ETV Bharat / state

मध्य प्रदेश में जारी है कड़ाके की ठंड का दौर, आज रात के साथ-साथ दिन के तापमान में भी आएगी गिरावट..!

author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Dec 21, 2023, 8:55 AM IST

MP Weather Update Today
मध्य प्रदेश में जारी है कड़ाके की ठंड का दौर

MP Weather Today: मध्य प्रदेश में कड़ाके की ठंड का दौर जारी है, फिलहाल मध्य प्रदेश मौसम विभाग ने आशंका जताई है कि आज रात के साथ-साथ दिन के तापमान में भी गिरावट आ सकती है.

MP Weather Update Today 21 December 2023: मध्यप्रदेश में मौसम में उत्तर भारत से आ रही हवाओं की वजह से तापमान में तेजी से गिरावट दर्ज की जा रही है. प्रदेश में अधिकांश जिलो में रात का तापमान 10 डिग्री सेल्सियस के नीचे दर्ज किया जा रहा है, ऐसे में बर्फीली हवाओं के चलने से दिन के तापमान में भी गिरावट दर्ज की जा रही है. प्रदेश में अब कड़ाके की ठंड का दौर शरू हो गया है और आज प्रदेश के कई जिलो में बादल छाए हुए है, जिसके कारण दिन के तापमान में और अधिक गिरावट आ सकती है. इसके साथ ही उत्तर भारत से आ रही हवाएं भी अब रफ्तार पकड़ चुकी है, अभी इनकी रफ्तार 12 से 15 किलोमीटर प्रतिघंटा दर्ज की जा रही है, जिसके चलते प्रदेश के अधिकांश जिले तेज ठंड की चपेट में आ गए है.

एमपी में इस बार क्यों पड़ रही ज्यादा ठंड: मध्य प्रदेश मौसम विभाग के अनुसार प्रदेश में अभी कोई बहुत मजबूत वेदर सिस्टम सक्रिय नहीं है, ऐसे में उत्तरी हवाओं ने प्रदेश में शीत लहर चलने जैसे हालात बना दिए हैं. प्रदेश के दिन के समय धार और खंडवा में दिन के तापमान में तेजी से गिरावट दर्ज की गई है, इसके साथ ही खरगौन, मलाजखंड, सिवनी, दतिया और ग्वालियर में भी दिन का तापमान सामान्य से कम दर्ज किया गया. यहां उत्तरी हवाओं के असर से शीतल दिवस जैसी स्थिति बन गई है. वहीं भोपाल, नर्मदापुरम, ग्वालियर संभाग के जिलों में रात के न्यनतम तापमान में तेजी से गिरावट दर्ज की जा रही है, प्रदेश में उज्जैन, नर्मदापुरम, नरसिंहपुर, टीकमगढ़ और इंदौर को छोड़कर सभी जिलों में रात का तापमान 10 डिग्री के नीचे पहुंच गया है. इसी के चलते इस सीजन में पूरे प्रदेश में सबसे अधिक ठंड दर्ज की जा रही है.

इन जिलों में गिरेगा तापमान: मध्य प्रदेश मौसम विभाग के एक पूर्वानुमान के अनुसार प्रदेश में अभी लगातार इसी तरह ठंड का दौर जारी रहेगा. मौसम में अभी कोई मजबूत वेदर सिस्टम सक्रिय नहीं है, जिसके चलते उत्तर भारत से आने वाली बर्फीली हवाएं लगातार तापमान में गिरावट लाएगी. आज सुबह से कई जिलों में बादल छाने की वजह से दिन के तापमान में भी गिरावट दर्ज की जाएगी, प्रदेश के बैतूल, बुरहानपुर, हरदा, बालाघाट, खंडवा, खरगोन, धार, उज्जैन, दतिया, नरसिंहपुर, सिवनी जिलों में दिन के समय तापमान में तेजी से गिरावट आने की संभावना है.

Must Read..

ठंड को लेकर एडवाइजरी जारी: प्रदेश में तेजी से बढ़ रही ठंड को देखते हुए मौसम विभाग ने लोगों को अधिक समय तक ठंड के संपर्क में रहने से मना किया है, इसके साथ ही हल्के वजन और कई सतहों वाले गर्म ऊनी कपड़े पहनने की सलाह दी है. साथ ही सिर, गर्दन और हाथों को अच्छी तरह से ढ़क कर रखने और अधिक से अधिक गर्म पानी का सेवन करने की सलाह दी है. हालांकि स्वास्थ्य विभाग भी ठंड को देखते हुए एडवाइजरी जारी कर चुका है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.