ETV Bharat / state

देशभर में सुरक्षित MP का संदेश देकर लौटी आशा मालवीय, 25 हजार KM तय की यात्रा, MP टूरिज्म बोर्ड ने किया सम्मानित

author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Sep 12, 2023, 10:09 PM IST

Cyclist Asha Malviya Honored By MP Tourism
MP का संदेश लेकर देशभर में की आशा मालवीय ने की साइकिल यात्रा

Cyclist Asha Malviya Honored By MP Tourism: प्रदेश की बेटी आशा मालवीय 25 हजार 500 किलोमीटर की साइकिल यात्रा कर भोपाल लौटी हैं. इस दौरान उन्होंने देशभर में यात्रा की. देश के पर्यटन स्थलों पर महिला सुरक्षा हेतु जागरूकता को लेकर राजगढ़ जिले की साइकलिस्ट एवं पर्वतारोही आशा मालवीय ने मध्यप्रदेश स्थापना दिवस 1 नवंबर 2022 को साईकिल यात्रा की शुरुआत की थी.

भोपाल। मध्यप्रदेश की बेटी आशा मालवीय 25 हजार 500 किलोमीटर साइकिल की यात्रा करने के बाद भोपाल लौटी. इस दौरान उनका सम्मान भी किया गया. आशा ने बताया- जब भी वो साइकिल चलाने के दौरान बहुत थक जाती है. मन में हार की भावना आती है, तो अपनी मां का ख्याल हमेशा आता है. राजगढ़ के छोटे से गांव में रहने वाली आशा की मां मजदूरी करती थी. उन्होंने पाल पोसकर अपनी बेटी को इस मुकाम पर पहुंचा.

देश भर में 'महिलाओं हेतु सुरक्षित मध्यप्रदेश’ का संदेश देने वाली आशा मालवीय के भोपाल आने पर प्रमुख सचिव पर्यटन और संस्कृति शिव शेखर शुक्ला ने सम्मानित किया.

Bhopal News  Asha Malviya
आशा को उनकी उपलब्धि के लिए सम्मानित किया गया.

इस दौरान शुक्ला ने कहा- आशा द्वारा किया गया साहसिक कार्य प्रदेश की अन्य बेटियों के लिए प्रेरणा का कार्य करेगा. पर्यटन विभाग प्रदेश की प्रतिभाओं को आगे भी प्रोत्साहित करते रहेगा. बता दें, आशा मालवीय मध्‍यप्रदेश टूरिज्म बोर्ड के सहयोग से देश के 29 राज्यों में 25 हजार 500 किलोमीटर की साईकिल यात्रा कर भोपाल लौटी है.

आशा का कहना है- महिला सुरक्षा को लेकर मध्य प्रदेश में जिस तरह से स्थिति बनी है. उसके प्रचार प्रसार के लिए वह देश भर में साइकिल की यात्रा पर गई थी. आशा की मानें तो उन्हें बचपन से ही गांव में साइकिल चलाना सीखा था. गांव में ज्यादा साधन तो होते नहीं. इसलिए साइकिल में वह हमेशा फर्स्ट आती थी. कई घंटे साइकिल पर प्रेक्टिस करने के बाद उन्होंने इसमें कई अवार्ड भी जीते हैं. फिर एमपी टूरिज्म ने उन्हें जब मध्य प्रदेश और पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए चयनित किया तो उन्होंने इस प्रस्ताव को स्वीकारा.

ये भी पढ़ें...

1 नवंबर को की थी यात्रा की शुरुआत: प्रदेश के पर्यटन स्थलों पर महिला सुरक्षा हेतु जागरूकता को लेकर राजगढ़ जिले की साइकलिस्ट एवं पर्वतारोही आशा मालवीय ने मध्यप्रदेश स्थापना दिवस 1 नवंबर 2022 को साईकिल यात्रा की शुरुआत की थी। तब पर्यटन संस्कृति मंत्री उषा ठाकुर ने आशा को बेहद आधुनिक जीपीएस युक्त हाइब्रिड साइकिल रोम-2 एवं साइकिलिंग किट सौंप कर रवाना किया था। देश के विभिन्न राज्यों में सुरक्षित मध्यप्रदेश का संदेश देकर यात्रा का समापन 10 माह बाद भोपाल में हुआ।

Cyclist Asha Malviya Honored By MP Tourism
राजगढ़ जिले की रहने वाली हैं आशा मालवीय
इन राज्यों में कर चुकी हैं भ्रमणसुश्री आशा मध्यप्रदेश, गुजरात, महाराष्ट्र, गोवा, कर्नाटका, केरला, तमिलनाडु, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, छत्तीसगढ़, उड़ीसा, झारखंड, वेस्ट बंगाल, सिक्किम, अरुणाचल प्रदेश, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम, त्रिपुरा, मेघालय, असम, बिहार, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, हिमाचल, हरियाणा, पंजाब, राजस्थान, जम्मू एवं कश्मीर राज्यों का सफर कर नई दिल्ली से भोपाल लौटी हैं।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.