मध्य प्रदेश

madhya pradesh

देवास में मास्क पर महिला का उत्पातः पुलिसकर्मी को धक्का देकर गिराया, महिला कांस्टेबल ने जड़ी चप्पल

By

Published : Dec 28, 2021, 9:40 PM IST

देवास के एबी रोड सयाजी द्वार पर बिना मास्क के स्कूटी से जा रही एक महिला को जब पुलिस ने टोका तो उसने हंगामा कर दिया. पुलिसकर्मियों के साथ-साथ उसने एसडीएम से भी बहस की (ruckus over not wearing a mask). फिर पुलिस जब महिला को थाने ले जाने लगी तो बोली हाथ लगाकर दिखा और महिला कॉन्स्टेबल को धक्का देकर जमीन पर गिरा दिया. जिसके बाद दूसरी कॉन्स्टेबल ने महिला को चप्पल जड़ दी.

dewas latest news
देवास में मास्क पर महिला का उत्पात

देवास।कोरोना के बढ़ते केस के बीच प्रशासन (Dewas administration alert on corona) की सख्ती लोगों को रास नहीं आ रही. देवास में मास्क को लेकर एक महिला ने सड़क पर जमकर ड्रामा किया. मंगलवार को स्कूटी से बिना मास्क लगाए जा रही एक महिला को पुलिस ने रोका तो महिला पुलिस से सख्ती पर सवाल करने लगी. इस दौरान बात हाथापाई तक बात पहुंच गई. इस दौरान महिला ने एक पुलिसकर्मी को धक्का दे दिया, जिससे वो गिर गई. बाद में प्रशासन के साथ ड्यूटी दे रही महिला कर्मी ने चप्पल उतार ली, जिससे मामला और गर्म हो गया. अब इस घटना का वीडियो भी वायरल हो रहा है.

देवास में मास्क पर महिला का उत्पात

मास्क नहीं लगाने पर बवाल

देवास शहर के एबी रोड पर सयाजी द्वार नगर निगम,पुलिस और प्रशासन के द्वारा कोरोना गाइडलाइन को लेकर संयुक्त कार्रवाई की जा रही थी, इस दौरान नियम का उल्लंघन करने वाले लोगों से जुर्माना वसूल रही (Dewas administration alert on corona) थी. इस दौरान बिना मास्क पहने एक महिला जागृति माधवानी मिश्रा स्कूटी से निकल कर जा रही थी, मास्क नहीं पहनने को लेकर महिला को पुलिस ने रोका, तो महिला ने बहसबाज़ी शुरू कर दी (ruckus over not wearing a mask). उसने कहा कि आप लोग ऐनवक्त पर ही क्यों जागते हो. शुरुआत में सख्ती क्यों नहीं करते. महिला लगातार बहसबाजी करते हुए चालान नहीं कटवाने को लेकर अड़ी रही.

MP में पंचायत चुनाव टले, राज्य निर्वाचन आयोग ने लिया फैसला, उम्मीदवारों को वापस मिलेगी जमानत राशि

थाने ले जाने की बात पर और भड़की महिला

नियम तोड़ने के बावजूद महिला प्रशासन की टीम को खरी-खोटी सुना रही थी. इधर महिला की स्कूटी को पुलिस ने कोतवाली थाने भिजवा दिया. महिला लगातार बहसबाजी करते हुए चालान नहीं कटवाने को लेकर अड़ी रही. जिस पर महिला को सिटी कोतवाली ले जाने के निर्देश दिए गए. इसको लेकर महिला भड़क गई.

महिला कांस्टेबल ने चप्पल से पीटा

महिला पुलिसकर्मी जब हंगामा कर रही महिला को पकड़ने गई तो जागृति माधवानी ने उसे जोरदार धक्का दिया, जिससे महिला पुलिसकर्मी जमीन पर गिर गई. यह देखकर साथी महिला पुलिसकर्मी ने महिला जागृति माधवानी मिश्रा को चप्पल से पीट दिया. जिसके बाद महिला जागृति माधवानी मिश्रा को पुलिस थाने लेकर गई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details