ETV Bharat / state

सतना में मंत्री प्रतिमा बागरी के छोटे भाई की गुंडागर्दी CCTV में कैद, दो छात्रों को बेरहमी से पीटा - satna Minister brother gundagardi

author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : May 23, 2024, 1:41 PM IST

सतना में राज्यमंत्री के छोटे भाई ने अपने गुर्गों के साथ खुलेआम गुंडागर्दी की. दो छात्रों के साथ बेरहमी से मारपीट की गई. घटना शहर के सतना शहर के बीचोंबीच की है. सतना जिला अस्पताल में मेडिकल के दौरान राज्यमंत्री का भाई पीड़ित परिजनों को धमकाता रहा और पुलिस खामोश देखती रही.

satna Minister brother gundagardi
सतना अस्पताल में पीड़ित पक्ष को सत्ता की धमक दिखाई (ETV BHARAT)

मंत्री प्रतिमा बागरी के छोटे भाई की गुंडागर्दी सीसीटीवी में कैद (ETV BHARAT)

सतना। शहर के सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र राजेंद्र नगर गली नंबर 12 में निखिल वर्मा और सजल वाजपेयी नाम के छात्र के साथ स्कार्पियो सवार लोगों ने जमकर मारपीट की. मारपीट करने वालों में राज्यमंत्री प्रतिमा बागरी का छोटे भाई अविनाश बागरी और उसके साथी थे. मारपीट के दौरान घटना का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है. जिला अस्पताल में मेडिकल के दौरान राज्यमंत्री का छोटे भाई अविनाश बागरी अपनी धौंस दिखाते हुए नजर आ रहा है.

गाली देने से मना किया तो अचानक टूट पड़े

पीड़ित पक्ष का आरोप है "निखिल और सजल दोनों राजेंद्र नगर गली नंबर 12 के पास खड़े हुए थे. इसी दौरान सफेद कलर की स्कॉर्पियो से राज्यमंत्री का छोटा भाई अविनाश बागरी और उसके साथी उतरे. उन्होंने गाली देना शुरू कर दिया. इस दौरान जब उन्होंने गाली देने से मना किया तो राज्यमंत्री के भाई एवं उसके साथियों ने निखिल और सजल के साथ मारपीट शुरू कर दी. आसपास के मौजूद लोगों ने बीचबचाव किया और स्कार्पियो सवार लोगों को खदेड़ दिया."

ये खबरें भी पढ़ें...

शर्मनाक! जमीनी विवाद के चलते असहाय महिला को दबंगों ने पीटा, वीडियो वायरल

पत्नी से मारपीट कर घर से भगाया फिर रिश्तेदार की पत्नी लेकर भागा, मामला सुनकर पुलिस भी हैरान

अस्पताल में पीड़ित पक्ष को सत्ता की धमक दिखाई

इसके बाद पीड़ित पक्ष जब थाने पहुंचा तो मेडिकल कराने पीड़ित पक्ष को जिला अस्पताल लाया गया, जहां राज्यमंत्री के भाई अविनाश ने सत्तापक्ष की धौंस दिखाई. मौके पर मौजूद पीड़ित पक्ष के लोगों ने वीडियो बना लिया. यह घटना 20 मई की बताई जा रही है, जिसका वीडियो तेजी से सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है. वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस महकमे हड़कंप है. पुलिस ने शिकायत पर मारपीट करने वाले लोगों के खिलाफ धारा 327, 294, 323, 506, 34 की धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.