मध्य प्रदेश

madhya pradesh

Har Ghar Tiranga Bhopal : CM शिवराज बनेंगे शिक्षक, स्कूल में पढ़ाएंगे तिरंगे की कहानी

By

Published : Aug 9, 2022, 8:19 PM IST

Updated : Aug 9, 2022, 9:50 PM IST

CM Shivraj classe in school
तिरंगा की कहानी रोचक ढंग से सुनाएंगे सीएम

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह (CM Shivraj Singh Chauhan) चौहान 10 अगस्त को भोपाल के मॉडल स्कूल में क्लास लेंगे और तिरंगा की कहानी रोचक ढंग से सुनाएंगे. मुख्यमंत्री कक्षा में पहुंचकर बच्चों से संवाद करेंगे और उन्हें यह बताएंगे कि आजादी से लेकर अभी तक के इतिहास में किस तरह वीर सपूतों की भूमिका रही है. तिरंगे का क्या महत्व है. (CM Shivraj become teacher) (CM Shivraj classe in school) (MP CM tell story of tricolor) (Har Ghar Tiranga) (Aazadi ka amrit Mahotsav_

भोपाल।मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान शिक्षक बनने जा रहे हैं. इस बार वह शिक्षा देश के इतिहास और तिरंगे से जुड़ी देंगे. यह कक्षा भोपाल के मॉडल स्कूल टीटी नगर में बुधवार को लगेगी. इसमें मुख्यमंत्री बच्चों को पढ़ाएंगे. हर घर तिरंगा अभियान को लेकर पूरे देश में जोश और देश के प्रति सम्मान की भावना नज़र आ रही है. ऐसे में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान भी इस अभियान से ज्यादा से ज्यादा लोगों को जोड़ने के लिए नित नए प्रयोग कर रहे हैं.

तिरंगा की कहानी रोचक ढंग से सुनाएंगे सीएम

भोपाल के मॉडल स्कूल में लेंगे क्लास :सोमवार को मुख्यमंत्री ने बड़ी झील पर क्रूज़ में सवारी कर तिरंगा झंडा लहराया था और लोगों को 15 अगस्त के पहले घर-घर तिरंगा अभियान से जुड़ने की अपील की थी. अब बुधवार को सीएम मॉडल स्कूल में बच्चों के बीच पहुंचकर क्लास लेंगे. मुख्यमंत्री शिवराज 10 अगस्त को सुबह 10 बजे मॉडल स्कूल भोपाल में तिरंगा के इतिहास के संबंध में क्लास लेंगे. मुख्यमंत्री चौहान इस दौरान राष्ट्रीय ध्वज की विकास गाथा, महत्व और ध्वज फहराने की सावधानियों के विषय में संवाद करेंगे.

Bhopal Girls Azadi Satellite: भोपाल की बेटियों ने लहराया स्पेस में परचम, 'आजादी सैटेलाइट' प्रोग्राम देख शिवराज ने कही बड़ी बात

तिरंगा की कहानी सुनाएंगे :मुख्यमंत्री चौहान तिरंगे की कहानी रोचक और सरल भाषा में सुनाएंगे. हर घर तिरंगा फहराने के उद्देश्य भी बताएंगे. मॉडल स्कूल की क्लास में मुख्यमंत्री चौहान द्वारा बच्चों को बताया जाएगा कि तिरंगा झंडा राष्ट्रीय स्वाभिमान का प्रतीक है और भारत का गौरव है. झंडे को सम्मान के साथ लहराने और देश को आगे बढ़ाने के लिए नागरिक कर्त्तव्यों का संकल्प लेने के लिए प्रेरित भी करेंगे. आपको बता दें कि कुछ समय पहले भोपाल के मिंटो हॉल में हुए शिक्षक कार्यक्रम में मुख्यमंत्री स्कूलों में जाकर पढ़ाने की बात कह चुके हैं. मुख्यमंत्री ने तब कहा था कि वह आने वाले समय में स्कूलों में जाकर बच्चों की क्लास लेंगे और पढ़ाएंगे.

(CM Shivraj become teacher) (CM Shivraj classe in school) ( MP CM tellstory of tricolor)

Last Updated :Aug 9, 2022, 9:50 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details