मध्य प्रदेश

madhya pradesh

भोपाल के गांधीनगर अस्पताल में अव्यवस्था, महिला ने वॉशरूम में दिया बच्चे को जन्म

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Nov 29, 2023, 4:15 PM IST

woman birth child in washroom : राजधानी भोपाल के गांधीनगर स्थित अस्पताल के हाल बेहाल हैं. डिलेवरी के लिए अस्पताल पहुंची महिला ने बाथरूम में ही बच्चे को जन्म दे दिया. इससे अस्पताल में हड़कंप मच गया. बच्चा व जच्चा स्वस्थ बताए गए हैं.

woman gives birth child in bathroom
भोपाल महिला ने बाथरूम में दिया बच्चे को जन्म

भोपाल।राजधानी भोपाल में एक बार फिर से स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही का मामला सामने आया है. भोपाल के गांधीनगर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में प्रबंधन संभालने वाले डॉक्टर की भी लापरवाही उजागर हुई है. यहां महिला डॉक्टर के समय पर नहीं पहुंचने से एक प्रसूता ने हॉस्पिटल के शौचालय में ही बच्चे को जन्म दे दिया. इसके बाद अस्पताल प्रशासन में हड़कंप मच गया. प्रसूता व नवजात को तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया. दोनों अब स्वस्थ बताए जा रहे हैं.

अस्पताल में स्टाफ का अभाव :इस सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में डॉक्टरों की कमी के कारण लोगों को इलाज के दौरान परेशानी का सामना करना पड़ता है. स्टाफ कम होने का ही नजीता है कि भोपाल के गांधीनगर के सामुदायिक स्वास्थ केंद्र में अक्सर इस प्रकार की घटनाएं सामने आती हैं. डिलेवरी के लिए आई प्रसूता का इस अस्पताल में पूर्व से ही इलाज चल रहा था. उसे डिलेवरी की संभावित तारीख से पहले ही अस्पताल लाया गया. क्योंकि उसे लेबर पेन हो रह था. इसी दौरान महिला बाथरूम के लिए गई थी.

ALSO READ:

नर्स व दाई कराती हैं डिलेवरी :महिला को अचानक बाथरूम मे ही ज्यादा लेबर पेन उठा. महिला ने इस दौरान बाथरूम में ही बच्चे को जन्म दे दिया. डिलेवरी के समय मौके पर कोई महिला डॉक्टर नहीं थीं, लेकिन इसके बाद भी बच्चा और महिला दोनों स्वस्थ हैं. जानकारी के अनुसार स्वास्थ्य केंद्र में कोई महिला डॉक्टर के उपलब्ध न होने पर दाई और नर्स ही महिलाओं की डिलेवरी कराती हैं. जिस समय यह पूरी घटना हुई, उस समय एक नर्स और एक महिला सफाई कर्मचारी ही वहां मौजूद थीं. सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी डॉ.राकेश कुमार से जब इस बारे में बात करने की कोशिश की तो उन्होंने फोन नहीं उठाया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details