मध्य प्रदेश

madhya pradesh

Bageshwar Dham Sarkar: धीरेंद्र शास्त्री के भाई का सभा में फायरिंग करते 2 नया वीडियो वारयल, देखें

By

Published : Feb 22, 2023, 4:27 PM IST

Updated : Feb 22, 2023, 5:57 PM IST

बागेश्वर धाम सरकार धीरेंद्र शास्त्री से जुड़े विवाद खत्म नहीं हो रहे हैं. एक बार फिर सोशल मीडिया पर कथा वाचक पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के छोटे भाई के दो और नये वीडियो वायरल हुए हैं. इन वीडियोज में वो गोली चलाते हुए दिखाई दे रहे हैं, हालांकि वीडियो दूर से रिकॉर्ड किया गया है और फायरिंग के दौरान एक शख्स उनके आगे खड़ा है.

Bageshwar Dham
बागेश्वर धाम के धीरेंद्र शास्त्री के भाई के दो और नये वीडियो वायरल

कथित भाई के फायरिंग करते नये वीडियो वायरल

छतरपुर।बागेश्वर धाम के पंड़ित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के भाई के कुछ और वीडियो वायरल हुए हैं. जिसमें वह न सिर्फ हाथों में पिस्टल लिए दिख रहे हैं, बल्कि कई लोगों की मौजूदगी में पिस्टल से फायरिंग भी कर रहे हैं. इन दोनों वीडियो के सामने आने के बाद मामला तूल पकड़ता जा रहा है. बागेश्वर धाम सरकार पंडित धीरेंद्र शास्त्री की मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं. उनके भाई शालिग्राम गर्ग के 2 नए वीडियो वायरल हो रहे हैं. इसमें वो अपने हांथों में कट्टा लिए भीड़ के बीच में फायरिंग कर रहे हैं. हालांकि यह साफ नहीं है कि यह वीडियो उसी दलित परिवार के घर का है जहां पर पिस्टल लेकर जाने और हंगामा करने का शालिग्राम पर आरोप है और FIR भी दर्ज है. वीडियो के सटीक लोकेशन और टाइम को लेकर विवाद है.

छोटा भाई पहले भी कर चुका है तमंचेबाजी: धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने भाई के विवादित वीडियो और SC/ST एक्ट के तहत FIR दर्ज होने के बाद ट्वीट कर एक बयान भी जारी किया था. इसमें उन्होने कहा कि "जो जैसा करेगा वैसा भरेगा". भाई शालिग्राम के पहले भी कई विवादित वीडियो वायरल हुए थे. उनके छोटे भाई शालिग्राम गर्ग का एक वीडियो कुछ दिनों पहले सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था. वायरल वीडियो में छोटे भाई एक दलित समुदाय की लड़की की शादी में पिस्टल लेकर उत्पात मचाते हुए दिखाई देते हैं. वायरल वीडियो में पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के भाई के हाथ में पिस्टल और मुंह में सिगरेट था. साथ ही वह नशे में भी थे. वायरल वीडियो में शालिग्राम गाली-गलौज कर मारपीट करते भी दिखे. घटना 11 फरवरी की रात 12 बजे के आसपास की बताई जा रही थी.

यह भी पढ़ें:Bageshwar Dham: मुंह में सिगरेट, हाथ में कट्टा, धीरेंद्र शास्त्री के छोटे भाई ने शादी समारोह में दलितों को पीटा

भाई से धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने झाड़ा पल्ला: बागेश्वर धाम सरकार धीरेंद्र शास्त्री ने भाई के मामले में काफी देर बाद भले ही चुप्पी तोड़ी. लेकिन वो अपने इस भाई के विवाद में पड़ना नहीं चाहते. इसलिए उन्होंने वीडियो वाली घटनाओं से पल्ला झाड़ लिया है. पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने अपने भाई को लेकर एक वीडियो संदेश भी जारी किया और कहा कि सही को सही और गलत को गलत कहने में कोई हर्ज नहीं है. उनका इस मामले से कोई लेना देना नहीं है. हर मामले को मुझ से जोड़कर न देखा जाए. उन्होंने स्पष्ट कहा था कि जो गलत करेगा वो भरेगा.

जल्द गिरफ्त में होगा आरोपी: छतरपुर एसपी सचिन शर्मा ने बताया कि "छतरपुर पुलिस ने आरोपी शालिग्राम पर एसी-एसटी एक्ट के अलावा विभिन्न धाराओं में केस दर्ज कर लिया है. उक्त सभी मामलों में जांच चल रही है और जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा. इस मामले को लेकर बागेश्वर सरकार धीरेंद्र शास्त्री की छवि पर विपरीत असर हो रहा था. इसी कारण उन्हें स्वयं सामने आकर इस पूरी घटना से खुद को अलग करना पड़ा.

Last Updated :Feb 22, 2023, 5:57 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details