मध्य प्रदेश

madhya pradesh

Narottam Mishra PC गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने दी पोषण आहार घोटाले पर सफाई, CAG की रिपोर्ट फाइनल नहीं

By

Published : Sep 5, 2022, 11:36 AM IST

Updated : Sep 5, 2022, 12:18 PM IST

CAG MP poshan aahar scam
गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने दी पोषण आहार घोटाले पर सफाई

मध्यप्रदेश में पोषण आहार योजना में घोटाले को लेकर कांग्रेस शिवराज सरकार पर आक्रामक है. इस मामले को लेकर गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने सोमवार को सफाई दी. गृह मंत्री ने कहा कि पोषण आहार मामले में आई सीएजी की रिपोर्ट राय है. सीएजी की रिपोर्ट अंतिम निर्णय नहीं होता. इसके बाद राज्य सरकार की स्क्रूटनी होती है. पोषण आहार में अंडा शामिल करने पर नरोत्तम मिश्रा ने फिर कहा कि ये मध्यप्रदेश है. यहां न नॉनवेज चलेगा और न अंडे का फंडा चलेगा. CAG MP poshan aahar scam, Home Minsiter Narottam Mishra, MP Poshan aahar scam, Narottam Mishra clarified, Cag report is not final

भोपाल।गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि सीएजी रिपोर्ट को अंतिम निर्णय कहना ठीक नही है. इसके बाद एक कमेटी होती है अकाउंट सेक्सन की. वह इस पर अंतिम निर्णय करती है. कभी -कभी विधानसभा की लोक लेखा समिति के पास भी मामला जांच के लिए जाता है. उसमें प्रतिपक्ष का भी व्यक्ति होता है. उसमें भी जांच होती है और कई पैरा डिलीट भी होते है हमने देखे हैं.

गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने दी पोषण आहार घोटाले पर सफाई

नक्सल प्रभावित क्षेत्र में उल्लेखनीय काम करने वाले पुरस्कृत :मुख्यमंत्री के साथ बालाघाट के दौरे पर गृह मंत्री ने बताया कि हमारे यहां कहावत है कि मजदूर को मजदूरी उसके पसीना सूखने से पहले दे देना चाहिए. इसलिए हम उसी तर्ज बालाघाट में नक्सलियों से प्रभावित क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य के लिये पुलिस के 31 जवानों को प्रमोशन के साथ पुरस्कृत कर रहे हैं. इनामी नक्सली नागेश उर्फ राजू को मार गिराने जवानों को सीएम शिवराज पुरस्कृत करने जा रहे हैं. साथ ही हॉक फोर्स के जवानों का भत्ता 12500 ₹से 35 हजार तक बढ़ाया जा रहा है. नक्सली इलाकों में लगे इंटेलिजेंस के कर्मचारियों का भत्ता 19 हजार से 38 हजार किया जा रहा है. विशेष भत्ता भी दिया जाएगा.

कांग्रेस केवल सोशल मीडिया तक सिमटी :अरविंद केजरीवाल के गुजरात दौरे को लेकर नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि वे बड़े नेता हैं. मुख्यमंत्री हैं. पर गीता का श्लोक जिस व्यक्ति को याद नहीं और इस प्रकार श्लोक का गलत उच्चारण करता है तो हमारी भावनाएं आहत होती हैं. सुदर्शन चक्रधारी से झाडू की तुलना करना गलत है. बीजेपी की लगातार चल रही बैठकों पर उन्होंने कहा बदलाव के लिए बैठक नहीं थी. विकास और जनता से सीधे संवाद करना बीजेपी का मूल मंत्र है. कांग्रेस सोशल मीडिया से जनता को संदेश पहुंचाएगी, इस पर नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि कांग्रेस के बड़े नेता क्षेत्र में जा नहीं पाते. उनके पास सोशल मीडिया ही बचता है. सोशल मीडिया के माध्यम से अपनी बात जनता के बीच पहुंचाना चाहते हैं पर ऐसे नहीं चलेगा. जनता के बीच जाना पड़ेगा.

भारत जोड़ो यात्रा कांग्रेस छोड़ो यात्रा में बदली :सागर के सीरियल किलर के बारे में गृह मंत्री ने कहा कि उसने सालभर से ज्यादा गोवा में काम किया है. गोवा पुलिस एमपी पुलिस से भी संपर्क में हैं. जानकारी जुटाई जा रही है. अभी इस मामले में कुछ भी कहना जल्दबाजी होगा. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी की जब मध्यप्रदेश में यात्रा आएगी, तब यह देखना होगा कितने किमी चलेगी. आज राहुल गांधी गुजरात यात्रा पर जा रहे हैं और आज ही गुजरात युवा कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है. कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा अब कांग्रेस छोड़ो यात्रा में बदल गई है.

MP गृहमंत्री का बयान, बोले- शबाना आजमी और नसरुद्दीन शाह हैं टुकडे-टुकड़े गैंग के एजेंट

कमलनाथ पर निशाना साधा :कमलनाथ ने शिक्षकों के सम्मान कार्यक्रम को फिजूलखर्ची बताया है, इस पर नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि हमारे मुख्यमंत्री खर्चा कर रहे हैं तो शिक्षकों के बीच सिर झुकाकर और उनके सम्मान पर कर रहे हैं. जैकलिन के ऊपर खर्चा नहीं कर रहे हैं. गृह मंत्री ने बताया कि प्रदेश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 35 नए मामले सामने आए हैं. 41लोग ठीक हुए. एक्टिव केस की संख्या 283 बची है. कल 5930 सैम्पल पूरे प्रदेश में लिये गए. CAG MP poshan aahar scam, Home Minsiter Narottam Mishra, MP Poshan aahar scam, Narottam Mishra clarified, Cag report is not final

Last Updated :Sep 5, 2022, 12:18 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details