मध्य प्रदेश

madhya pradesh

बालाघाट पहुंचे क्रिकेटर हरभजन सिंह, कहा- न्यूजीलैंड में भारत वन डे मैचों में बेहतर नहीं खेल पाया

By

Published : Feb 12, 2020, 11:48 PM IST

26 सालों से आयोजित देवधर क्रिकेट टूर्नामेंट का समापन बुधवार को हुआ. देवधर क्रिकेट का फाइनल मुकाबला बिलासपुर और ग्वालियर के बीच खेला गया, ग्वालियर ने 5 विकेट से ये मैच जीतकर देवधर ट्राफी में कब्जा किया. इस मैच को देखने के लिए भारतीय क्रिकेट टीम के महान क्रिकेटर हरभजन सिंह भी शामिल हुए.

indian-cricket-team-off-spinner-harbhajan-singh-reached-balaghat
हरभजन सिंह पहुंचे बालाघाट

बालाघाट। बुधवार का दिन बालाघाट जिले के वारासिवनी वासियों और क्रिकेट प्रेमियों के लिए ऐतिहासिक दिन था. इंडियन क्रिकेट टीम के ऑफ स्पिनर गेंदबाज हरभजन सिंह उर्फ भज्जी ने देवधर ट्रॉफी 2020 के कार्यक्रम में पहुंचे.

हरभजन सिंह पहुंचे बालाघाट

बता दें कि बालाघाट जिले के वारासिवनी में पिछले कई सालों से देवधर ट्रॉफी क्रिकेट मैच का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें मप्र के अलावा अन्य राज्यों की क्रिकेट टीमें हिस्सा लेकर खेल प्रदर्शन करती हैं.

इस बार आयोजक समिति ने कार्यक्रम के समापन और पुरस्कार वितरण के लिए ऑफ स्पिनर गेंदबाज हरभजन सिंह उर्फ भज्जी को आमंत्रित करके क्रिकेट प्रेमियों को आनंदित कर दिया.

बुधवार के फाइनल मैच में बिलासपुर और ग्वालियर की टीम के बीच भिड़ंत हुई, जिसमें बिलासपुर ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 10 विकेट खोकर 134 रन बनाए. जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी ग्वालियर ने 5 विकेट से यह मैच जीत कर देवधर ट्राफी में कब्जा किया.

समापन समारोह से पूर्व भज्जी वारासिवनी विधायक और प्रदेश के खनिज मंत्री प्रदीप जायसवाल के साथ खुली जीप में सवार हुए और जनता का अभिवादन स्वीकार किया.

पत्रकारों से चर्चा करते हुए भज्जी ने माना कि हाल ही में भारत न्युजीलैंड वन डे सीरीज की हार के लिए भारत की गेंदबाजी और बल्लेबाजी दोनों लचर रही. वैसे खेल में हार जीत तो होती रहती है .

ABOUT THE AUTHOR

...view details