मध्य प्रदेश

madhya pradesh

सड़क पर उतरे तहसीलदार, बोले: लॉकडाउन का करें पालन

By

Published : Apr 27, 2021, 10:09 AM IST

लोगों की लापरवाही को देखते हुए तहसीलदार अरविंद यादव खुद सड़कों पर उतरे. और लोगों से गाइडलाइन का पालन करने की अपील की. उन्होंने व्यापारियों को दुकान नहीं खोलने की भी चेतावनी दी.

tehsildar took inspection of market in damoh
सड़क पर उतरे तहसीलदार, व्यापारियों को लगाई फटकार, बोले - लॉकडाउन का करें पालन

जबेरा।कोरोना संक्रमण नगर सहित आसपास के इलाकों में तेजी से फैल रहा है. बावजूद इसके लोग सरकारी गाइडलाइन का पालन सही ढंग से नहीं कर रहे हैं. बाजारों में लोगों की भीड़ जमी रहती है. इस बीच जबेरा में लोगों को समझाने के लिए तहसीलदार अरविंद यादव को खुद सड़क पर उतरना पड़ा. उन्होंने प्रशासनिक अमले के साथ नगर भ्रमण किया, और लोगों से गाइडलाइन का पालन करने की अपील की.

सड़क पर उतरे तहसीलदार, व्यापारियों को लगाई फटकार, बोले - लॉकडाउन का करें पालन

कोरोना कर्फ्यू का उल्लंघन करना पड़ा भारी, मशहूर मिठाई की दुकान सील

व्यापारियों को तहसीलदार की चेतावनी

भ्रमण के दौरान तहसीलदार अरविंद यादव ने नगर के मुख्य बाजारों का जायजा लिया. उन्होंने व्यापारियों को चोरी-छिपे दुकानें नहीं खोलने की समझाइश भी दी. साथ ही कहा कि, अगर इसके बाद भी दुकानें खुली मिलती हैं तो कानूनी कार्रवाई की जाएगी. लोगों के बेवजह बाहर घूमने पर भी तहसीलदार ने आपत्ति जताई और बिना कारण घूमने पर चालानी कार्रवाई की बात कही. इस दौरान तहसीलदार के साथ नायब तहसीलदार सारिका रावत, पंचायत सचिव कलु यादव सहित कई अधिकारी मौजूद रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details