मध्य प्रदेश

madhya pradesh

अतिक्रमणकारियों पर बड़ी कार्रवाई की तैयारी, एंटी माफिया सेल ने थमाया नोटिस

By

Published : Dec 20, 2019, 6:36 PM IST

भिंड में एंटी माफिया सेल की टीम ने पूरे शहर का मुआयना किया और अतिक्रमणकारियों को तीन दिन में कब्जा हटाने की चेतावनी दी है, जिसके बाद प्रशासन अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई करेगा.

Anti mafia cell gave notice
एंटी माफिया सेल ने थमाया नोटिस

भिंड।कमलनाथ सरकार के फ्री हैंड करने के बाद में एंटी माफिया सेल की टीम अतिक्रमण के खिलाफ ताबड़तोड़ कार्रवाई कर रही है. इसी कड़ी में शुक्रवार को टीम ने पूरे शहर का मुआयना किया और अतिक्रमणकारियों को नोटिस देकर 3 दिन में अतिक्रमण हटाने की हिदायत दी है. इसके बाद भी अगर खुद से अतिक्रमण नहीं हटाया गया तो प्रशासन की तरफ से कार्रवाई की जाएगी.

अतिक्रमणकारियों पर बड़ी कार्रवाई की तैयारी

रेलवे स्टेशन इलाके और प्रस्तावित हॉकर्स जोन का मुआयना

शहर में एंटी माफिया सेल के नोडल अधिकारी, एसडीएम और नगर पालिका सीएमओ के साथ राजस्व विभाग की टीम ने पुराना रेलवे स्टेशन इलाका और प्रस्तावित हॉकर्स जोन का मुआयना किया. इसके साथ ही इन इलाकों में नपाई भी की गई. जिसके बाद अतिक्रमणकारियों को नोटिस थमा दिया गया है.

करीब आधा किलोमीटर तक है अतिक्रमण
पुराना रेलवे स्टेशन में करीब आधा किलोमीटर इलाके में भू-माफियाओं ने सरकारी जमीन पर कब्जा कर दुकानें खोल रखी हैं. यहां तक कि इलाके में बनी सड़क पर भी अतिक्रमण कर रखा है. इस दौरान कई ऐसे भू-माफियाओं का मुआयना भी किया गया. जिन्होंने बिना पट्टे के ही सरकारी जमीन पर अपने मकान बना रखे थे.

एसडीएम नगरपालिका को दिया निर्देश
एसडीएम ने नगरपालिका को निर्देशित किया है कि बिना पट्टे के सभी अवैध घरों को खाली कराए. इसके साथ ही जिन लोगों ने अपने पट्टे की जमीन से ज्यादा जमीन पर कब्जा कर रखा है उन्हें भी 3 दिन के अंदर हटाए.

जानकारी के मुताबिक प्रस्तावित हॉकर्स जोन के लिए एंटी माफिया सेल ने 22 कब्जों को चिन्हित किया है. वहीं पुराना रेलवे स्टेशन पर भी करीब 30 दुकानों पर नोटिस के बाद कार्रवाई हो सकती है.

Intro:भिंड में एंटी माफिया सेल की टीम ने आज शहर भर का मुआयना कर कब्जा माफियाओं और अतिक्रमणकारियों को नोटिस थमा ए साथ ही 3 दिन में कब्जा छोड़ने और अतिक्रमण हटाने का समय दिया है यदि तय समय में ऐसा नहीं होता है तो प्रशासन की ओर से तुड़ाई की कार्रवाई को अंजाम दिया जाएगा


Body:आज भिंड शहर में एंटी माफिया सेल के नोडल अधिकारी भिंड एसडीएम और नगर पालिका सीएमओ के साथ राजस्व विभाग की टीम ने भिंड के पुराना रेलवे स्टेशन इलाका और प्रस्तावित हॉकर्स जोन का मुआयना किया एंटी माफिया सेल के अधिकारियों ने इन इलाकों में नपती की कार्रवाई करते हुए सरकारी जमीन पर कब्जा कर बैठे कब्जा माफियाओं और अतिक्रमणकारियों को नोटिस थमा एक साथ ही उन्हें 3 दिन का समय दिया है और चेतावनी दी है कि यदि तय समय में इन कब्जा माफियाओं ने कब्जा नहीं छोड़ा और अतिक्रमण नहीं हटाए तो नगरपालिका की ओर से अवैध कब्जों को जबरन हटवाया जाएगा।

पुराना रेलवे स्टेशन में करीब आधा किलोमीटर इलाके में कब्जा माफियाओं ने रेलवे की सरकारी जमीन पर कब्जा कर दुकानें खोल रखी हैं यहां तक कि इलाके में बनी सड़क पर भी अतिक्रमण कर रखा है जिसको लेकर एंटी माफिया सेल की टीम सबसे पहले पुराना रेलवे स्टेशन इलाके में पहुंचकर कब्जा माफिया को कब्जा खाली करने का निर्देश दिए जिसके बाद टीम अग्रसेन चौराहे के पास बने पेज नंबर वन प्रस्तावित हॉकर्स जोन के लिए नगर पालिका की जमीन पर कब्जा माफियाओं से जमीन छुड़ाने पहुंची जहां पट्टाधारी हितग्राहियों द्वारा किए गए अवैध कब्जे और लोगों द्वारा बढ़ाई गई बिल्डिंग की नपती कर पट्टे के बाद की सरकारी जमीन खाली कराने की चेतावनी दी एंटी माफिया सेल ने इस दौरान कई ऐसे कब्जा माफियाओं को भी देखा जिन्होंने बिना पट्टे के ही सरकारी जमीन पर अपने मकान बना रखे थे विंड एसडीएम ने नगरपालिका को निर्देशित किया है कि बिना पट्टे के सभी अवैध घरों को खाली कराएं साथ ही जिन लोगों ने अपने पट्टे की जमीन से ज्यादा आगे घर बनाए हैं या अतिक्रमण किया है उन्हें भी 3 दिन के अंदर कब्जा धारियों द्वारा ही हटा लिया जाए अन्यथा नगर पालिका द्वारा इनकम शॉप पर बुलडोजर चलाया जाएगा।


Conclusion:जानकारी के मुताबिक प्रस्तावित हॉकर्स जोन के लिए एंटी माफिया सेल ने 22 कब्जों को चिन्हित किया है वही पुराना रेलवे स्टेशन पर भी करीब 30 दुकानों पर नोटिस पीरियड के बाद कार्रवाई हो सकती है

बाइट- मोहम्मद इकबाल, एसडीएम, भिंड

ABOUT THE AUTHOR

...view details