मध्य प्रदेश

madhya pradesh

MP Weather Update: हवाओं का रुख बदलने से ठंड का असर हुआ कम, आज इन जिलों में बूंदाबांदी के आसार

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Dec 23, 2023, 9:20 AM IST

MP Weather Forecast Report: मध्य प्रदेश में हवाओं का रूख बदलने से अभी ठंड का असर कम हुआ है, आज प्रदेश के कई जिलों में बूंदाबांदी हो सकती है. फिलहाल आइए जानते हैं एमपी में आज का मौसम कैसा रहेगा-

MP Weather Forecast Report
एमपी में आज का मौसम

MP Weather Update Today 23 December 2023:मध्य प्रदेश का मौसम में तेजी से परिवर्तन हो रहा है और अब सक्रिय हुए वेदर सिस्टम की वजह से दिन और रात दोनों के तापमान में तेजी देखी जा रही है. राजधानी सहित प्रदेश के अधिकांश जिलों में बादलों के होने की वजह से रात के तापमान में 2 से 3 डिग्री की बढ़ोतरी दर्ज की जा रही है, वहीं दिन के तापमान में सामान्य से 1 से 2 डिग्री की बढ़त देखने को मिल रही है. ऐसे में अगले दो दिनों तक मौसम में बहुत ज्यादा ठंड की संभावना नहीं है, लेकिन लगातार बादलों की आवाजाही की वजह से दिन का अधिकतम तापमान स्थिर रहेगा. प्रदेश के अधिकांश संभागों में बादल छाए रहेंगे और कुछ जगहों पर हल्की से मध्यम बारिश के साथ-साथ बूंदाबांदी होने की भी संभावना जताई गई है, मौसम में हो रहे लगातार बदलाव को देखते हुए माना जा रहा है कि 25 दिसंबर के बाद फिर से एक बार तेज ठंड का दौर मध्य प्रदेश के मौसम में देखने को मिलेगा.

जनवरी की शुरुआत में तेज ठंड का दौर:मध्य प्रदेश मौसम विभाग के अनुसार प्रदेश में अभी मौसम में पाकिस्तान के पास बने पश्चिमी विक्षोभ के साथ साथ अरब सागर पर बने चक्रवात के कारण प्रदेश में नमी आने का सिलसिला बना हुआ है, इसके चलते प्रदेश के अधिकतर शहरों में बादल छाए हैं. इसकी वजह से रात के तापमान में बढ़ोतरी होने लगी है, लेकिन दिन के तापमान में गिरावट हो रही है. इसके साथ ही महाराष्ट्र और गुजरात से सटे अरब सागर में एक प्रति चक्रवात बना हुआ है, जिसकी वजह से मध्य प्रदेश के मौसम में बदलाव आया है और हवाओं का रुख बदल गया है. उत्तरी हवाओं की रफ्तार धीमी हो गई है, जिसके कारण प्रदेश में एक बार फिर से कड़ाके की ठंड की रफ्तार में रोक लग गई है. मौसम विभाग का कहना है कि 48 से 72 घंटे के बीच इस वेदर सिस्टम के कमजोर पड़ने के बाद उत्तरी हवाएं फिर से एक बार रफ्तार पकड़ेगी, दिसंबर के आखिरी दिनों में और जनवरी की शुरुआत में फिर से प्रदेश में एक बार तेज ठंड का दौर शुरू होगा.

Must Read:

एमपी में आज का मौसम:मौसम केंद्र भोपाल से मिली जानकारी के अनुसार पिछले 24 घंटे में प्रदेश में नौगांव, छतरपुर, रीवा, ग्वालियर और बालाघाट में न्यूनतम तापमान 7 से 8 डिग्री के बीच दर्ज किया गया है. वहीं अधिकतम तापमान की बात की जाए तो प्रदेश के नरसिंहपुर में सर्वाधिक तापमान 22 डिग्री दर्ज किया गया है, इसके साथ ही खंडवा में भी दिन का अधिकतम तापमान 27 डिग्री के आसपास पहुंच गया था. हवाओं की रफ्तार अभी 10 से 12 किलोमीटर प्रति घंटा के आसपास बनी हुई है, मौसम विभाग ने आज बड़वानी, अलीराजपुर, झाबुआ, धार, रतलाम में कहीं-कहीं हल्की बूंदाबांदी की आशंका जताई है. प्रदेश के शेष संभागों में बादल छाए रहेंगे, जिसकी वजह से दिन के तापमान में बहुत ज्यादा तेजी नहीं दर्ज की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details