मध्य प्रदेश

madhya pradesh

लैब टेक्नीशियन ने नर्सिंग छात्रा के साथ 3 साल तक किया शारीरिक शोषण, अब शादी से किया इनकार, प्रकरण दर्ज

By

Published : Mar 11, 2023, 8:43 PM IST

एमपी की नर्सिंग छात्रा ने अपने प्रेमी को पुलिस के जाल में फंसा दिया है. उसने शिकायत में बताया कि, प्रेमी लैब टेक्नीशियन है. 3 साल तक उसने शारीरिक शोषण किया. इसके बाद जब शादी करने की बात सामने आई तो इनकार कर दिया. पुलिस ने इस मामले की शिकायत दर्ज कर जांच शुरु कर दी है.

Kotwali Police Station Bhopal
कोतवाली थाना भोपाल

भोपाल। जिले में एक युवती ने अपने प्रेमी के खिलाफ दुष्कर्म का मामला दर्ज करवाया है. बताया गया कि, छात्रा नर्सिंग की पढ़ाई कर रही थी. इस दौरान उसकी पहचान एक युवक से हो गई. युवक भी उसके ही जिले का निवासी था.दोनों की पहचान प्रेम-प्रसंग में बदल गई. दोनों लिव-इन रिलेशन में रहने लगे. 4 साल साथ रहने के बाद युवक ने उससे शादी करने मना कर दिया. इसके बाद युवती ने मामले की शिकायत धार पुलिस से की थी. धार पुलिस ने जीरो पर कायमी करने के बाद प्रकरण भोपाल भेज दी.

ये है मामला:राजधानी भोपाल के कोतवाली थाने के थाना प्रभारी एल डी मिश्रा ने बताया कि, कोतवाली पुलिस को धार जिले से एक शिकायत मिली है. जिस पर प्रकरण दर्ज कर जांच शरू की गई है. बताया गया कि, युवती धार जिले के एक गांव की रहने वाली है. वह नर्सिंग की पढ़ाई करने के लिए भोपाल गई थी. साल 2019 में उसका परिचय धार जिले के ही रहने वाले अशोक नाम के युवक से हो गया था.

लिव इन रिलेशन में रहते थे दोनों:अशोक भोपाल के एक निजी अस्पताल में लैब टैक्नीशियन की जॉब करता था. दोनों के बीच की दोस्ती जल्द ही प्रेम-प्रसंग में तब्दील हो गई. इसके बाद वो दोनों कोतवाली थाना क्षेत्र मे किराए का फ्लैट लेकर लिव इन रिलेशन में रहने लगे. आरोपी ने उससे जल्द ही शादी करने का झांसा देकर उसने युवती का शारीरिक शोषण करना शुरू कर दिया. लगभग 3 साल तक वह युवती के साथ ज्यादती करता रहा. युवती जब भी शादी की बात कहती तो वह अच्छी नौकरी लग जाने की बात कर शादी की बात को टाल जाता.

क्राइम से जुड़ी ये खबरें भी पढ़ें..

जांच में जुटी पुलिस:पिछले जनवरी में वह वापस धार लौट गया. वहां पर उसने प्राईवेट अस्पताल में नौकरी करना शुरू कर दिया. थोड़े समय बाद ही युवती भी अपनी पढ़ाई पूरी कर अपने घर वापस चली गई. यहां पर जब युवती ने शादी के लिए दबाव डाला तो अशोक ने शादी करने से मना कर दिया. इसके बाद युवती ने अपने घर वालों को पूरी बताई. धार पुलिस को मामले की शिकायत कर दी. घटना भोपाल में हुई थी. इसलिए धार पुलिस ने जीरो पर कायमी करने के बाद प्रकरण भोपाल भेज दिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details