मध्य प्रदेश

madhya pradesh

Hanuman Lok Bhoomi Pujan: 'कमलनाथ' के गढ़ में हनुमान लोक का भूमिपूजन, सीएम शिवराज ने किया MP के 55वें जिले का ऐलान

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Aug 24, 2023, 2:12 PM IST

Updated : Aug 24, 2023, 3:01 PM IST

छिंदवाड़ा के सौसर पहुंचे सीएम शिवराज ने जामसांवली हनुमान मंदिर में हनुमान लोक का भूमिपूजन किया. इस दौरान उन्होंने एमपी के 55वें जिले का भी ऐलान किया.

CM Shivraj worshiped in Hanuman temple
सीएम ने हनुमान मंदिर में की पूजा अर्चना

छिंदवाड़ा। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने छिंदवाड़ा के जामसांवली चमत्कारिक श्री हनुमान मंदिर में 314 करोड रुपए की लागत से बनने वाले हनुमान लोक के लिए भूमि पूजन किया. इस मौके पर उन्होंने कहा कि ''यह उनके लिए अद्भुत क्षण है कि वह हनुमान लोक के लिए भूमि पूजन कर रहे हैं.'' इससे पहले सीएम शिवराज ने छिंदवाड़ा के जामसांवली में विश्राम मुद्रा में विराजमान हनुमान जी के दर्शन कर उनका आशीर्वाद प्राप्‍त किया एवं प्रदेशवासियों की सुख, समृद्धि व खुशहाली की कामना की.

55वें जिले का ऐलान: इस मौके पर सीएम ने मध्यप्रदेश में 55वें जिले का ऐलान किया. उन्होंने कहा, 'पांढुर्णा, नांदनवाड़ी और सौसर को मिलाकर नया जिला बनाया जाएगा.''

Last Updated : Aug 24, 2023, 3:01 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details