मध्य प्रदेश

madhya pradesh

Betul Road Accident : कार ने बाइक को मारी टक्कर, दो लोगों की मौत, एक व्यक्ति गंभीर घायल, मरने वाले ससुर-दामाद

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Nov 13, 2023, 2:40 PM IST

बैतूल जिले के जुवाड़ी गांव के पास एक कार ने बाइक को भीषण टक्कर मारी. हादसे में बाइक पर सवार दो लोगों की मौत हो गई, जबकि बाइक पर सवार तीसरा व्यक्ति गंभीर रूप से घायल है. Betul Road Accident

Betul Road Accident
कार ने बाइक को मारी टक्कर, दो लोगों की मौत

कार ने बाइक को मारी टक्कर, दो लोगों की मौत

बैतूल।जिले के घोड़ाडोंगरी तहसील के जुवाड़ी गांव के पास रविवार रात दीपावली मनाने जा रहे ससुर व दो दामाद की बाइक को एक कार ने टक्कर मार दी. हादसे में ससुर व एक दामाद की मौके पर मौत हो गई. जबकि दूसरा दामाद गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे घोड़ाडोंगरी अस्पताल में भर्ती कराया गया. रानीपुर पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी. पुलिस ने सोमवार सुबह कार को जब्त कर रानीपुर थाने में खड़ा कराया. Betul Road Accident

दीपावली मनाने गांव जा रहे थे :शोभापुर गांव निवासी मंदरु धुर्वे इटारसी से काम कर घोड़ाडोंगरी आया था. जहां उसके दोनों दामाद बाकूद गांव निवासी साजन कमर एवं विकास कुमरे ससुर को लेने घोड़ा डोंगरी आए. जिसके बाद तीनों एक बाइक पर बैठकर दीपावली मनाने शोभापुर गांव जा रहे थे. इसी दौरान जुवाड़ी गांव के पास बैतूल की ओर से आ रही कार ने उनकी बाइक को जोरदार टक्कर मार दी. हादसे में बाइक सवार ससुर मंदरु एवं दामाद साजन कुमरे की मौके पर मौत हो गई. जबकि दामाद विकास कुमरे गंभीर रूप से घायल हो गया.

ये खबरें भी पढ़ें...

आमला मैन मार्केट की दुकान में आग :आमला के बोडखी क्षेत्र के मैन मार्केट में एक जूते की दुकान के गोदाम में रात्रि के करीब 2 बजे भीषण आग लग गई. आग शॉर्ट सर्किट से लगने का अंदेशा लगाया जा रहा है. जूते की दुकान के आजू-बाजू से लगी दुकानों में भी आग की लपेट से काफी नुकसान हुआ है. बिजली के मीटर भी पूरी तरह से जलकर नष्ट हो गए. दुकान संचालक कवलजीत सिंह ने बताया कि रोरात में दुकान में आग लगने की सूचना मिली. दुकान के गोदाम में रखा पूरा माल जल गया है. युवाओं के सहयोग से आग पर काबू पाया गया. Betul Road Accident

ABOUT THE AUTHOR

...view details