मध्य प्रदेश

madhya pradesh

Mission MP 2023 : Congress प्रभारी JP अग्रवाल ने बताया विधानसभा चुनाव में टिकट वितरण का फार्मूला

By

Published : Oct 11, 2022, 7:02 PM IST

मध्यप्रदेश कांग्रेस प्रदेश प्रभारी जेपी अग्रवाल (MP Congress incharge JP Agarwal) ने साफ कर दिया है कि चुनाव में टिकट का सिर्फ एक ही फॉर्मूला होगा वो है जिताऊ उम्मीदवार. उन्होंने कहा कि जो कैंडीडेट चुनाव मैदान में जीत दर्ज कर सकता है, पार्टी उसे ही मैदान में उतारेगी. उन्होंने साफ कर दिया है कि सिफारिश से टिकट नहीं मिलेगा. मंगलवार को कांग्रेस प्रदेश प्रभारी जयप्रकाश अग्रवाल ने प्रदेश कार्यालय में प्रदेश पदाधिकारियों से चर्चा की. इस दौरान मीडिया से चर्चा के दौरान उन्होंने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि बीजेपी का संगठन सिर्फ कागजों पर चल रहा है. वे कागजों पर ही कार्यकर्ता बनाते हैं. (Mission MP 2023) (Tickets distribution formula) (MP assembly elections)

Mission MP 2023
Congress प्रभारी JP अग्रवाल ने बताया विधानसभा चुनाव में टिकट वितरण का फार्मूला

भोपाल।मध्यप्रदेश कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी जय प्रकाश अग्रवाल ने कहा कि चुनाव के एक साल ही बाकी है. इसके पहले पार्टी के कार्यकर्ताओं से सीधे मिल रहा हूं. जिस जिले में भी जा रहा हूं, मेरी कोशिश है कि सीधे पार्टी कार्यकर्ताओं से मिलूं. इससे उनकी समस्याओं का पता कर सकूं. इससे संगठन को मजबूत करने में मदद मिल रही है. कांग्रेस का कार्यकर्ता नींव का पत्थर है. उसकी समस्याएं दूर कर सकें, इसकी कोशिश कर रहा हूं.

Congress प्रभारी JP अग्रवाल ने बताया विधानसभा चुनाव में टिकट वितरण का फार्मूला

संगठन में जोश भरने की कोशिश :जेपी अग्रवाल ने कहा कि पार्टी संगठन को मजबूत करने के लिए जो भी हो सकता हूं, उसे करने की कोशिश कर रहा हूं. कांग्रेस के संगठन को मजबूत करने की सभी तरह की कोशिश की जा रही है. कांग्रेस का संगठन बहुत बड़ा है. संगठन में जोश भरना होगा. उनकी समस्याओं को भी देखना होगा. मेरी कोशिश यही है कि उनकी समस्याओं को दूर कर सकें और संगठन को मजबूत भी किया जा सके. प्रदेश प्रभारी ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि बीजेपी का संगठन इतना ही बेहतर होता तो आज देश के सभी राज्यों में होती. ऐसे राज्यों में कहां हैं बीजेपी के पन्ना प्रभारी.

MP: राहुल गांधी की यात्रा से पहले MP में Congress निकालेगी 16 उप यात्राएं, सभी विधानसभा क्षेत्र कवर करने की कोशिश

ये फर्क है बीजेपी व कांग्रेस के कार्यकर्ता में :बीजेपी का कार्यकर्ता कागज में होता है, जबकि कांग्रेस कार्यकर्ताओं के दिल में होती है. बीजेपी ने ब्लॉक अध्यक्ष को बदलकर पन्ना प्रभारी बना दिया. उन्होंने कहा कि बीजेपी नेता कमलनाथ और दिग्विजय सिंह से घबराए हुए हैं. प्रदेश की जनता को भाजपा सरकार ने परेशान किया है. प्रदेश में जमकर भ्रष्टाचार हुआ है. बीजेपी सरकार ने स्वास्थ्य, शिक्षा, इंफ्रस्ट्रक्चर में कोई उल्लेखनीय काम नहीं किया. बीजेपी का विकास सिर्फ शहरों तक ही सिमट कर रह गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details