मध्य प्रदेश

madhya pradesh

अब महिलाओं से छेड़खानी पड़ेगी भारी, बसों में लगेंगे पैनिक बटन

By

Published : Feb 8, 2021, 10:38 PM IST

Updated : Feb 8, 2021, 10:59 PM IST

परिवहन विभाग द्वारा जल्द ही वाहनों में व्हीकल ट्रैकिंग डिवाइस लगाने की पहल की जा रही है, इसके आदेश ही जारी कर दिए गए है. इस डिवाइस से बस की लोकेशन ट्रैस की जा सकेगी.

Chhindwara
जीपीएस से लैस होंगे यात्री वाहन

छिंदवाड़ा। परिवहन विभाग जल्द ही सभी वाहनों को जीपीएस ट्रैकिंग डिवाइस(व्हीकल ट्रैकिंग डिवाइस) से कनेक्ट करने की तैयारी कर रहा है. इसके लिए आदेश जारी कर दिए गए हैं और सभी आरटीओ को ट्रेनिंग भी दी जा रही है. अब यात्री वाहनों में यात्री सुरक्षित रह सकेंगे. इसके अलावा महिलाओं और बच्चियों के साथ किसी यात्री वाहन में कोई घटना ना हो इसके लिए एक पैनिक बटन भी होगा.

जीपीएस से लैस होंगे यात्री वाहन

बटन दबाते ही महिलाओं को मिलेगी सुरक्षा

यात्री वाहनों में एक पैनिक बटन होगा. पैनिक बटन मुख्यालय को रिपोर्ट करेगा और तत्काल पुलिस सहायता मिलेगी. वाहनों में पैनिक बटन लगाने का मुख्य उद्देश वाहनों में होने वाले अपराध को रोकने और महिला सुरक्षा के उपाय करना है. किसी भी परिस्थिति में पैनिक बटन दबाते ही यात्रियों की सूचना हेड क्वार्टर को मिलेगी. वाहन की लोकेशन के आधार पर तत्काल इसकी सूचना निकटतम थाना क्षेत्र को दी जाएगी और पुलिस सहायता उपलब्ध कराई जा सकेगी. कोई भी वाहन संचालक इस डिवाइस को हटा नहीं पाएगा.

परमिट रजिस्ट्रेशन जैसी जानकारियां भी रहेंगी उपलब्ध, रुकेगा अवैध परिवहन

व्हीकल ट्रैकिंग डिवाइस एपरेट्स सभी वाहनों के लिए अनिवार्य किया गया है. इसमें वाहनों के परमिट फिटनेस और रजिस्ट्रेशन संबंधी महत्वपूर्ण जानकारियां भी उपलब्ध रहेगी. अब परिवहन विभाग बकाया टैक्सी परमिट के बगैर चल रहे वाहनों की लोकेशन पर तत्काल पहुंच सकेगा. इसके अलावा जिस क्षेत्र का परमिट वाहन के लिए जारी किया गया है वाहन उसी क्षेत्र में चल सकेगा. किसी रूप में होने वाले अवैध परिवहन को एक डिवाइस के माध्यम से रोका जा सकेगा.

Last Updated :Feb 8, 2021, 10:59 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details