मध्य प्रदेश

madhya pradesh

Bhopal News: मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना में इन स्थानों से जाएगी तीर्थ दर्शन की मुफ्त ट्रेन, देख लें तारीख और लोकेशन

By

Published : Jul 18, 2023, 6:48 PM IST

2 अगस्त से मध्य प्रदेश के साढ़े 18 हजार तीर्थ यात्रियों को मुफ्त यात्रा कराई जाएगी. इसके लिए शिवराज सरकार 3 भारत गौरव ट्रेन चलवाएगी.

CM Teerth Darshan Yojana
एमपी के तीर्थयात्रियों को मुफ्त यात्रा

भोपाल।बुजुर्गों को हवाई जहाज से यात्रा कराने के बाद अब 2 अगस्त से 2 अक्तूबर के बीच 3 भारत गौरव ट्रेन चलाई जाएंगी. इसके जरिए प्रदेश के साढ़े 18 हजार तीर्थ यात्रियों को मुफ्त यात्रा कराई जाएगी. मध्यप्रदेश सरकार के अनुरोध पर रेलवे बोर्ड ने तीर्थ दर्शन योजना के लिए 3 भारत गौरव ट्रेन चलाने की अनुमति दे दी है. इन ट्रेनों में तीर्थ यात्रियों को कई तरह की सुविधाएं मिल सकेंगी.

इन स्थानों से चलेगी भारत गौरव ट्रेन

  1. 2 अगस्त को इंदौर से रामेश्वरम और सिवनी से द्वारका के लिए रवाना होगी.
  2. 7 अगस्त को मुरैना से कामाख्या, 10 अगस्त को अनूपपुर से द्वारका और इंदौर से काशी वाराणसी के लिए ट्रेन रवाना की जाएगी.
  3. 16 अगस्त को मुरैना से काशी (वाराणसी), मेघनगर झाबुआ से जगन्नाथपुरी के लिए ट्रेन जाएगी.
  4. 18 अगस्त को बालाघाट से काशी वाराणसी के लिए ट्रेन रवाना होगी. 22 अगस्त को छतरपुर से द्वारका ट्रेन जाएगी.
  5. 24 अगस्त को छिंदवाड़ा से अयोध्या और उज्जैन से हरिद्वार के लिए ट्रेन जाएगी.
  6. 31 अगस्त को उमरिया से शिर्डी, इंदौर से अमृतसर, 1 सितंबर को भिंड से दीक्षाभूमि नागपुर के लिए ट्रेन रवाना होगी.
  7. 5 सितंबर को रतलाम से जगन्नाथपुरी, 6 सिंतबर को बुरहानपुर से कामाख्या, 8 सितंबर के रीवा से रामेश्वरम जाएगी.
  8. 13 सितंबर को शाजापुर से काशी (वाराणसी), 14 सितंबर को रानी कमलापति स्टेशन से रामेश्वरम, 19 सितंबर को गुना से जगन्नाथपुरी को ट्रेन जाएगी.
  9. 22 सितंबर को परासिया से द्वारका और 24 सितंबर को सराईग्राम सिंगरौली से कामाख्या ट्रेन रवाना होगी.
  10. 27 सिंतबर को रीवा से जगन्नाथ पुरी के लिए ट्रेन रवाना होगी.
  11. 30 सिंतबर को परासिया से कामाख्या और 2 अक्तूबर को शिवपुरी से जगन्नाथपुरी को ट्रेन रवाना होगी.

ये भी पढ़ें :-

दरअसल, सभी ट्रेनों में गर्म खाना पेंट्रीकार की व्यवस्था को बंद कर दिया गया है. इस वजह से मध्यप्रदेश तीर्थ दर्शन योजना के तीर्थ यात्रियों के भोजन व्यवस्था में समस्या आ रही थी. इसको देखते हुए धर्मस्व विभाग ने रेलवे बोर्ड को भारत गौरव पर्यटन ट्रेन को आवंटित करने की मांग की थी. इन ट्रेनों में गरम खाना बनाने की सुविधा मौजूद है. प्रदेश सरकार के अनुरोध के बाद रेलवे बोर्ड ने इसकी अनुमति दे दी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details