मध्य प्रदेश

madhya pradesh

Repolling in MP Panchayat Election: बूथ पर कब्जा करने वालों को देना होगा पुनर्मतदान का खर्च, पांच लाख वसूली का नोटिस जारी, नहीं तो बुलडोजर करेगा काम

By

Published : Jun 28, 2022, 5:22 PM IST

Updated : Jun 28, 2022, 6:52 PM IST

Administration recover cost of Pachokhara repolling
पुनर्मतदान का खर्च दोषियों से वसूलेगा प्रशासन

सोमवार को भिंड के पचोखरा में पंचायत चुनाव के लिए पुनर्मतदान कराया गया. इसके बाद अब ज़िला निर्वाचन विभाग द्वारा पचोखरा पंचायत में रीपोल के लिए ज़िम्मेदार चारों आरोपियों को पुनर्मतदान में आय -व्यय वसूलने के लिए नोटिस जारी किया गया है. साथ ही पैसा जमा न कराने पर उनके घर ध्वस्त करने की चेतावनी भी दी गयी है. (Administration recover cost of Pachokhara repolling) (Notice issued to Culprits) (Warning of breaking house)

भिंड। त्रिस्तरीय पंचायत चुनावों के प्रथम चरण में रोन और लहार जनपद में 25 जून को हुए मतदान में रोन इलाके के पचोखरा गांव में उपद्रवियों द्वारा पोलिंग बूथ पर कब्जा कर मतपत्र छीन कर पेटियों में डालने और मतपत्र फाड़ने की घटना हुई थी. इसके बाद पीठासीन अधिकारी की शिकायत पर जिला प्रशासन द्वारा मतदान निरस्त कर 27 जून को दोबारा से मतदान कराया गया.
पुनर्मतदान में खर्च हुए 5 लाख रुपये :प्रशासन द्वारा कराए गए पुनर्मतदान में तीन थाना प्रभारी सहित 70 पुलिसकर्मियों के दल और प्रशासनिक कर्मचारियों, सेक्टर मजिस्ट्रेट, दश मतदान अधिकारी, रिजर्व दल, चुनाव प्रेक्षक, टेंट, लाइट, कूलर,वाहनों के डीजल और कर्मचारियों का 2 दिन का वेतन खर्च हुआ. इस प्रकार कुल खर्चा मिलाकर 5,02,000 रुपये हुआ है. इसकी वसूली के लिए उपद्रव में चिह्नित किए गए चार उपद्रवियों धर्मेंद्र सिंह, राम प्रसाद उर्फ राजू सिंह, सौरभ चौहान, अजय सिंह, सभी निवासी पचोखरा गांव को एसडीएम लहार आरए प्रजापति ने खर्चे की राशि वसूली के लिए नोटिस जारी किया है.

Re Poll in Panchayat Election 2022: प्रदेशभर में 10 पोलिंग बूथ पर दोबारा हुआ मतदान, भिंड में पुलिस छावनी बने मतदान केंद्र

मकान तोड़ने की दी चेतावनी : चारों दोषियों को जारी नोटिस में राशि वसूली के साथ ही चेतावनी भी दी गयी है, जिसमें कहा गया है कि जल्द ही खर्चे की राशि जमा नहीं कराई गई तो उपद्रवियों के अवैध मकानों को तोड़कर खर्चे की राशि वसूल की जाएगी. (Administration recover cost of Pachokhara repolling) (Notice issued to Culprits) (Warning of breaking house)

Last Updated :Jun 28, 2022, 6:52 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details