ETV Bharat / state

Anuppur Road Accident : ट्रैक्टर व जीप की टक्कर में महिला SDM सहति तीन लोग घायल, सभी की हालत खतरे से बाहर

author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Oct 30, 2023, 11:27 AM IST

मध्यप्रदेश के अनूपपुर में एसडीएम की जीप की ट्रैक्टर से भिड़ंत हो गई. इस हादसे में एसडीएम व कार चालक घायल हो गए. ट्रैक्टर पलटने से उसका ड्राइवर भी घायल हो गया. सभी घायलों की हालत खतरे से बाहर है. सभी का इलाज अनूपपुर जिला अस्पताल में चल रहा है. Anuppur Road Accident

Anuppur Road Accident
ट्रैक्टर व जीप की टक्कर में महिला SDM सहति तीन लोग घायल
ट्रैक्टर व जीप की टक्कर में महिला SDM सहति तीन लोग घायल

अनूपपुर। राष्ट्रीय राजमार्ग- 43 पर फुनगा चौकी अंतर्गत ग्राम दैखल में अनूपपुर एसडीएम दीपशिखा भगत का वाहन सड़क पर जा रहे एक ट्रैक्टर से टकरा गया. इस हादसे में एसडीएम सहित वाहन चालक और ट्रैक्टर ट्राली चालक को चोटें आई हैं. तीनों घायलों को जिला अस्पताल अनूपपुर में उपचार हेतु भर्ती कराया गया है. यह घटना रविवार रात 8.30 से 9 बजे की है. हादसा होते ही मौके पर भीड़ जमा हो गई. लोगों ने रेस्क्यू कर वाहनों में फंसे घायलो को निकाला.

घायल जिला अस्पताल में : बताया गया है कि एसडीएम भालूमाड़ा से अनूपपुर लौट रही थीं. नेशनल हाईवे दैखल के सिद्ध बाबा स्थान के पास बोलेरो जीप और ट्रैक्टर की टक्कर हुई. इस घटना में ट्रैक्टर जीप से टकराकर पूरी तरह पलट गया. हादसे में ट्रैक्टर चालक के साथ ही और एसडीएम के वाहन में मौजूद एसडीएम व ड्राइवर को चोटें आई हैं. घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. ट्रैक्टर चालक का नाम बसंता पिता अर्जुन सिंह 26 वर्ष निवासी पाली मौहार टोला थाना फुनगा बताया गया है.

ये खबरें भी पढ़ें...

एसडीएम के हाथ में चोट : एसडीएम को हाथ में चोट लगी है. घटना में दोनों वाहन भी क्षतिग्रस्त हुए हैं. हादसे की सूचना मिलते ही अस्पताल में पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी पहुंचे. सभी घायलों की हालत खतरे से बाहर है. पुलिस मामले की जांच में जुटी है. पुलिस यह जानने का प्रयास कर रही है कि ये हादसा कैसे हुआ और कौन इसके लिए जिम्मेदार है. पुलिस ने मौके पर मौजूद कुछ लोगों के बयान लिए हैं. वहीं, अस्पताल प्रशासन का कहना है कि तीनों घायलों की कोई गंभीर चोट नहीं है. हालांकि सभी अस्पताल में भर्ती हैं.

ट्रैक्टर व जीप की टक्कर में महिला SDM सहति तीन लोग घायल

अनूपपुर। राष्ट्रीय राजमार्ग- 43 पर फुनगा चौकी अंतर्गत ग्राम दैखल में अनूपपुर एसडीएम दीपशिखा भगत का वाहन सड़क पर जा रहे एक ट्रैक्टर से टकरा गया. इस हादसे में एसडीएम सहित वाहन चालक और ट्रैक्टर ट्राली चालक को चोटें आई हैं. तीनों घायलों को जिला अस्पताल अनूपपुर में उपचार हेतु भर्ती कराया गया है. यह घटना रविवार रात 8.30 से 9 बजे की है. हादसा होते ही मौके पर भीड़ जमा हो गई. लोगों ने रेस्क्यू कर वाहनों में फंसे घायलो को निकाला.

घायल जिला अस्पताल में : बताया गया है कि एसडीएम भालूमाड़ा से अनूपपुर लौट रही थीं. नेशनल हाईवे दैखल के सिद्ध बाबा स्थान के पास बोलेरो जीप और ट्रैक्टर की टक्कर हुई. इस घटना में ट्रैक्टर जीप से टकराकर पूरी तरह पलट गया. हादसे में ट्रैक्टर चालक के साथ ही और एसडीएम के वाहन में मौजूद एसडीएम व ड्राइवर को चोटें आई हैं. घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. ट्रैक्टर चालक का नाम बसंता पिता अर्जुन सिंह 26 वर्ष निवासी पाली मौहार टोला थाना फुनगा बताया गया है.

ये खबरें भी पढ़ें...

एसडीएम के हाथ में चोट : एसडीएम को हाथ में चोट लगी है. घटना में दोनों वाहन भी क्षतिग्रस्त हुए हैं. हादसे की सूचना मिलते ही अस्पताल में पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी पहुंचे. सभी घायलों की हालत खतरे से बाहर है. पुलिस मामले की जांच में जुटी है. पुलिस यह जानने का प्रयास कर रही है कि ये हादसा कैसे हुआ और कौन इसके लिए जिम्मेदार है. पुलिस ने मौके पर मौजूद कुछ लोगों के बयान लिए हैं. वहीं, अस्पताल प्रशासन का कहना है कि तीनों घायलों की कोई गंभीर चोट नहीं है. हालांकि सभी अस्पताल में भर्ती हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.