ETV Bharat / bharat

Bageshwar Dham: मुंह में सिगरेट, हाथ में कट्टा, धीरेंद्र शास्त्री के छोटे भाई ने शादी समारोह में दलितों को पीटा

author img

By

Published : Feb 19, 2023, 5:37 PM IST

बागेश्वर धाम के प्रमुख पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के छोटे भाई द्वारा दलितों से गाली गलौज करने का वीडियो सामने आया है. वीडियो में एक समारोह के दौरान छोटा भाई कट्टे की नोंक पर मारपीट कर लोगों को गाली दे रहा है. इस दौरान वह सिगरेट पीता हुआ भी दिखाई दे रहा है. पुलिस ने मामले की जांच करने की बात कही है.

Bageshwar Dham Pandit Dhirendra Shastri
बागेश्वर धाम धीरेंद्र शास्त्री के छोटे भाई ने शादी समारोह में दलितों को पीटा

बागेश्वर धाम धीरेंद्र शास्त्री के छोटे भाई ने शादी समारोह में दलितों को पीटा

छतरपुर। बागेश्वर धाम के पुजारी पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के छोटे भाई का सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में पंडित धीरेंद्र शास्त्री का भाई शालिगराम गर्ग एक शादी समारोह में लोगों को गाली गलौज कर कट्टे की नोंक पर मारपीट करते हुए दिखाई दे रहा है. जानकारी के अनुसार मामला 11 फरवरी रात 2 बजे का है जहां गढ़ा गांव में दलित समुदाय की सामूहिक शादियां हो रही थी. पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री का छोटा भाई शादी समारोह में पहुंचा है और वहां गाली गलौज कर लोगों के साथ मारपीट भी की.
Bageshwar Dham: महाशिवरात्रि पर धाम में 121 जोड़ों का विवाह, सीएम शिवराज बोले सबसे पुण्य का काम कन्यादान

समारोह में शादी करने से मना करने पर भड़का: फेसबुक के एक यूजर ने इस वीडियो एवं कुछ फोटो को सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए लिखा है कि बाबा धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री का भाई वहां पहुंचता है मारपीट शुरू कर देता है. सूत्रों के मुताबिक दलित समुदाय के एक परिवार ने धाम में होने वाले शादी समारोह में शादी कराने से मना कर दिया था जिसको लेकर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री का भाई नाराज था. नाराज भाई ने परिवार के लोगों से गालियां दी और पिस्टल दिखा कर मारपीट भी की. जिसका वीडियो अब वायरल हो रहा है. हालांकि वायरल हो रहे वीडियो की ETV Bharat पुष्टि नहीं करता.

Bageshwar Dham में महिला की मौत, पति का छलका दर्द, पुलिस को ठहराया जिम्मेदार

जांच में जुटी पुलिस: वायरल वीडियो में दिखाई देने वाला लड़का बागेश्वर धाम के पुजारी पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री का छोटा भाई है. वीडियो में उसके मुंह में सिगरेट हाथो में पिस्टल और मारपीट करते हुए दिखाई दे रहा है. मामले को लेकर छतरपुर एसपी सचिन शर्मा का कहना है कि वीडियो सामने के आने के बाद एक जांच दल बना दिया गया है. वीडियो में दिखाई दे रहा शख्स कौन है और घटना कहां की है इसके जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी. बता दें पिछले दिनों सीएम शिवराज सिंह चौहान भी बागेश्वर धाम में पहुंचकर सामूहिक विवाह में शामिल हुए थे जिसमें 121 जोड़ों की शादियां कराई गई थी. हालांकि यह घटना इससे कुछ दिनों पहले की बताई जा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.