मध्य प्रदेश

madhya pradesh

Voting Awareness in MP: मतदाता जागरूकता के लिए एमपी में साइकिल यात्रा पर निकलीं युवा खिलाड़ी, सभी जिले कंप्लीट करने का टारगेट

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Oct 20, 2023, 1:52 PM IST

Updated : Oct 20, 2023, 2:14 PM IST

MP Chunav 2023: लोगों को मतदान का महत्व समझाने और मतदान के प्रति जागरूक करने के लिए एमपी में युवा खिलाड़ी आशा मालवीय साइकिल यात्रा पर निकली हैं, फिलहाल उनका टारगेट जल्द से जल्द एमपी के सभी जिलों में मतदाता को जागरुक करने का है.

cyclist asha malviya cycling 150 km every day
एमपी में साइकिल यात्रा पर निकली युवा खिलाड़ी

मतदाता जागरूकता के लिए एमपी में साइकिल यात्रा पर निकलीं युवा खिलाड़ी,

छिंदवाड़ा।मध्य प्रदेश में होने वाले विधानसभा 2023 के चुनाव को लेकर जहां प्रशासन द्वारा जागरूकता अभियान चलाए जा रहे हैं, तो वही युवा खिलाड़ी आशा मालवीय के द्वारा साइकिल से पूरे मध्य प्रदेश के जिलों में घूम कर मतदाताओं को जागरूक करने के लिए साइकिल रैली निकाली है. युवा खिलाड़ी का मुख्य उद्देश्य मतदान के प्रति मतदाताओं को जागरुक कर वोटिंग परसेंटेज बढ़ाना है.

भोपाल से की है यात्रा का शुभारंभ, 8 जिले हो चुके हैं कंप्लीट:मध्य प्रदेश में होने वाला विधानसभा चुनाव इस बार काफी रोमांचक है, जहां राजनीतिक पार्टियों के द्वारा प्रचार प्रसार जोरों पर है तो वहीं प्रशासन भी मतदाताओं के वोटिंग परसेंटेज बढ़ाने को लेकर कई कार्यक्रम भी किए हैं. वहीं मतदाता जागरूकता को लेकर युवा खिलाड़ी आशा मालवीय ने मध्य प्रदेश में होने वाले चुनाव के वोटिंग परसेंटेज को बढ़ाने को लेकर मतदाता जागरूकता साइकिल रैली निकाली है, जिसका शुभारंभ उन्होंने 11 अक्टूबर 2023 को भोपाल से किया. फिलहाल वे 8 जिलों से होते हुए छिंदवाड़ा पहुंची हैं.

लगभग 1 दिन में 100 किलोमीटर चलाती हैं साइकिल:युवा खिलाड़ी युवती ने बताया हर दिन लगभग 100 किलोमीटर से अधिक साइकिल चलाकर लोगों को चुनाव में ज्यादा से ज्यादा मतदान कर अच्छे प्रतिनिधियों को चुनने के लिए जागरुक कर रही है. साइकिल से वे भारत भ्रमण भी कर चुकी है, फिलहाल मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल से निकलकर एमपी के गर जिले में पहुंचकर मतदान के प्रति जागरूकता फैलाने का काम कर रही हैं.

Also Read:

26 हजार किलोमीटर की पहले भी कर चुकी है अकाल यात्रा:पर्वतारोही आशा मालवीय ने बताया कि "मैं पहले भी लगभग 26 हजार किलोमीटर की एकल साइकिल यात्रा कर चुकी हूं, वहीं महिला सुरक्षा और महिला सशक्तिकरण की अलख जगाने के लिए और जागरूकता के उद्देश्य से एमपी के स्थापना दिवस 1 नवंबर 2022 से निकाली गई साइकिल यात्रा 15 अगस्त को नई दिल्ली में संपन्न हुई थी. मैंने देश के लगभग 30 राज्य और केंद्र शासित प्रदेश से 26 हजार किलोमीटर की साइकिल यात्रा की है, इस दौरान भारतीय सेना के आर्मी चीफ ने मुझे अवॉर्ड भी दिया था."

Last Updated :Oct 20, 2023, 2:14 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details