मध्य प्रदेश

madhya pradesh

MP Assembly Monsoon session 2023: 12 जुलाई को पुजारी व पंडित का संगठन करेंगे विधानसभा का घेराव, कांग्रेस मंदिर पुजारी प्रकोष्ठ होगा शामिल

By

Published : Jul 11, 2023, 11:02 PM IST

पुजारी व पंडित के संगठन अपनी समस्याओं को लेकर 12 जुलाई को मध्य प्रदेश विधानसभा का घेराव करेंगे. एमपी कांग्रेस मंदिर पुजारी प्रकोष्ठ के अध्यक्ष शिवनारायण शर्मा ने प्रदेश सरकार पर पुजारियों के हितों का हनन करने का आरोप लगाया है.

Bhopal News
12 जुलाई को पुजारी व पंडित के संगठन करेंगे विधानसभा का घेराव

12 जुलाई को पुजारी व पंडित के संगठन करेंगे विधानसभा का घेराव

भोपाल।12 जुलाई को पुजारी व पंडित संगठन अपनी समस्याओं को लेकर मध्य प्रदेश विधानसभा का घेराव करेंगे. इस घेराव प्रदर्शन में एमपी कांग्रेस मंदिर पुजारी प्रकोष्ठ भी शामिल रहेगा. वहीं, पूर्व मंत्री एवं विधायक सज्जन सिंह वर्मा और कांग्रेस मंदिर पुजारी प्रकोष्ठ के अध्यक्ष शिवनारायण शर्मा ने प्रदेश सरकार पर पुजारियों के हितों का हनन करने का आरोप लगाया है. सज्जन सिंह वर्मा ने कहा कि, ''मध्यप्रदेश में धर्म की बात करने वाली भाजपा सरकार धर्म का चोला ओढ़कर अधर्म के रास्ते पर चल रही है. परशुराम जयंती पर प्रदेश के मुखिया शिवराज सिंह चौहान द्वारा मठ, मंदिर के सरकारी करण की घोषणा समाप्त करने का वचन समस्त साधु, संत, ब्राह्मण समाज के सामने लिया गया था, परन्तु कलेक्टर व्यवस्थापक के रूप में मंदिर की भूमि पर से नहीं हटाये गये. उसके विपरीत शासन के नुमाइन्दे कलेक्टर एवं तहसीलदार मंदिरों की जमीन नीलामी के आदेश निकाल कर पुजारी को परेशान कर रहे हैं.

प्रदेश के मुखिया की घोषणा की उड़ाई जा रही धज्जियांःउन्होंने कहा, ''पुजारियों को मंदिर से दबंगों द्वारा बेदखल किया जा रहा है. पुजारियों के मकानों पर जेसीबी बुलडोजर चलाए जा रहे हैं. विदिशा में पुजारी एवं पुजारी कि पुत्री को इतना प्रताड़ित किया गया कि दोनों पिता-पुत्री ने विवश होकर आत्महत्या कर ली. जिला धार, रतलाम, नीमच, उज्जैन, देवास के तहसीदार द्वारा पुजारियों की जमीन की नीलामी के आदेश निकाल कर प्रदेश के मुखिया की घोषणा की सरेआम धज्जियां उड़ाई जा रही है. पुजारियों द्वारा सदियों से मंदिर पर पूजा-अर्चना करते आ रहे हैं एवं मंदिर की जमीन से अपना भरण पोषण करते आ रहे हैं. लेकिन, शासन-प्रशासन से न उनको खाद बीज मिल रहा है और क्रेडिट कार्ड एवं बीमा, विद्युत कनेक्शन सुविधा नहीं दी जाती है.

ये भी पढ़ें :-

12 जुलाई को विधानसभा का घेरावः कांग्रेस मठ मंदिर पुजारी संघ के अध्यक्ष शिवनारायण शर्मा ने कहा, ''पुजारियों के समस्त संगठनों के नेतृत्व में इन्हीं सब समस्याओं को लेकर भाजपा सरकार के विरोध में 12 जुलाई को विधानसभा का घेराव किया जाएगा. भोपाल में पुजारियों का विशाल प्रदर्शन के बाद घेराव के लिए पुजारी श्रीराम मंदिर साउथ टीटी नगर स्मार्ट सिटी पर एकत्रित होकर प्रारंभ करेंगे, जो पैदल मार्च कर विधानसभा के लिए रवाना होगा. कांग्रेस मंदिर पुजारी प्रकोष्ठ इसका पूर्ण रूप से समर्थन करता है.'' मध्य प्रदेश कांग्रेस मंदिर पुजारी प्रकोष्ठ तक उसका कहना है कि, ''विधानसभा घेराव में उनके साथ आठ से 10 और संगठन भी शामिल है, जिसमें महिला शक्ति भी बढ़ चढ़कर हिस्सा लेगी.''

ABOUT THE AUTHOR

...view details