MP Tirth darshan Yojana: पीएम मोदी के जन्मदिन पर ट्रेन से रवाना हुआ जत्था, भिंड के 300 वरिष्ठ नागरिक करेंगे तीर्थयात्रा
Published: Sep 17, 2022, 11:06 PM


MP Tirth darshan Yojana: पीएम मोदी के जन्मदिन पर ट्रेन से रवाना हुआ जत्था, भिंड के 300 वरिष्ठ नागरिक करेंगे तीर्थयात्रा
Published: Sep 17, 2022, 11:06 PM
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्म दिवस पर मध्य प्रदेश में मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना का दोबारा शुभारंभ हुआ. जिसमें भिंड ज़िले से 300 वरिष्ठ नागरिकों को अयोध्या और काशी के दर्शन के लिए ट्रेन रवाना हुई है. ट्रेन में तीर्थ यात्रियों साथ सुविधा के लिए एक-एक तहसीलदार, प्रत्येक बोगी में डॉक्टर और पुलिसकर्मी भी भेजे गए हैं. PM Modi birthday ,MP Mukhyamantri Tirth darshan, Tirth darshan Yojana train,senior citizens Bhind
भिंड। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन पर तीर्थ दर्शन योजना एक बार फिर शुरू हुई है. धर्मस्व विभाग और आईआरसीटीसी के सहयोग से भिंड जिले में शनिवार को अयोध्या और काशी के लिए 300 लोगों का पहला जत्था रवाना हुआ. जत्थे के साथ जिला प्रशासन के अधिकारी और पुलिसकर्मी भी शामिल रहे.बता दें कि साल 2012 में भी मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री CM शिवराज सिंह चौहान ने प्रदेश के बुज़ुर्गों को निशुल्क तीर्थ दर्शन कराने के लिए पहल करते हुए मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना शुरू की थी. लेकिन कुछ सालों पहले किन्हीं कारणों से इस योजना को बंद कर दिया गया था.(MP Mukhyamantri Tirth darshan)
बेहद खुश नजर आए बुजुर्ग हितग्री: ट्रेन पर आए सभी हितग्राही इस यात्रा पर जाने को लेकर बेहद खुश नजर आए. मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना के लाभार्थी बुजुर्गों ने कहा कि प्रशासन ने बहुत अच्छी व्यवस्थाएं की हैं. निशुल्क तीर्थ दर्शन के जरिए वे अयोध्या और काशी के दर्शन कर पाएँगे, लोगों ने इस यात्रा के लिए पीएम मोदी और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का आभार व्यक्त कर शुभकामनाएँ भी दीं. बता दें कि इस योजना के तहत मप्र सरकार राज्य के 60 वर्ष से अधिक उम्र के बुज़ुर्गों को अलग अलग तीर्थों के दर्शन कराती है. जिसमें पूरा खर्च व इंतजाम राज्य सरकार और रेलवे विभाग मिलकर करता है. (PM Modi birthday ) (MP Mukhyamantri Tirth Yojana)
बुजुर्गों की सुरक्षा के विशेष इंतज़ाम: भिंड कलेक्टर व ज़िला पंचायत अध्यक्ष समेत अन्य जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों ने माला पहनाकर तीर्थ यात्रियों को रवाना किया. इस दौरान कलेक्टर ने बताया की इस ट्रेन में भिंड से 300 यात्री योजना के तहत निशुल्क तीर्थ दर्शन के लिए अयोध्या और काशी रवाना हुए हैं. यह पाँच दिन की यात्रा है, जिसमें सभी व्यवस्थाएँ रुकने, खाने और यात्रा के लिए मध्यप्रदेश धर्मस्व विभाग और रेलवे की ओर से IRCTC ने संयुक्त रूप से किए गए हैं. उन्होंने बताया कि भिंड के अलावा ट्रेन ग्वालियर और दतिया स्टेशन पर भी रुकेगी जहां से तीर्थ दर्शन यात्रा के अन्य लाभार्थी भी इस यात्रा का हिस्सा बनेंगे. साथ ही उन्होंने बताया कि, भिंड से ट्रेन में तीर्थ यात्रियों के साथ एक एक तहसीलदार, प्रत्येक बोगी में डॉक्टर और पुलिसकर्मी भी भेजे गए हैं ताकि बुजुर्ग यात्रियों को किसी तरह की असुविधा ना हो. (Tirth darshan Yojana train) (senior citizens Bhind)
