ हुआ है.(Gwalior Lokayukta Raid) (Guna crime news)

ट्रांसफर के बदले पोस्टऑफिस अधीक्षक ने मांगे 30 हजार

ग्वालियर लोकायुक्त की टीम ने दिया कार्रवाई को अंजाम:आरोपी भगवत सिंह मालवीय अपने सरकारी आवास ओर रिश्वत ले रहे थे, जबकि आवास के महज 10 फीट की दूरी पर पुलिस चौकी स्थापित है. आरोपी को न ही पुलिस का डर था और न ही रिश्वत मांगने का अफसोस. बता दें कि पोस्टऑफिस अधीक्षक के खिलाफ डाक सहायक इंद्रभान सिंह यादव ने सितंबर के महीने में शिकायत दर्ज कराई थी, जिसके बाद 8 अक्टूबर को आरोपी के खिलाफ जाल बिछाया गया. ग्वालियर लोकायुक्त के 10 लोगों की टीम ने हेड पोस्टऑफिस कार्यालय परिसर में स्थित सरकारी बंगले पर पहुंचकर कार्रवाई को अंजाम दिया.(Guna Raid on post office superintendent)

ट्रांसफर के बदले पोस्टऑफिस अधीक्षक ने मांगे 30 हजार

शहडोल में लोकायुक्त की बड़ी कार्रवाई, ASI को 9 हज़ार रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ा

ABOUT THE AUTHOR

...view details