मध्य प्रदेश

madhya pradesh

होम क्वॉरेंटाइन में डॉक्टर, अनजाने में कोरोना पॉजिटिव युवक का किया था इलाज

By

Published : Apr 3, 2020, 7:38 PM IST

Updated : Apr 3, 2020, 9:00 PM IST

कोरोना पॉजिटिव मरीज का इलाज करने वाले दो डॉक्टर को भी होम क्वॉरेंटाइन किया गया है. दोनों डॉक्टर के सैंपल लेकर एम्स भेजे गए हैं. जिसकी रिपोर्ट आना बाकी है.

two-doctors-are-in-home-quarantine-in-jp-hospital-bhopal
जेपी हॉस्पिटल के दो डॉक्टर्स होम क्वॉरेंटाइन

भोपाल। भोपाल के जिला अस्पताल के दो डॉक्टरों को एहतियातन होम क्वॉरेंटाइन किया गया है. बता दें इन दोनों डॉक्टरों ने इंदौर से भोपाल आए युवक का इलाज किया था. जो कोरोना पॉजिटिव पाया गया था.

होम क्वॉरेंटाइन में डॉक्टर

जानकारी के मुताबिक इंदौर से भागकर भोपाल आया युवक सीधे जिला अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड पहुंच गया. इमरजेंसी ड्यूटी पर तैनात इन दो डॉक्टरों ने युवक का प्राथमिक इलाज किया था. इस दौरान युवक की तबियत बिगड़ी और उसके सैंपल लेकर एम्स भोपाल भेजे गए थे, जो कोरोना पॉजिटिव पाए गए. चूंकि दोनों डॉक्टर युवक के संपर्क में आये थे इसलिए इनके सैंपल एम्स भेजे गए हैं. जिसकी रिपोर्ट आना अभी बाकी है. फिलहाल दोनों ही डॉक्टर होम क्वॉरेंटाइन में हैं.

Last Updated : Apr 3, 2020, 9:00 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details